उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शाम 5 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - उत्तराखंड की सियासत

200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग, पूर्व CM के सलाहकार की पत्नी की कंपनी पर आरोप. उत्तराखंड की सियासत का केंद्र बिंदु बना माणा गांव, पदयात्रा में शामिल होंगे देवेंद्र यादव. NCRB रिपोर्ट में पर्यावरणीय अपराधों के ग्राफ ने बढ़ाई चिंता. लैंसडाउन का नाम बदलने पर हरीश रावत का सरकार पर तंज. अग्निवीर भर्ती परीक्षा में हुआ असफल तो युवक ने किया सुसाइड. पढ़िए शाम 5 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Nov 1, 2022, 5:01 PM IST

1. 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग, पूर्व CM के सलाहकार की पत्नी की कंपनी पर आरोप, EOW को जांच के आदेश

उत्तराखंड में 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच के लिए ईओडब्ल्यू को आदेश दिया गया है. एसटीएफ ने प्रारंभिक जांच में पाया कि आरोपी म्यूचुअल फंड कंपनी ने आरडी और एफडी इन्वेस्टमेंट की आड़ में मनी लॉन्ड्रिंग की है.

2. उत्तराखंड की सियासत का केंद्र बिंदु बना माणा गांव, पदयात्रा में शामिल होंगे देवेंद्र यादव

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव का उत्तराखंड दौरा तय हो गया है. देवेंद्र यादव कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के साथ ही बदरीनाथ के माणा गांव से पदयात्रा शुरू करेंगे. यह पदयात्रा भारत जोड़ो यात्रा के तहत उत्तराखंड के हिस्से की पहली यात्रा होगी. वहीं, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने गैरसैंण को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला है.

3. उत्तराखंड में बढ़ते पर्यावरण के दुश्मन, NCRB रिपोर्ट में पर्यावरणीय अपराधों के ग्राफ ने बढ़ाई चिंता

उत्तराखंड पर्यावरण के लिहाज से बेहद धनी राज्य है, लेकिन पिछले कुछ सालों से पर्यावरण के दुश्मनों की इस पर नजर गड़ी हुई है. यही कारण है कि साल दर साल देवभूमि में पर्यावरणीय अपराधों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. NCRB के आंकड़ों पर नजर डाले तो हिमालयी राज्यों की तुलनामें देवभूमि के हालात और गंभीर दिखाई देते हैं.

4. लैंसडाउन का नाम बदलने पर हरीश रावत का सरकार पर तंज, बताया 'मोस्ट शॉट आफ्टर डेस्टिनेशन'

लैंसडाउन का नाम बदलने पर पूर्व हरीश रावत ने सीएम पुष्कर सिंह धामी पर निशाना (Harish Rawat targeted CM Pushkar Singh Dhami) साधा है. हरीश रावत ने कहा कि लैंसडाउन एक विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो रहा है. गढ़वाल रेजिमेंट सेंटर का घर भी है.

5. कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ली पुनर्गठन विभाग की समीक्षा बैठक, कही ये बात

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पुनर्गठन विभाग की समीक्षा बैठक ली. उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों के बीच ज्यादातर मुद्दों का निस्तारण किया जा चुका है. इसके अलावा उन्होंने मुख्य सचिव को लंबित मुद्दों के निस्तारण हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए.

6. बागेश्वर: अग्निवीर भर्ती परीक्षा में हुआ असफल तो युवक ने किया सुसाइड, मचा कोहराम

बागेश्वर के कपकोट में एक युवक ने अग्निवीर भर्ती परीक्षा में असफल होने पर आत्महत्या कर ली. युवक ने आत्महत्या करने से पहले सोशल मीडिया पर भावुक कर देने वाले स्टेट्स लगाए थे. जिसे देखकर परिजनों को अनहोनी की आशंका सताई थी. कुछ ही देर बाद परिजनों को युवक घर के पास ही तड़पता हुआ मिला था.

7. गणेश जोशी का कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर पलटवार, करण माहरा को ज्ञान बढ़ाने की दी सलाह

मंत्री गणेश जोशी (cabinet minister ganesh joshi) ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा (Congress state president Karan Mahara) पर पलटवार किया है. गणेश जोशी ने कहा कि उन्हें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के ज्ञान पर तरस आता है. क्योंकि उन्हें इतिहास का पता ही नहीं है.

8. केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य के लिए चिनूक हेलीकॉप्टर की ली जा रही मदद, सामग्री का परिवहन शुरू

केदारपुरी में पुनर्निर्माण कार्यों को तेजी देने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित (Rudraprayag DM Mayur Dixit) ने वायु सेना की मदद ली है. वायु सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर के माध्यम से विभिन्न निर्माण सामग्री का परिवहन का कार्य गौचर हेलीपैड से प्रारंभ कर दिया गया है.

9. नैनीताल HC के न्यायिक अधिकारी से 50 करोड़ की फिरौती मांगी, जांच के लिए छत्तीसगढ़ पहुंची पुलिस

उत्तराखंड पुलिस हाईकोर्ट के न्यायिक ऑफिसर को जान से मारने की धमकी और 50 करोड़ रुपये फिरौती मांगने के मामले की जांच के लिए बिलासपुर पहुंची. यहां सेंट्रल जेल और मेन पोस्ट ऑफिस से कुछ रिकॉर्ड्स खंगाले गए. पुलिस को शक है कि पत्र बिलासपुर के सेंट्रल जेल में बंद कुख्यात डकैत पुष्पेंद्र नाथ चौहान ने भेजा है. इसी कड़ी से जोड़कर पुलिस जांच कर रही है.

10. कालाढूंगी में मुर्गियों के दड़बे में घुसा गुलदार, रात भर उड़ाता रहा दावत, दुबके रहे लोग

कालाढूंगी के गुलजारपुर बंकी गांव (Kaladhungi Gulzarpur Banki Village) में विगत कई दिनों से गुलदार का आतंक बना हुआ है. वहीं गुलदार ने गांव में एक मुर्गी फार्म में गुलदार ने घुसकर जमकर दावत उड़ाई. वहीं आहट सुनकर मुर्गी फार्म स्वामी के परिजनों ने देखा तो उनके होश उड़ गए. गुलदार को देखकर सभी लोग घर के अंदर ही दुबके (Leopard Terror) रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details