उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शाम 5 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

बर्खास्त होंगे उत्तराखंड विधानसभा सचिवालय के 228 कर्मी, हाईकोर्ट ने फैसला सही ठहराया. ऋषिकेश-देहरादून में आयकर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी. मसूरी चिंतन शिविर के तीसरे दिन विभागों ने दिया प्रजेंटेशन. रुद्रपुर में कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट से होगा कूड़े का निस्तारण, ईधन के रूप में होगा इस्तेमाल. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Nov 24, 2022, 5:00 PM IST

1- बर्खास्त होंगे उत्तराखंड विधानसभा सचिवालय के 228 कर्मी, हाईकोर्ट ने फैसला सही ठहराया

उत्तराखंड हाईकोर्ट की खंडपीठ ने विधानसभा सचिवालय से बर्खास्त 228 कर्मचारियों के बर्खास्तगी के आदेश को सही माना है. पूर्व में एकलपीठ ने विधानसभा अध्यक्ष के इस आदेश पर रोक लगा दी थी. इस आदेश को खंडपीठ में चुनौती दी गयी थी. खंडपीठ ने एकलपीठ के आदेश को निरस्त करते हुए विधानसभा अध्यक्ष के आदेश को सही ठहराया है.

2- विधानसभा बैकडोर भर्ती मामला: HC के फैसले से संतुष्ट नहीं कांग्रेस, बोली- नेताओं पर होनी चाहिए कार्रवाई

उत्तराखंड हाईकोर्ट की खंडपीठ ने आज विधानसभा सभा सचिवालय से बर्खास्त किए गए कर्मचारियों को बड़ा झटका दिया है. कोर्ट ने कर्मचारियों की बर्खास्तगी को सही सही ठहराया है. हालांकि, कोर्ट के इस फैसले से कांग्रेस संतुष्ट नहीं है.

3- विधानसभा बैकडोर भर्ती मामला: स्पीकर ऋतु खंडूड़ी बोलीं- 'सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं'

बहुचर्चित उत्तराखंड विधानसभा में बैकडोर भर्ती मामले में हाईकोर्ट के फैसले पर स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने खुशी जाहिर की है. उनका साफ लहजे में कहना है कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं हो सकता.

4- ऋषिकेश-देहरादून में आयकर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, मचा हड़कंप

देहरादून और ऋषिकेश में आयकर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी हो रही है. ऋषिकेश में हरिद्वार रोड स्थित एमजे प्रॉपर्टीज मेन बाजार स्थित गढ़वाल होजरी और रेलवे रोड स्थित विलाना होटल (Raid in Vilana Hotel) में छापेमारी चल रही है. सूत्रों की मानें तो इसके साथ ही इससे संबंधित हर प्रतिष्ठान पर छापेमारी चल रही है.

5- गैंगस्टर सुनील राठी ने छीना हरिद्वार जेल प्रशासन का चैन, अंदर ही बनाई गैंग, एक कैदी को पीटा

पश्चिमी यूपी का कुख्यात गैंगस्टर सुनील राठी इन दिनों हरिद्वार जिला जेल में बंद है. सुनील राठी ने हरिद्वार जिला जेल प्रशासन को दिन में तारे दिखा दिए हैं. जेल सूत्रों से पता चला है कि सुनील राठी ने जेल के अंदर ही अपनी नई गैंग बना ली है. जेल में बंद बदमाश प्रवीण वाल्मीकि के साथ मिलकर सुनील राठी द्वारा एक कैदी को पीटने की भी खबर है.

6- मसूरी चिंतन शिविर के तीसरे दिन विभागों ने दिया प्रजेंटेशन, बताया भविष्य का रोडमैप

मसूरी में चिंतन शिविर (Chintan Shivir in Mussoorie) के तीसरे दिन विभागों ने भविष्य के रोडमैप को लेकर प्रजेंटेशन (Departments gave presentation in Chintan Shivir) दिया. वन विभाग ने बताया कि प्रदेश में प्रकृति आधारित पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पांच नए डेस्टिनेशन अगले पांच वर्षों में चयनित एवं विकसित किए जाएंगे. आयुष विभाग ने बताया कि उत्तराखंड को आयुष और योग का हब बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है.

7- रुद्रपुर में कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट से होगा कूड़े का निस्तारण, ईधन के रूप में होगा इस्तेमाल

रुद्रपुर नगर निगम के सीबीजी प्लांट में कुछ माह बाद गीले कूड़े का निस्तारण कर बायोगैस निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा. प्लांट निर्माण के लिए कंपनी द्वारा युद्ध स्तर कार्य किया जा रहा है. 6 माह बाद शहर को कूड़े के पहाड़ से निजात मिलनी शुरू हो जाएगी.

8- हेमा पुरोहित ने संभाला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष का पदभार, गिनाईं अपनी प्राथमिकताएं

देहरादून कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में हेमा पुरोहित ने कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष का पदभार संभाला. इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सम्मान समारोह का आयोजन किया. हेमा ने पदभार ग्रहण करते ही अपनी प्राथमिकता बताई. उन्होंने कहा कि पेपर लीक, विधानसभा भर्ती घोटाला (assembly recruitment scam) और अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari murder case) को लेकर वह सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगी.

9- 26 नवंबर से राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता, उत्तराखंड पुलिस की 21 टीमें करेंगी प्रतिभाग

उत्तराखंड पुलिस की राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का आगाज 26 नवंबर से श्रीनगर में होने जा रही है, जिसको लेकर सभी तैयारियों पूरी कर ली गई है. इस प्रतियोगिता में 13 जनपदों की 21 टीमों हिस्सा लेंगी.

10- हरिद्वार में पुलिस ने 7 शातिरों को दबोचा, मिनी बैंक में हुई चोरी और अन्य वारदातों का भी किया खुलासा

हरिद्वार पुलिस ने बीते दिनों पथरी थाना क्षेत्र में स्थित मिनी बैंक में हुई चोरी का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, तीन अन्य आरोपियों को बाइक चोरी समेत अन्य आरोपों में गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details