उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - उत्तराखंड की खबर

प्रदेश में अभी 5625 एक्टिव केस हैं. वहीं, नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 89,645 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर 7 लोगों की मौत हुई है. एसटीएफ एसपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस लंबे समय से केडी की तलाश कर रही थी. उन्होंने बताया उत्तराखंड एसटीएफ चांदपुर पुलिस के साथ मिलकर मौके और आसपास के क्षेत्रों में कॉम्बिंग में जुटी हुई है.

top ten
top ten

By

Published : Dec 27, 2020, 6:59 PM IST

1-उत्तराखंड: रविवार को मिले 427 नए केस, सात मरीजों की मौत

प्रदेश में अभी 5625 एक्टिव केस हैं. वहीं, नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 89,645 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर 7 लोगों की मौत हुई है.

2-मुठभेड़ के बाद शातिर अपराधी केडी फरार, तलाश के लिए कॉम्बिंग जारी

एसटीएफ एसपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस लंबे समय से केडी की तलाश कर रही थी. उन्होंने बताया उत्तराखंड एसटीएफ चांदपुर पुलिस के साथ मिलकर मौके और आसपास के क्षेत्रों में कॉम्बिंग में जुटी हुई है.

3-हरिद्वार कुंभ की फरवरी अंत तक जारी होगी अधिसूचना, जानिए कितने दिन का होगा महाकुंभ

धर्मनगरी हरिद्वार में महाकुंभ की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है. राज्य सरकार कुंभ मेले को दिव्य और भव्य बनाने के लिए कवायद में जुटी हुई है.

4-यमुनोत्री धाम में अर्द्धनग्न होकर बर्फ में साधना कर रहा साधु, वीडियो वायरल

यमुनोत्री धाम में -2 डिग्री तापमान में अर्द्धनग्न होकर एक साधु भगवान की साधना कर रहा है. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

5-पौड़ी: दिव्यांग भाइयों का नहीं बन पा रहा आधार कार्ड, DM ने लिया संज्ञान

पाबौ ब्लॉक के बरशिला गांव के दो दिव्यांग हिमांशु और यसवंत का आधार कार्ड नहीं बन पा रहा था. परिजनों ने दोनों दिव्यांगों का आधार कार्ड बनवाने के लिए जिला प्रशासन से गुहार लगाई है.

6-काशीपुर: दहेज उत्पीड़न के अलग-अलग मामलों में 16 के खिलाफ केस दर्ज, जांच शुरू

काशीपुर पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के अलग-अलग मामलों में 16 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर किया है. केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामलों की जांच शुरू कर दी है.

7-भाजपा सेवा सप्ताह के रूप में मना रही अटल बिहारी की जयंती, कोरोना से बचाव का दिया संदेश

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है, जिसके चलते भाजपा कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली का आयोजन किया. जिसमें कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया है. इस रैली का मुख्य उद्देश्य है आम जनता को कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए जागरूक करना है.

8-प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने के लिए कोविड-19 टेस्ट जरूरी, बड़ी संख्या में अस्पताल में पहुंच रहे युवा

उत्तराखंड में प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने से पहले कॉलेजों ने परीक्षार्थियों को आरटी पीसीआर टेस्ट अनिवार्य किया है. इसी के चलते कोरोना टेस्ट के कराने के लिए भारी संख्या में छात्र दून मेडिकल कॉलेज पहुंच रहे हैं.

9-देहरादून: राजकीय प्रारंभिक शिक्षक ऋण और बचत सहकारी समिति की 67वीं बैठक

देहरादून में राजकीय प्रारंभिक शिक्षक ऋण और बचत सहकारी समिति बैठक की गई. बैठक में समिति से जुड़े शिक्षकों के पक्ष में कई अहम फैसले लिए गए.

10-हल्द्वानी में 188 लाख नगदी के साथ 7 जुआरी गिरफ्तार

मुखानी थाना पुलिस ने जुआ खेलते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने 188 लाख नगदी बरामद किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्जकर आगे की कार्रवाई करने का काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details