उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @ 7PM

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सैन्य धाम का भूमि पूजन किया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीएम धामी के साथ भाजपा विधायक हरंबस कपूर के आवास पर पहुंचे. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 17 और 18 दिसंबर को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे. कालाढूंगी में कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत का कथित ऑडियो वायरल. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand-top-ten-news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @ 7PM

By

Published : Dec 15, 2021, 7:01 PM IST

  1. देहरादून में सैन्य धाम का शिलान्यास, राजनाथ बोले- सेना उस पार जाकर भी मुंहतोड़ जवाब देती है
    देहरादून के गुनियाल गांव पुरुकुल में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड के पांचवां धाम सैन्य धाम का शिलान्यास किया. इसके बाद राजनाथ सिंह ने 200 शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया. ये सैन्य धाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है.
  2. उत्तराखंड में पांचवें धाम की रखी गई नींव, बिपिन रावत के नाम पर प्रवेश द्वार, जानें सैन्य धाम की खासियत
    रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सैन्य धाम का भूमि पूजन किया है. सैन्य धाम के मुख्य प्रवेश द्वार का नाम दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत के नाम पर रखा गया है. इस धाम की कई अन्य विशेषताएं भी हैं.
  3. कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत का कथित ऑडियो वायरल, कार्यकर्ता पर कस रहे तंज
    कालाढूंगी में कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत का कथित ऑडियो वायरल हो रहा है. इसमें वे कार्यकर्ता से दूसरे प्रतिनिधि के साथ मेलजोल बढ़ाने पर नाराज होते दिखाई दे रहे हैं.
  4. मनीष सिसोदिया का उत्तराखंड दौरा कल से, चार दिन कुमाऊं में करेंगे सम्मेलन और जनसभा
    दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया कल से चार दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. अपने दौरे में मनीष सिसोदिया कुमाऊं में जनसंवाद और जनसभाएं करेंगे.
  5. उत्तराखंड में बुधवार को मिले 26 नए कोविड मरीज, 14 रिकवर, 142 एक्टिव केस
    उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना के 26 नए कोविड मरीज सामने आए हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है.
  6. उत्तराखंड क्रिकेट टीम के कोच पर मारपीट और गाली गलौज का आरोप, पुलिस को दी तहरीर
    उत्तराखंड क्रिकेट टीम में कोच और खिलाड़ी के बीच झगड़ा हुआ है. उत्तराखंड क्रिकेट टीम के कोच पर आरोप लगा है कि उन्होंने खिलाड़ी आर्य सेठी के साथ मारपीट की है. आर्य सेठी के पिता वीरेंद्र सेठी ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है.
  7. वन गुर्जरों के संरक्षण और विस्थापन पर HC में सुनवाई, कोर्ट ने सरकार को दिए निर्देश
    उत्तराखंड में वन गुर्जरों का संरक्षण और विस्थापन को लेकर बुधवार को उत्तराखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. वन गुर्जरों का संरक्षण और विस्थापन कैसे हो इसको लेकर हाईकोर्ट ने सरकार को दिशा निर्देश जारी किए.
  8. 16 दिसंबर को राहुल गांधी की देहरादून में रैली, पूर्व सैनिकों का करेंगे सम्मान
    2022 उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए राहुल गांधी 16 दिसंबर को देहरादून में रैली करने जा रहे हैं. वहीं, अपने देहरादून दौरे पर राहुल गांधी प्रियदर्शिनी शौर्य सम्मान के तहत पूर्व सैनिकों को सम्मानित करेंगे.
  9. 17 दिसंबर को उत्तराखंड पहुंचेंगे जेपी नड्डा, हरिद्वार से विजय संकल्प यात्रा का करेंगे शंखनाद
    बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 17 और 18 दिसंबर को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे. जेपी नड्डा हरिद्वार से विजय संकल्प यात्रा का शंखनाद करेंगे. संकल्प यात्रा गढ़वाल के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी. उधर, कुमाऊं की विजय संकल्प यात्रा को अनुराग ठाकुर हरी झंडी दिखाएंगे.
  10. चार्ज छोड़ने के लिए तैयार नहीं कालागढ़ रेंज के DFO, 20 दिन पहले देहरादून हो चुका है ट्रांसफर
    देहरादून तबादला होने के बाद भी कालागढ़ रेंज के डीएफओ किशन चंद्र ने प्रभार नहीं छोड़ा है. जबकि नए डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य चार्ज लेने के लिए चक्कर पर चक्कर लगा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details