उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - 10 बड़ी खबरें@7PM

जल प्रलय रेस्क्यू LIVE: युद्ध स्तर पर जुटी आईटीबीपी-SDRF. लापता लोगों के परिजनों ने ADM का किया घेराव. आप ने राज्य सरकार पर लगाया आपदा पीड़ितों की सुध ना लेने का आरोप. सांसद अजय भट्ट ने नानकमत्ता गुरुद्वारा क्षेत्र को विकसित करने की उठाई मांग. विधायक हरभजन सिंह चीमा ने की किसानों का बकाया भुगतान करने की मांग. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

By

Published : Feb 13, 2021, 6:58 PM IST

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

  1. जल प्रलय रेस्क्यू LIVE: युद्ध स्तर पर जुटी आईटीबीपी-SDRF, लापता लोगों के परिजनों ने ADM का किया घेराव
    तपोवन जल विद्युत परियोजना की बैराज साइट पर शनिवार को लापता लोगों के परिजनों ने चमोली के अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार चन्याल का घेराव किया. परिजनों ने कहा कि सैलाब के दौरान कई लोग बैराज साइट पर काम कर रहे थे.
  2. आप ने राज्य सरकार पर लगाया आपदा पीड़ितों की सुध ना लेने का आरोप
    आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चमोली आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर आपदा पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. साथ ही राज्य सरकार पर आपदा पीड़ितों की सुध ना लेने का आरोप लगाया.
  3. सांसद अजय भट्ट ने नानकमत्ता गुरुद्वारा क्षेत्र को विकसित करने की उठाई मांग
    नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने नानकमत्ता गुरुद्वारे का मुद्दा सदन में उठाया. भट्ट ने इस पवित्र स्थल को विकसित करने की मांग उठाई.
  4. सांसद तीरथ सिंह रावत की जावड़ेकर से मुलाकात, भारतीय वन्यजीव संस्थान का नाम 'अटल' करने की मांग
    सांसद तीरथ सिंह रावत ने केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से दिल्ली में मुलाकात की. रावत ने भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से "अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ वाइल्डलाइफ मैनेजमेंट" रखने का प्रस्ताव दिया है.
  5. महाकुंभ 2021ः सरकार की SOP के खिलाफ व्यापारी वर्ग, मानव श्रृंखला बनाकर किया अनोखा प्रदर्शन
    लघु व्यापार एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने मानव श्रृखंला बनाकर सरकार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया. एसोसिएशन ने मांग की कि यूपी सरकार की तर्ज पर धार्मिक स्थलों पर तीर्थ यात्रियों को कोरोना की पाबंदी से मुक्त किया जाए.
  6. काशीपुर: चीमा ने की किसानों का बकाया भुगतान करने की मांग
    काशीपुर के बीजेपी विधायक हरभजन सिंह चीमा ने राज्य सरकार के खिलाफ पीसी की है. उन्होंने काशीपुर में तीन बड़ी समस्याओं को लेकर कहा है कि सरकार के खिलाफ मोर्चो खोल दिया है.
  7. पर्यटकों का पसंदीदा स्पॉट बना राजपुर झड़ी पानी ट्रैकिंग रूट
    इन दिनों राजपुर से झड़ी पानी तक ट्रैकिंग मार्ग पर सैकड़ों पर्यटक और स्थानीय लोग आ रहे हैं. लोग यहां आकर प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले रहे हैं.
  8. प्रदेश की 8000 से ज्यादा टैक्सियों में लगे पैनिक बटन
    उत्तराखंड में 8000 से ज्यादा कॉमर्शियल टैक्सियों में पैनिक बटन लगाए गए हैं. इस पैनिक बटन का उपयोग यात्री और चालक आपातकालीन स्थित में कर सकते हैं. जिससे समय रहते उनके पास पुलिस और परिवहन टीम पहुंच जाएगी.
  9. रिंकू शर्मा हत्याकांड पर साध्वी प्राची ने जताया दुख, कहा-हिंदुस्तान में राम नाम लेना भी नहीं है सुरक्षित
    रिंकू शर्मा हत्याकांड पर साध्वी प्राची ने बयान दिया है. उन्होंने कहा रिंकू एक असली राम भक्त था. जिसने राम के लिए अपनी जान तक कुर्बान कर दी.
  10. डोईवाला: मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के तहत ग्राम स्तरीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम
    डोईवाला में कृषि विभाग द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें किसानों को मिट्टी की जांच संबंधी जानकारी के अलावा फसलों में लगने वाले रोगों की जानकारी भी दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details