उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शाम 5 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

नेलांग बॉर्डर पर 10 करोड़ की लागत से बना पागल नाला पुल, गंगोत्री विधायक ने किया शुभारंभ. केदारघाटी में बढ़ते एवलॉन्च पर एक्सपर्ट कमेटी का सुझाव, केदारधाम में कंस्ट्रक्शन पर लगे रोक. हरिद्वार में छठ पूजा कार्यक्रम आयोजित, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी हुईं शामिल. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Oct 28, 2022, 5:00 PM IST

1- नेलांग बॉर्डर पर 10 करोड़ की लागत से बना पागल नाला पुल, गंगोत्री विधायक ने किया शुभारंभ

नेलांग बॉर्डर पर सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण पागल नाला पुल का शुभारंभ (Pagal Nala Bridge inaugurated) कर दिया गया है. 65 मीटर लंबे इस पुल को 10 करोड़ की लागत से बनाया गया है.

2- केदारघाटी में बढ़ते एवलॉन्च पर एक्सपर्ट कमेटी का सुझाव, केदारधाम में कंस्ट्रक्शन पर लगे रोक

केदारघाटी में पिछले बीते दिनों तीन एवलॉन्च की एक के बाद एक घटना को देखने मिली. जिसके बाज सरकार ने धरातलीय निरीक्षण एवं अध्यनन के लिए टीम गठित की थी. अब हिमस्खलन क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण और अध्ययन करने के बाद कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है. कमेटी ने रिपोर्ट में भविष्य में केदारधाम में कोई भी कंस्ट्रक्शन ना करने का सुझाव दिया है.

3- UKSSSC पेपर लीक: पीड़ित छात्रों ने लगाई न्याय की गुहार, STF और आयोग के बीच आज अहम बैठक

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने अभीतक क्या कार्रवाई की है, इसको लेकर आज उत्तराखंड एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह की यूकेएसएसएससी ने निवनियुक्त चैयरमैन जीएस मार्तोलिया के साथ बैठक होगी.

4- धामी सरकार के मंत्रियों की मनमर्जी, संगठन और सीएम आदेश के बाद भी नहीं कर रहे जिलों में प्रवास

उत्तराखंड सरकार के मंत्रियों का रवैया देखकर लग रहा है कि न तो वे संगठन और न ही मुख्यमंत्री को तवज्जो दे रहे हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी संगठन के निर्देशों के बाद भी मंत्री अपने प्रभारी जिलों में रात्रि प्रवास पर नहीं जा रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस ने भी बीजेपी सरकार और संगठन दोनों पर तंज कसा है.

5- आने वाले हफ्ते में उत्तराखंड बीजेपी रहेगी बहुत व्यस्त, बैठक कर मंत्रियों को सौंपे ये दायित्व

आगामी हफ्ता उत्तराखंड बीजेपी के लिए बहुत व्यस्त कार्यक्रमों वाला है. 4 नवंबर को लोकपर्व इगास है. 9 नवंबर को उत्तराखंड स्थापना दिवस है. इससे पहले 30 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम है. इन सारे कार्यक्रमों को उत्तराखंड बीजेपी एक कैंपेन की तरह ले रही है. इसके लिए मंत्रियों से लेकर पूर्व मुख्यमंत्रियों तक को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

6- पौड़ी बस हादसा: मारे गए लोगों के साथ प्रशासन ने किया भद्दा मजाक, चेकों पर लिखे मृतकों के नाम

सरकारी सिस्टम की लापरवाही एक और नमूना हरिद्वार से सामने आया है. यहां पौड़ी बस हादसे (Pauri bus accident) में मारे गए परिजनों के साथ हरिद्वार जिला प्रशासन के अधिकारियों ने न सिर्फ भद्दा मजाक किया है, बल्कि उनकी संवेदनाओं को भी ठेस पहुंचाई है. जिला प्रशासन ने सहायता राशि के चेक पर आश्रितों के नहीं बल्कि मृतकों के नाम पर लिखे थे. जिस कारण उनका भुगतान नहीं हो पाया.

7- हरिद्वार में छठ पूजा कार्यक्रम आयोजित, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी हुईं शामिल

हरिद्वार में बिहार का महापर्व छठ को लेकर पूर्वांचल जन जागृति संस्था ने कार्यक्रम आयोजित किया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज छठ जैसा पर्व बिहार से निकल कर पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. यह हमारी संस्कृति की धरोहर है.

8- बेरीनाग-गंगोलीहाट पहुंची पवित्र छड़ी यात्रा, हुआ जोरदार स्वागत

ऐतिहासिक छड़ी यात्रा (Chadi Yatra) बेरीनाग और गंगोलीहाट पहुंची. यहां पवित्र छड़ी यात्रा का भव्य स्वागत (Grand welcome of Chadi Yatra) किया गया. छड़ी यात्रा के माध्यम से उत्तराखंड में पलायन को रोके जाने का काम किया जा रहा है.

9- 3 महीने देरी से पूरा होगा रेलवे के चौरास-श्रीनगर मोटरपुल का काम, 31 जनवरी रखी गई डेडलाइन

चौरास-श्रीनगर मोटरपुल (Chauras Srinagar Motor Bridge) का काम अब 31 जनवरी तक ही पूरा हो पाएगा. पुल में 4 डेस्क स्लैब का कार्य शेष बचा हुआ है. जिसे नवम्बर तक निपटा लिया जाएगा. इसके बाद पुल को फाइनल टच दिया जाएगा. पहले इस पुल के हैंडओवर की डेट 31 अक्टूबर रखी गई थी.

10- मुख्य सचिव ने ली परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक, बोले- परफॉर्मेंस बेस इन्सेंटिव की हो व्यवस्था

मुख्य सचिव एसएस संधू (Chief Secretary SS Sandhu) ने परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक (Transport department review meeting) के दौरान बेहतर काम करने वालों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि विभाग में परफॉर्मेंस बेस इन्सेंटिव की व्यवस्था की जाए. साथ ही उन्होंने वाहनों की फिटनेस पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही. उन्होंने कहा कि जहां वाहनों का फिटनेस टेस्ट हो रहा है वहां सीसीटीवी कैमरों की पूरी व्यवस्था हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details