उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शाम 5 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - CM Dhami meeting

भारत जोड़ो यात्रा में छाई उत्तराखंडी टोपी, यशपाल आर्य ने राहुल गांधी को पहनाई. CM धामी की बैठक छोड़ गाली देते हुए सर्किट हाउस से बाहर निकले कांग्रेस विधायक. टनकपुर में नेचुरोपैथी कैंप में पहुंचे सीएम धामी, मड बाथ थेरेपी सेशन का किया शुभारंभ. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Nov 18, 2022, 5:00 PM IST

1- भारत जोड़ो यात्रा में छाई उत्तराखंडी टोपी, यशपाल आर्य ने राहुल गांधी को पहनाई

उत्तराखंड कांग्रेस लीडर यशपाल आर्य ने राहुल गांधी को उत्तराखंड की परंपरागत टोपी पहनाई. यशपाल आर्य महाराष्ट्र के पाटुल में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए. इसी दौरान उत्तराखंड कांग्रेस के नेता आर्य ने राहुल गांधी को उत्तराखंड की पारंपरिक टोपी पहनाई. इसके बाद राहुल गांधी उत्तराखंडी टोपी पहनकर भारत जोड़ो यात्रा में आगे बढ़े.

2- CM धामी की बैठक छोड़ गाली देते हुए सर्किट हाउस से बाहर निकले कांग्रेस विधायक, पुलिस से भी उलझे

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की बैठक में शामिल होने आए हल्द्वानी से कांग्रेसी विधायक सुमित हृदयेश (Congress MLA Sumit Hridayesh) बिफर गए और बैठक छोड़ सड़क पर धरने पर बैठ गए. इस दौरान वो गाली देते हुए भी नजर आए. ऐसे में धरने पर बैठे विधायक सुमित हृदयेश को पुलिस ने मनाने का भी प्रयास किया, लेकिन वो पुलिस के साथ भी उलझते नजर आए.

3- टनकपुर में नेचुरोपैथी कैंप में पहुंचे सीएम धामी, मड बाथ थेरेपी सेशन का किया शुभारंभ

सीएम धामी आज टनकपुर स्थित नवयोग ग्राम (CM Dhami reached Navyog village ) पहुंचे. जहां सीएम धामी ने नेचुरोपैथी यानी प्राकृतिक चिकित्सा से संबंधित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान सीएम धामी ने मड बाथ (CM Dhami inaugurated Mud Bath) थेरेपी सेशन का शुभारंभ किया.

4- 'गोट वैली' योजना से समृद्ध होगा उत्तराखंड, महिलाओं को ग्लोबल मार्केट से जोड़ने की तैयारी

पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने गोट वैली योजना के तहत उत्तराखंड की महिलाओं को ग्लोबल मार्केट से जोड़ने की परिकल्पना की है. इस योजना के तहत 13 जिलों की 13 घाटियों में महिलाओं को बकरी पालन से जोड़ा जाएगा. क्योंकि कोरोना महामारी के बाद से वैश्विक बाजार में बकरी के दूध और उनसे बने उत्पादों की भारी डिमांड देखी जा रही है.

5- योजनाओं के बजट खर्च के लिए तैयार होगा मॉनिटरिंग सिस्टम, मुख्य सचिव ने दिये ये निर्देश

मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू (Chief Secretary Dr SS Sandhu) ने योजनाओं के बजट खर्च करने के लिए मॉनिटरिंग सिस्टम तैयार करने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि इन विभागों की छोटी-बड़ी योजनाएं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में सबसे ज्यादा उपयोगी हैं.

6- रामनगर पंचायत प्रतिनिधियों ने किया बीडीसी बैठक का बहिष्कार, अधिकारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप

रामनगर में बीडीसी बैठक में जिलाधिकारी के नहीं पहुंचने से नाराज पंचायत प्रतिनिधियों ने बैठक का बहिष्कार किया. इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने अधिकारियों पर काम में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. विभागों के अधिकारी पंचायत प्रतिनिधियों का फोन तक नहीं उठाते हैं. जिस कारण ग्रामीण क्षेत्रों के जहां एक ओर विकास कार्य में अवरोध हो रहे हैं. वहीं, ग्रामीणों की छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान भी नहीं हो पा रहा है.

8- इस साल रिकॉर्ड तीर्थ यात्री आए केदारनाथ, अब 2023 की तैयारियों में जुटा रुद्रप्रयाग प्रशासन

2023 में शुरू होने वाली यात्रा की तैयारियां प्रशासनिक स्तर पर अभी से शुरू हो गई हैं. प्रशासन 2023 की यात्रा में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है. इसके लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित अभी से यात्रा से जुड़े विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं.

9- आर्यन संगठन के छात्रों ने मचाया उत्पात, बुजुर्ग को पीटा, महिलाओं से अभद्रता का आरोप

श्रीनगर में आर्यन संगठन के छात्रों पर उत्पात मचाने का आरोप लगा है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि कुछ छात्रों ने एक बुजुर्ग के साथ मारपीट की. महिलाओं के साथ अभद्रता की और कई घरों के शीशे तोड़ दिए. आक्रोशित लोगों ने श्रीनगर कोतवाली का घेराव करते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है.

10- देहरादून में जानलेवा फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

कोतवाली पटेल नगर पुलिस द्वारा गोली चलाकर हत्या करने का प्रयास करने वाले दो आरोपियों को चंद्रबनी रोड से गिरफ्तार किया गया है. अभिषेक कुमार और प्रशांत नाम के आरोपियों ने 14 नवंबर को अनुज और उसके साथियों पर अमन कार बाजार के सामने फायरिंग की थी. पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से एक अवैध पिस्टल बरामद की गयी है. आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details