उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शाम 5 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - ऋषिकेश में भूमाफियाओं की पार्क पर गिद्ध नजर

हरिद्वार में सीएम धामी ने खेला कबड्डी, उत्तराखंड में क्यों पड़ी सख्त धर्मांतरण कानून की जरूरत? जानिए इस पर क्या बोली कांग्रेस. अधिवक्ताओं ने न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ खोला मोर्चा. सरकारी दफ्तरों का एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण, 26 कर्मचारी और अधिकारी मिले गायब. पढ़िए शाम 5 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Nov 17, 2022, 5:00 PM IST

1. खिलाड़ियों के बीच 'दंगल' में उतरे CM धामी, कबड्डी मैच में किए दो-दो हाथ

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार पहुंचकर 48वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप का शुभारंभ किया. इस 48वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप में देशभर से आए खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं.

2. उत्तराखंड में क्यों पड़ी सख्त धर्मांतरण कानून की जरूरत? जानिए इस पर क्या बोली कांग्रेस

उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता के बाद अब धर्मांतरण कानून को संशोधित कर यूपी की तर्ज पर कठोर बनाने बनाए जाएगा, लेकिन उत्तराखंड जैसे शांत प्रदेश में आखिर धर्मांतरण कानून को सख्त करने की जरूरत क्यों पड़ी और धर्मांतरण कानून के क्या-कुछ होंगे नियम? आइए आपको बताते हैं..

3. अधिवक्ताओं ने न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ खोला मोर्चा, कोर्ट परिसर में किया धरना प्रदर्शन

रुद्रप्रयाग में न्यायिक अधिकारियों द्वारा सही व्यवहार नहीं किए जाने को लेकर जिला कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्शन किया. वहीं, अधिवक्ताओं के कार्य बहिष्कार से कोर्ट परिसर पहुंचे फरियादियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

4. सरकारी दफ्तरों का एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण, 26 कर्मचारी और अधिकारी मिले गायब

आम जनता की सेवा के लिए सरकारी दफ्तरों में बैठे कर्मचारियों और अधिकारियों की मनमानी जारी है. गुरुवार को एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने जब हल्द्वानी के अलग-अलग दफ्तरों में जाकर छापेमारी की तो करीब 12 विभागों के 26 अधिकारी और कर्मचारी बिना किसी सूचना के गायब मिले. एसडीएम ने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों का वेतन रोकने का निर्देश दिया है.

5. लक्सर पुलिस ने बच्चा चोरी करने वाले शातिर को किया गिरफ्तार

लक्सर पुलिस(Laksar Police) ने एक बच्चा चोर को गिरफ्तार (Laksar police arrested child lifter) किया है. चोर से दो बच्चे बरामद (Two children recovered from child thief) किए गए हैं. हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह (Haridwar SSP Ajay Singh ) ने मामले का खुलासा किया.

6. ऋषिकेश में भूमाफियाओं की पार्क पर गिद्ध नजर! नगर आयुक्त को लोगों ने सौंपा ज्ञापन

ऋषिकेश नगर निगम के सार्वजनिक पार्क पर भूमाफिया कब्जा करने के प्रयास में हैं. जिसकी शिकायत करने पर भूमाफिया स्थानीयों लोगों से लड़ाई करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं. मजबूर होकर भरत विहार कल्याण समिति से जुड़े लोगों ने नगर आयुक्त से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपकर सार्वजनिक पार्क को कब्जा मुक्त रखने के लिए भूमाफियाओं पर कार्रवाई करने की मांग की है.

7. माफियाओं की अब खैर नहीं, वन विभाग ने बनाया खास प्लान

वन प्रभाग तराई पश्चिमी के नए डीएफओ प्रकाश आर्या ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने वाले हैं, जिन्होंने वन विभाग की भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा है.

8. हरिद्वार के शिव मंदिर में हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

पथरी थाना क्षेत्र में 2 दिन पूर्व शिव मंदिर में हुई लूट मामले का हरिद्वार पुलिस ने खुलासा कर लिया है. मामले में पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के कब्जे से लूटी गई नकदी और सामान बरामद कर लिया है. वहीं, पुलिस लूटकांड के फरार अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

9. उत्तराखंड में नहीं सुलझ रहा 4 हजार से ज्यादा शवों का रहस्य, Unidentified डेड बॉडीज बनीं पहेली

राज्य स्थापना यानी 9 नवंबर 2000 के बाद से अब तक 4703 अज्ञात लाशें (4703 unidentified dead bodies found in Uttarakhand) मिल चुकी हैं. रहस्य बनी इन लाशों के आंकड़े भी बेहद चौंकाने वाले हैं. यह आंकड़े जोनल इंटीग्रेटेड पुलिस नेटवर्क (Zonal Integrated Police Network) ने देश के 7 राज्यों में अज्ञात शवों को लेकर जारी किए हैं. जोनल इंटीग्रेटेड पुलिस नेटवर्क ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल, चंडीगढ़, पंजाब और राजस्थान के लिए यह आंकड़े जारी किए हैं.

10. दून STF का हरिद्वार में मेडिकल स्टोर पर छापा, प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद, संचालक गिरफ्तार

देहरादून से आई एसटीएफ की टीम ने ज्वालापुर क्षेत्र के एक सरकारी मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद किए हैं. पुलिस ने इस मामले में मेडिकल स्टोर संचालक को भी हिरासत में लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details