उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की शाम 5 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए - उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

CM धामी बोले मुस्लिम समुदाय शिक्षा और विकास की मुख्यधारा में शामिल क्यों नहीं है. 26 जनवरी से कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान, पार्टी मुख्यालय में हुई अहम बैठक. भूमि पूजन के साथ केदारनाथ हाईवे पर जागतोली में सुरंग निर्माण शुरू, 156 करोड़ आएगी लागत. 1.30 लाख अभ्यर्थियों ने दी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा, 413 केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 18, 2022, 5:01 PM IST

1- CM धामी बोले- मुस्लिम समुदाय शिक्षा और विकास की मुख्यधारा में शामिल क्यों नहीं है?

विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि देश में आजादी के बाद लंबे समय तक एक पार्टी का शासन रही. ऐसे में यह विचारणीय प्रश्न है कि मुस्लिम समुदाय शिक्षा और विकास की मुख्यधारा में शामिल क्यों नहीं है?

2- 26 जनवरी से कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान, पार्टी मुख्यालय में हुई अहम बैठक

कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा के बाद देशभर में 26 जनवरी से हाथ से हाथ अभियान शुरू करने जा रही है. जिसको लेकर देहरादून पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस नेताओं की अहम बैठक चल रही है. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा सहित पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री शामिल हुए.

3- भूमि पूजन के साथ केदारनाथ हाईवे पर जागतोली में सुरंग निर्माण शुरू, 156 करोड़ आएगी लागत

रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने रविवार को केदारनाथ हाईवे की तरफ जागतोली से भूमि पूजन कर निर्माण कार्य शुरू करा दिया. 156 करोड़ की लागत इस प्रोजेक्ट का निर्माण होगा. करीब ढाई साल में प्रोजेक्ट का निर्माण पूरा किया जाएगा.

4- 1.30 लाख अभ्यर्थियों ने दी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा, 413 केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

उत्तराखंड में आज रविवार को 1521 पदों के लिए पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित की गई. परीक्षा के लिए प्रदेश में 413 केंद्र बनाए गए थे. सभी परीक्षा केंद्रों में सख्ती से सत्यापन के साथ CCTV की निगरानी सहित पुलिस सुरक्षा तंत्र की कड़ी व्यवस्था की गई थी. यह परीक्षा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग पुलिस आरक्षी, पीएसी, आईआरबी और अग्निशमन (पुरुष- महिला) परीक्षा 2021 आयोजित की गई.

5- एक और चिनूक मिलने से केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य में आई तेजी, मौसम भी दे रहा पूरा साथ

दो चिनूक हेलीकॉप्टर मिलने के बाद केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य में तेजी आई है. इसके साथ ही मौसम का भी पूरा साथ मिल रहा है. हालांकि, सुबह व शाम को तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. लेकिन दिन में तेज धूप से निर्माण कार्य में जुटे मजदूरों को काफी मदद मिल रही है.

6- उत्तराखंड कांग्रेस का अध्यक्ष कौन? करण माहरा या हरेंद्र सिंह लाड़ी? देखें कांग्रेस का बैनर

देहरादून स्थित राजीव गांधी भवन में टंगा एक बैनर चर्चा का विषय बना हुआ है. बैनर में कांग्रेस नेता हरेंद्र सिंह लाडी को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बताया गया है, जबकि हरेंद्र सिंह को किसान कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. इस बैनर के माध्यम से उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की गई हैं.

8- महिला के प्रेमी ने कर दी बेटे की हत्या, लाश से भरे सूटकेस को सिर पर ढोया, फिर गंगनहर में फेंका

रुड़की में महिला ने अपने बड़े बेटे पर छोटे बेटे की हत्या करने की शिकायत पुलिस से की. महिला ने पुलिस को बताया कि उसका बड़ा बेटा सूटकेस के साथ जाता सीसीटीवी में देखा गया है. पुलिस ने जब महिला से सख्ती से पूछताछ की तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया. जिसे सुनकर पुलिस भी दंग रह गई.

9- उत्तराखंड STF ने दिल्ली से दबोचा 15 हजार का इनामी बदमाश, कुंडली खंगाल रही पुलिस

उत्तराखंड एसटीएफ ने 15 हजार के इनामी बदमाश को दिल्ली से दबोचा है. बदमाश पर 2022 में जसपुर में युवक के साथ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया था. पकड़े गए इनामी अपराधी के खिलाफ पहले भी आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

10- मसूरी में दुकानों के ध्वस्तीकरण का लोगों ने किया विरोध,पालिका अध्यक्ष बोले- दिया गया था नोटिस

मसूरी नगर पालिका ने मौसोनिक लॉज बस स्टैंड के पास बनी दुकानों को ध्वस्त (Shops demolished near Masonic Lodge bus stand) करने की कार्रवाई की है. लोगों का कहना है कि पालिका प्रशासन ने उन्हें किसी तरह का नोटिस नहीं दिया. जबकि पालिका अध्यक्ष का कहना है कि लोगों को नोटिस दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details