उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की शाम 5 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए - uttarakhand top 10 news

CM धामी ने 9 नगर निकायों को दिए अटल निर्मल अवॉर्ड, 'दून कैंट स्वच्छता चौपाल' का लोगो लॉन्च. देहरादून-कालसी रेल लाइन के लिए टिहरी सांसद ने मांगा बजट, FTCRC का मुद्दा भी लोकसभा में उठा. गढ़वाल सांसद तीरथ ने लोकसभा में पूछा केवी में कर्मचारियों की पोस्टिंग पर सवाल. पढ़िए शाम 5 बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news at 5pm
uttarakhand top ten news at 5pm

By

Published : Dec 19, 2022, 5:00 PM IST

1- CM धामी ने 9 नगर निकायों को दिए अटल निर्मल अवॉर्ड, 'दून कैंट स्वच्छता चौपाल' का लोगो लॉन्च

मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 9 नगर निकायों अटल निर्मल अवॉर्ड दिए हैं. देहरादून नगर निगम, मुनिकीरेती और नन्दप्रयाग नगर पंचायत को प्रथम पुरस्कार मिला है.

2- देहरादून-कालसी रेल लाइन के लिए टिहरी सांसद ने मांगा बजट, FTCRC का मुद्दा भी लोकसभा में उठा

टिहरी गढ़वाल सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने आज सोमवार को सदन पटल पर देहरादून से कालसी तक रेल लाइन बिछाने के लिए रेल मंत्री से बजट स्वीकृति की मांग की है. तो वहीं, गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने पूरे देश की बच्चों की सुरक्षा के लिए फास्ट ट्रैक चाइल्ड रेस्क्यू सेल (FTCRC) के गठन करने की मांग की है.

3- गढ़वाल सांसद तीरथ ने लोकसभा में पूछा केवी में कर्मचारियों की पोस्टिंग पर सवाल

गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने आज लोकसभा में केंद्रीय विद्यालय के कर्मचारियों की पोस्टिंग पर सवाल उठाया. तीरथ सिंह रावत ने मंत्री से सवाल पूछा कि कब तक स्थायी प्रधानाचार्य सभी विद्यालयों में आ जाएंगे और शिक्षक नियुक्त हो जाएंगे. उनके सवाल पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री (Union Minister of State for Education ) अन्नपूर्णा देवी ने जवाब दिया.

4- भ्रष्टाचार के आरोपी आईएफएस किशन चंद को तगड़ा झटका, हाईकोर्ट का अग्रिम जमानत देने से इनकार

विवादित आईएफएस अधिकारी किशन चंद को हाईकोर्ट से तगड़ा झटका लगा है. नैनीताल हाईकोर्ट ने कॉर्बेट नेशनल पार्क के तत्कालीन उप वन संरक्षक किशन चंद की अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र पर सुनवाई की. फिलहाल कोर्ट ने उन्हें कोई राहत नहीं देते हुए अगली सुनवाई हेतु 3 जनवरी की तिथि नियत की है.

5- कांवड़ मेले में सेना के जवान की हत्या करने वाला आरोपी पानीपत से गिरफ्तार, महाठग हरप्रीत भी पकड़ा गया

हरिद्वार कांवड़ मेले के दौरान जाट रेजीमेंट के जवान की लाठी डंडों से पीटकर हत्या करने का आरोपी सुमित गिरफ्तार कर लिया गया है. सुमित को एसटीएफ ने पानीपत से गिरफ्तार किया है. सुमित पर पुलिस ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. वहीं एसटीएफ ने एक महाठग को भी पकड़ा है. महाठग हरप्रीत सिंह उर्फ मंगा पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित था.

6- दहेज हत्या मामले में 55 हजार के इनामी तीन आरोपी गिरफ्तार, चार महीन से पुलिस को दे रहे थे चकमा

दहेज हत्या के मामले में पिछले चार महीने से फरार चल रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपी पुलिस से बचने के लिए लगातार ठिकाना बदल रहे थे. आरोपियों के माता-पिता और एक भाई को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

7- वाह रे विभाग! तीन साल में भी नहीं बना 90 मीटर लंबा सुखरो पुल

पौड़ी जिले के कोटद्वार में पीजी कॉलेज से मवाकोट कलालघाटी भाबर को जोड़ने वाले पुल का निर्माण कार्य कछुआ गति से चल रहा है. 90 मीटर लंबे इस पुल का निर्माण कार्य पिछले तीन सालों से चल रह है, जो अभी तक पूरा नहीं हो सका है.

8- ऊर्जा प्रदेश में सर्दी में छूटेंगे पसीने, साल में चौथी बार बिजली के रेट बढ़ाने जा रहा यूपीसीएल

उत्तराखंड को ऊर्जा प्रदेश कहा जाता है. लेकिन ये नाम अब मजाक लगने लगा है. दरअसल यूपीसीएल इस साल चौथी बार बिजली के दाम बढ़ाने जा रहा है. यूपीसीएल का कहना है कि वो उत्तराखंड में उत्पादित बिजली से आपूर्ति पूरी नहीं कर पा रहे हैं. बाहर से बिजली खरीदने के कारण विभाग का खर्चा बढ़ रहा है.

9- छात्रसंघ चुनाव: हल्द्वानी के एमबीपीजी और महिला डिग्री कॉलेज में NSUI ने प्रत्याशी घोषित किए

उत्तराखंड के कॉलेजों में इन दिनों छात्रसंघ चुनाव की सरगर्मियां देखने को मिल रही है. हर तरफ छात्रसंघ चुनाव का शोर है. वहीं आज 19 दिसंबर को हल्द्वानी के एमबी पीजी और महिला डिग्री कॉलेज में NSUI ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. प्रत्याशियों की घोषणा हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने की.

10- स्वतंत्रता सेनानी साधु सिंह का 104 साल की उम्र में निधन, हरिद्वार में हुआ अंतिम संस्कार

उत्तराखंड के जाने माने स्वतंत्रता सेनानी साधु सिंह बिष्ट का 104 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने देश की आजादी के लिए नेता जी के साथ मिलकर लंबे समय तक संघर्ष किया. लंबे समय साधु सिंह बिष्ट जेल भी रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भी अपने कार्यकाल में स्वतंत्रता सेनानी साधु सिंह बिष्ट को सम्मानित किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details