उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शाम 5 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - सहकारिता भर्ती घोटाले

बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू. दूध की चौकीदारी में 'बिल्ला' लगा हो तो बचेगा कैसे? सहकारिता भर्ती घोटाले पर गोदियाल का हमला. कोटद्वार में समान नागरिक संहिता कानून पर हुई परिचर्चा. उत्तराखंड में 'चलो गांव की ओर' योजना की जल्द होगी शुरुआत. हल्द्वानी सर्राफा व्यापारी पर फायरिंग का मामला, मुख्य आरोपी को पुलिस ने पकड़ा. पढ़िए शाम 5 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें..

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Nov 15, 2022, 5:00 PM IST

1. बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू, गणेश मंदिर के कपाट हुए बंद

विश्व प्रसिद्ध चारधामों में गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट बंद हो चुके हैं. अब बदरीनाथ धाम के कपाट बंद करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. आगामी 19 नवंबर को बदरी विशाल के कपाट बंद कर दिए जाएंगे. आज गणेश मंदिर के कपाट बंद कर दिया गया है.

2. दूध की चौकीदारी में 'बिल्ला' लगा हो तो बचेगा कैसे? सहकारिता भर्ती घोटाले पर गोदियाल का हमला

जिला सहकारी बैंक में हुआ भर्ती घोटाला (Cooperative Bank Recruitment scam) बीजेपी सरकार और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत (Cabinet Minister Dhan Singh Rawat) के गले की फांस बन गया है. कांग्रेस ने इस मामले में एक बार फिर से सरकार के घेरा है. वहीं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल (Ganesh Godiyal Statement on Cabinet Minister) ने कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत को भी लेपटा है.

3. कोटद्वार में समान नागरिक संहिता कानून पर हुई परिचर्चा, लोगों ने समिति को दिए अहम सुझाव

उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता कानून लागू करने को लेकर समिति द्वारा लोगों से सुझाव मांगे जा रहे हैं. इसी क्रम में कोटद्वार में भी समिति ने लोगों से सुझाव मांगे और इस कानून पर परिचर्चा की गई.

4. कोटद्वार में प्रगतिशील किसान ने पहली बार उगाया काला धान, सफल हुआ प्रयोग

उत्तराखंड के हल्द्वानी में काले धान की खेती की जा रही है. वहीं, कोटद्वार में पहली बार काले धान की खेती का सफल प्रयोग हुआ है. प्रगतिशील किसान कांता सेनावल ने अपने एक बीघा जमीन पर काले धान (Black Rice) की जैविक फसल तैयार की है.

5. उत्तराखंड में 'चलो गांव की ओर' योजना की जल्द होगी शुरुआत, गणेश जोशी ने दिये निर्देश

ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों के साथ विभाग की समीक्षा बैठक की. इस मौके पर गणेश जोशी ने अधिकारियों से कहा कि लखपति दीदी की तर्ज पर उत्तराखंड में पुरुषों के लिए 'चलो गांव की ओर' योजना का खाका तैयार किया जाए.

6. सीमांत गांव में जलभराव की समस्या, ग्रामीणों ने मदद की लगाई गुहार

भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सिसैया ग्राम पंचायत के कई गांव इनदिनों शारदा सागर डैम के कारण जलमग्न हैं. जिससे स्थानीय ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

7. पर्यटकों के लिए खुला राजाजी टाइगर पार्क का चीला रेंज, स्कूली बच्चों ने वन्य जीवों का किया दीदार

हरिद्वार में पर्यटकों के लिए राजाजी टाइगर रिजर्व का चीला रेंज मॉनसून के बाद फिर से खोल दी गई है. अगले 7 माह तक पर्यटक राजाजी टाइगर रिजर्व की खूबसूरती के साथ यहां के जंगली जानवरों का भी दीदार कर सकेंगे.

8. हरिद्वार में देरी से पहुंचे विदेशी मेहमान परिंदे, रूस-यूक्रेन युद्ध माना जा रहा कारण

हरिद्वार के जलाशयों और गंगा तटों पर प्रवासी पक्षियों ने पहुंचना शुरू कर दिया है. जिसमें सुर्खाब, रिवर लैपविंग, ब्लैक विंग्ड स्टिल्ट, कॉमन टील, पलाश गल, नॉर्दन शोवलर, कॉमन पोचार्ड, समेत कई प्रजाति के पक्षी शामिल हैं. इस बार विदेशी मेहमान परिंदे हरिद्वार में देरी से पहुंचे हैं. इसकी वजह पक्षी वैज्ञानिक रूस यूक्रेन युद्ध मान रहे हैं.

9. हरिद्वार में मंदिर के पुजारी को बदमाशों ने पीटा, एक लाख कैश लूटा, सामान में आग लगाकर हुए फरार

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में बदमाशों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. जिले में आए दिन चोरी और लूट की घटनाएं सामने आ रही है. ताजा मामला जिले के पथरी थाना क्षेत्र का है, जहां बदमाशों प्राचीन मंदिर में लूट की वारदात को अंजाम दिया है.

10. हल्द्वानी सर्राफा व्यापारी पर फायरिंग का मामला, मुख्य आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

सर्राफा व्यापारी पर फायरिंग करने (firing on Businessman in Haldwani) के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को दबोच लिया (Police arrested main accused) है. आरोपी को पास से तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है. आरोपी इससे पहले सर्राफा व्यापारी से 15 लाख रुपए की फिरौती की डिमांड भी कर चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details