उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की शाम 5 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए - Discussion on hydroelectric project

PM मोदी से मिले सीएम धामी, जलविद्युत प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा. अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपी पुलकित और सौरभ ने नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए दी सहमति. UKPCB ने 1700 से ज्यादा औद्योगिक इकाइयों की रद्द की NOC. HC ने प्रवक्ताओं से रिकवरी करने के आदेश पर लगाई रोक, सरकार से 4 हफ्ते में मांगा जवाब. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 13, 2022, 5:01 PM IST

1- PM मोदी से मिले सीएम धामी, जलविद्युत प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा, ओवैसी को लेकर कही ये बात

दिल्ली में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. इस मुलाकात में सीएम धामी ने प्रधानमंत्री से उत्तराखंड की 44 जलविद्युत परियोजनाओं को फिर से शुरू करने के संबंध में चर्चा की. असदुद्दीन ओवैसी को लेकर सीएम धामी ने कहा कि कुछ लोगों का काम ही सवाल उठाना है. ऐसे लोगों पर वो टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं.

2- 'आइने का आधा हिस्सा देखने वाले एक्सपर्ट से कांग्रेस को खतरा', हरदा ने पार्टी नेताओं को घेरा

पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपने ही पार्टी नेताओं पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा अफसोस की बात है कि हमारे ही नेता मेरे ट्वीट को आधा देखेंगे और आधा ही पढ़ेंगे. मैंने एक ट्वीट में जी20 की बात की है. वह राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि है, लेकिन साथ ही पूरी सरकार को आईना भी दिखाया है. यह जो आईने का आधा हिस्सा देखने वाले एक्सपर्ट हैं, वह कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी समस्या हैं.

3- यूट्यूबर सौरभ जोशी का बड़बोला बयान- मेरी वजह से उत्तराखंड को जान रहे लोग, छिड़ी अनसब्सक्राइब की मुहिम

इन दिनों उत्तराखंड के लोगों में एक और यूट्यूबर के खिलाफ आक्रोशित है. इस बार यूट्यूबर सौरव जोशी लोगों के निशाने पर हैं. दरअसल, सौरव जोशी ने कहा है कि उनके वीडियो के कारण उत्तराखंड और हल्द्वानी को देश दुनिया में पहचान मिल रही है.

4- अंकिता भंडारी हत्याकांड: आरोपी पुलकित और सौरभ ने नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए दी सहमति

उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड (Ankita Bhandari murder case) की जांच SIT कर रही है. वहीं अंकिता भंडारी की हत्या के आरोपी अंकित ने नार्को टेस्ट (Narco test of accused in Ankita murder case) के लिए कोर्ट से 10 दिन का समय मांगा है. हत्याकांड के मामले में शामिल दो अन्य आरोपियों ने पहले ही नार्को टेस्ट के लिए सहमति दे दी है.

5- UKPCB ने 1700 से ज्यादा औद्योगिक इकाइयों की रद्द की NOC, 5 लाख नौकरियों पर खतरा

उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 1700 से अधिक औद्योगिक इकाइयों की एनओसी रद्द का नोटिस जारी कर दिया है. उधर इस कार्रवाई पर इंडस्ट्री एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि ऐसे में राज्य की सैकड़ों औद्योगिक इकाइयों पर ताला लगने की नौबत आ गई है.

6- हरिद्वार: निर्माणाधीन मकान में मिला नरकंकाल, मचा हड़कंप

हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में एक नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. मौके पर एफएसएल और डीएनए सैंपल लेने के लिए टीम को बुलाया गया. पुलिस ने बताया शव 2 से 3 महीने पुराना है और पूरी तरह सड़ चुका है. इसलिए शव की पहचान नहीं हो पाया है.

7- आखिर क्यों खस्ताहाल है उत्तराखंड की स्वास्थ्य सुविधा? ये तस्वीर बयां कर रही हकीकत

टिहरी की देवप्रयाग विधानसभा के कीर्तिनगर ब्लॉक ग्रामसभा टोला राढागाड़ में मछला देवी सीढ़ियों से गिरकर जख्मी हो गईं थीं. घायल महिला की स्थिति ज्यादा खराब होने पर आधी रात को ही गांव वालों ने 5 किमी पैदल चलकर पगडंडी के सहारे सड़क मार्ग तक पहुंचाया. उसके बाद वाहन से महिला को श्रीकोट स्थित बेस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. लेकिन तब तक महिला की स्थिति और भी ज्यादा खराब हो गई और डॉक्टरों ने उन्हें एम्स ऋषिकेश कर दिया.

8- HC ने प्रवक्ताओं से रिकवरी करने के आदेश पर लगाई रोक, सरकार से 4 हफ्ते में मांगा जवाब

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने प्रवक्ताओं से रिकवरी करने के आदेश पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने सरकार से मामले पर 4 हफ्ते के अंदर जवाब मांगा है. वहीं, हाईकोर्ट ने गरुड़ बागेश्वर के नौघर ग्राम पंचायत में विकास के नाम पर किए गए अनियमितताओं के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. कोर्ट ने सचिव शहरी विकास से 14 मार्च तक अपना व्यक्तिगत शपथपत्र पेश करने को कहा है.

9- उत्तराखंड में 7 हजार लोगों की मिसिंग 'मिस्ट्री'! 900 से ज्यादा बच्चों का कोई सुराग नहीं

उत्तराखंड में 7 हजार से ज्यादा लोगों की रहस्यमयी गुमशुदगी मिस्ट्री बन गई है. आंकड़ें बताते हैं कि देवभूमि में किडनैपिंग और मानव तस्करी के आंकड़ें पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश से 2 गुना है. एनसीआरबी के आंकड़ें बताते हैं कि उत्तराखंड में 22 सालों में 7072 लोग गुमशुदा हुए हैं.

10- रुद्रप्रयाग पुलिस ने पकड़ा 7 लाख से ज्यादा का अवैध शराब, वाहन चालक गिरफ्तार

रुद्रप्रयाग पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान रुद्रप्रयाग-पौड़ी जनपद की सीमा खांखड़ा से एक वाहन में 96 पेटी अवैध शराब जब्त किया. इसके साथ ही पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार किया. शराब की कीमत 7 लाख 75 हजार रुपए बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details