उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - देहरादून हिंदी समाचार

TSR ने अरविंद केजरीवाल को बताया 'अर्बन नक्सल'. चुनावी मौसम में सोशल मीडिया पर बढ़ी राजनीतिक दलों की जंग. अफगानिस्तान में तख्तापलट से भारत के ड्राई फ्रूट्स शौकीनों को धक्का. पेयजल मंत्री ने दून के वाटर ATM का किया औचक निरीक्षण. सद्भावना दिवस पर आपस में भिड़े कांग्रेसी. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news uttarakhand
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

By

Published : Aug 20, 2021, 6:59 PM IST

  1. नड्डा के उत्तराखंड दौरे का पहला दिन: तीन बैठकों में कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र, चौथी जारी
    बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उत्तराखंड दौरे का आज पहला दिन है. इस समय हरिद्वार में नड्डा दिन की तीन बैठक ले चुके हैं. चौथी बैठक जारी है. अभी खत्म हुई बैठक में उत्तराखंड के मंत्री, राज्य के सांसद और विधायक शामिल थे.
  2. TSR ने अरविंद केजरीवाल को बताया 'अर्बन नक्सल', गिरगिट भी कहा
    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सभी पार्टियों के राष्ट्रीय नेता उत्तराखंड में आकर जनता को लुभाने में लगे हुए हैं. सभी नेता एक-दूसरे पर तंज कसने में भी पीछे नहीं हट रहे हैं.
  3. चुनावी मौसम में सोशल मीडिया पर बढ़ी राजनीतिक दलों की जंग, AAP के आगे BJP फेल
    उत्तराखंड में 2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी मुद्दों के साथ एक बार फिर राजनीतिक दलों की चहलकदमी तेज हो गई है.
  4. अफगानिस्तान में तख्तापलट से भारत के ड्राई फ्रूट्स शौकीनों को धक्का, जानें कारण
    अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद व्यापारियों के कारोबार में काफी असर देखने को मिल रहा है. वहां से निर्यात होने वाले ड्राई फ्रूट्स की सप्लाई बंद होने से भारत में ड्राई फ्रूट्स के बाजार भाव में पिछले 48 घंटे में 20 से 30 फीसदी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है.
  5. पेयजल मंत्री ने दून के वाटर ATM का किया औचक निरीक्षण
    बिशन सिंह चुफाल ने आज देहरादून में लगे वाटर एटीएम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने इससे लोगों को मिल रही राहत से संबंधित जानकारी भी अधिकारियों से ली.
  6. बदरीनाथ धाम के तीर्थपुरोहितों ने पकड़ी अनशन की राह, दर्शन करने वालों को पुलिस ने रोका
    चारधाम यात्रा के संचालन पर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. हाईकोर्ट में चारधाम यात्रा को लेकर 18 अगस्त को सुनवाई होनी थी, लेकिन सुनवाई टल गई है.
  7. राजीव गांधी होते तो भारत विकसित देशों में शामिल होता- हरीश रावत
    पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनको याद किया. इस अवसर पर उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें पूर्व सीएम हरीश रावत समेत पार्टी के कई बड़े नेता शामिल रहे.
  8. VIDEO: ये कैसी सद्भावना? आपस में भिड़े कांग्रेसी, इस बात पर हुई तू-तू मैं-मैं
    पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती को देश सद्भावना दिवस के रूप में मना रहा है. कांग्रेसियों ने खुद सद्भावना दिवस का मखौल उड़ा दिया.
  9. बारिश से आफतः मलबा आने से ऋषिकेश-बदरीनाथ NH बार-बार हो रहा बंद, अलकनंदा का जलस्तर बढ़ा
    रुद्रप्रयाग में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर सफर करना जोखिम भरा हो गया है. बारिश के कारण ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर सिरोबगड़ के पास बोल्डर और मलबा गिरने से बार-बार बंद हो रहा है.
  10. थराली में महिलाओं के झगड़े का वीडियो वायरल, मामूली बात पर हो गई दे दनादन
    नारायणबगड़ क्षेत्र में मामूली कहासुनी से बाद दो महिलाओं के बीच मारपीट हो गई. एक महिला ने दूसरी महिला के सिर पर वार कर घायल कर दिया. घायल महिला का नाम कमला देवी बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details