उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

HC ने टेक होम राशन की टेंडर प्रक्रिया रोकी. उत्तराखंड में 31 अगस्त तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू. भू-कानून, बेराजगारी पर UKD का हल्ला बोल. फिर से शुरू हुई मनसा देवी रोपवे सेवा. काशीपुर के वकीलों ने SDM पर लगाया उत्पीड़न का आरोप. पाटा गांव में हो रहे भूस्खलन से डरे ग्रामीण. रुद्रपुर में B.Sc के छात्र ने रक्षाबंधन पर लगाई फांसी. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news uttarakhand
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

By

Published : Aug 23, 2021, 6:59 PM IST

  1. उत्तराखंड में 31 अगस्त तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, जारी रहेंगी ये पाबंदियां
    उत्तराखंड में फिर से एक हफ्ते के लिए कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है. प्रदेश में अब 31 अगस्त तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा. हालांकि नियमों में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है.
  2. मॉनसून सत्र: पहले दिन लाया गया शोक प्रस्ताव, दूसरे दिन हंगामे के आसार
    उत्तराखंड में विधानसभा के मॉनसून सत्र की शुरुआत हो गई है. 11 बजे से सत्र की कार्यवाही शुरू हुई. इसके साथ ही दिवगंत विधानसभा सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई.
  3. टेक होम राशन: HC से सरकार को बड़ा झटका, टेंडर प्रकिया पर लगाई रोक
    उत्तराखंड हाईकोर्ट से टेक होम राशन योजना की टेंडर प्रक्रिया में धामी सरकार को बड़ा झटका लगा है. उत्तराखंड हाईकोर्ट ने टेक होम राशन योजना की टेंडर प्रक्रिया पर रोक लगा दी है.
  4. भू-कानून, बेराजगारी पर UKD का हल्ला बोल, मॉनसून सत्र के पहले दिन विधानसभा कूच
    यूकेडी ने आज तमाम मुद्दों को लेकर विधानसभा कूच किया. केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी के नेतृत्व में यूकेडी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.
  5. प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्टों का सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप, किया सचिवालय कूच
    प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्टों ने भी आज अपनी मांगों को लेकर सचिवालय कूच किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री पर उनकी अनदेखी करने का आरोप लगाया.
  6. फिर से शुरू हुई मनसा देवी रोपवे सेवा, व्यापारियों में खुशी की लहर
    मनसा देवी रोपवे का संचालन 4 महीने बाद फिर से शुरू हो गया है. इसे लेकर यहां के व्यापारी काफी खुश हैं. वहीं, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है.
  7. काशीपुर के वकीलों का SDM पर उत्पीड़न का आरोप, विरोध में प्रदर्शन
    काशीपुर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने एसडीएम आकांक्षा वर्मा पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. उन्होंने काशीपुर से आकांक्षा वर्मा के तबादले की मांग की है.
  8. पाटा गांव में हो रहे भूस्खलन से डरे ग्रामीण, कई घरों पर मंडराया खतरा
    बच्छणस्यूं क्षेत्र का विकास ग्रामीण के लिए मुसीबत बनाता जा रहा है. स्यूणी-टैठी-पाटा मोटरमार्ग के निर्माण के चलते पाटा ग्राम पंचायत में भूस्खलन की समस्या बढ़ गई है.
  9. रुद्रपुर में B.Sc के छात्र ने रक्षाबंधन पर लगाई फांसी, बरेली का है परिवार
    ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र में एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. रक्षाबंधन के दिन छात्र की आत्महत्या से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई.
  10. 14 साल के बेटे की मौत बर्दाश्त नहीं कर पाया पिता, एक दिन में घर में उठे दो शव
    हरिद्वार के काशीपुरा इलाके में दुखद घटना हुई है. यहां एक 14 साल के लड़के की मौत हो गई थी. लड़के की मौत के चंद घंटे बाद पिता ने फांसी लगाकर जान दे दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details