उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शाम 5 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - Supplementary budget presented

उत्तराखंड विधानसभा सत्र में 4867 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट हुआ पेश, महिला आरक्षण बिल पर भी लगी मुहर. कांग्रेसी विधायकों के धरने के साथ सत्र की शुरुआत, कानून व्यवस्था को बनाया मुद्दा. उत्तराखंड में चक्का जाम, विक्रम-ऑटो-बस-ट्रकों के थमे पहिए. हल्द्वानी में विज्ञान महोत्सव का आयोजन, रजत ने बनाया किसानों के लिए अनोखा हल. उत्तराखंड में भारत-अमेरिकी सेना का संयुक्त युद्ध अभ्यास, हेली बॉर्न ऑपरेशन को दिया जाएगा अंजाम. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 29, 2022, 5:00 PM IST

1- उत्तराखंड विधानसभा सत्र: 4867 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट हुआ पेश, महिला आरक्षण बिल पर भी लगी मुहर

उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है. लंच के बाद विधानसभा में 4867 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया गया. साथ ही सरकार की तरफ से महिला आरक्षण बिल सदन के पटल पर रखा गया.

2- कांग्रेसी विधायकों के धरने के साथ सत्र की शुरुआत, कानून व्यवस्था को बनाया मुद्दा

सत्र शुरू होने से पहले ही कानून व्यवस्था को लेकर विधायक तिलकराज बेहड़, भुवन कापड़ी, राजेंद्र भंडारी, मदन सिंह बिष्ट विधानसभा में धरने पर बैठ गए हैं. ये सभी कांग्रेसी विधायकों ने विधानसभा की सीढ़ियों में बैठकर अपना विरोध जताया.

3- उत्तराखंड में चक्का जाम: विक्रम-ऑटो-बस-ट्रकों के थमे पहिए, यात्री बेहद परेशान

ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन के विरोध में आज उत्तराखंड में परिवहन यूनियनों का चक्का जाम है. चक्का जाम का खास असर देखा जा रहा है. वहीं चक्का जाम से लोगों की परेशानियां बढ़ गई है. वहीं, परिवहन विभाग ने ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन पर सफाई पेश की है.

4- हल्द्वानी: सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का 5वां दिन, समर्थन में पार्षद ने निकाली मेयर की शव यात्रा

नगर निगम हल्द्वानी में सफाई व्यवस्था ठप हो चुकी है. सफाई कर्मचारियों की हड़ताल को अब पार्षदों का भी समर्थन मिलने लगा है. मंगलवार 29 नवंबर को पार्षद रोहित ने मेयर की शव यात्रा निकाली और साफ किया है कि जबतक सफाई कर्मचारियों मांग पूरी नहीं होगी, उनका आंदोलन जारी रहेगा.

5- हल्द्वानी में विज्ञान महोत्सव का आयोजन, रजत ने बनाया किसानों के लिए अनोखा हल

हल्द्वानी में राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश भर से सैंकड़ों स्कूली छात्रों ने भाग लिया. इस दौरान अपने अविष्कारों के सात बाल वैज्ञानिक इस विज्ञान महोत्सव पहुंचे. इनमें पौड़ी गढ़वाल जिले से आए रजत कोहली के द्वारा बनाया गया हल आकर्षण का केंद्र रहा. ये हल एक साथ 6 काम करता है, साथ ही इस हल को चलाने के लिए केवल एक बैल की जरुरत पड़ती है.

6- IFS अधिकारियों पर कार्रवाई से क्यों बच रही सरकार? जांच पर मौन

उत्तराखंड में राज्य सरकार विभिन्न मामलों पर कार्रवाई का दावा करती रही है, लेकिन बड़े अफसरों पर बड़ी कार्रवाही को लेकर सरकार सवालों के घेरे में भी है. ताजा मामला तीन आईएफ़एस अधिकारियों की कार्रवाई से जुड़ी फाइलें सीएम दरबार मे लटकने का है. खास बात यह है कि अब इन्हीं फाइलों पर कांग्रेस ने भी सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया हैं.

7- उत्तराखंड में भारत-अमेरिकी सेना का संयुक्त युद्ध अभ्यास, हेली बॉर्न ऑपरेशन को दिया जाएगा अंजाम

उत्तराखंड के औली में भारत और अमेरिका की सेनाओं के बीच मिलिट्री एक्सरसाइज युद्धाभ्यास-2022 जारी है. यह युद्धाभ्‍यास हर साल होता है. इस बार ये उत्तराखंड के औली में हो रहा है.

8- डोईवाला डकैती: एक लाख का इनामी डकैत बावला गिरफ्तार, अभी भी तीन आरोपी फरार

देहरादून पुलिस ने एक लाख के इनामी डकैत बावला को गिरफ्तार कर लिया है. डकैत बावला ने अपने साथियों के साथ मिलकर बीती 15 अक्टूबर को डोईवाला (Doiwala robbery case) में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (cabinet minister premchand agarwal) के भाई के घर में डकैती डाली थी. तभी से पुलिस को उसकी तलाश कर रही थी. लेकिन वो हाथ नहीं आ रहा था.

9- हरिद्वार में जब हाईवे आ धमके गजराज, लोगों की थमी रही सांसें

हरिद्वार में राजाजी नेशनल पार्क से लगे इलाकों में आए दिन हाथियों की धमक से लोग परेशान रहते हैं. सबसे ज्यादा समस्या उस समय होती है, जब हाथी हाईवे पर निकल आते हैं. ऐसे समय में लोगों की सांसें थमी रहती हैं. हरिद्वार में नजीबाबाद नेशनल हाईवे पर हाथी आ गया था.

10- अच्छी पहलः हरिद्वार के इस मदरसे में संस्कृत और हिंदी की भी दी जा रही तालीम

हरिद्वार के दारुल उलूम रशीदिया ईदगाह मदरसा में संस्कृत और हिंदी भी पढ़ाई जा रही है. मदरसे में सरकार द्वारा दी गई एनसीईआरटी किताब की मदद से संस्कृत भाषा का प्रयोग किया जा रहा है. ताकि बच्चे उर्दू के अलावा संस्कृत भाषा का प्रयोग भविष्य में आजीविका के लिए कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details