उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शाम 5 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - Uttarakhand BJP engaged in Himachal elections

गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद, मां गंगा की डोली मुखबा रवाना. स्वर्णमंडित हुई केदारनाथ धाम के गर्भगृह की दीवारें, 550 सोने की परतों से निखरी छटा. हिमाचल चुनावों में जुटी उत्तराखंड भाजपा, 15 विधानसभा की मिली जिम्मेदारी. हैमिल्टन फिल्म फेस्टिवल में 'पाताल-ती' का चयन, रुद्रप्रयाग के तीन युवाओं ने बनाई है शॉर्ट मूवी. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 26, 2022, 5:01 PM IST

1- गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद, मां गंगा की डोली मुखबा रवाना

प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट विवि विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं. अब छह महीने तक मां गंगा के दर्शन मुखबा (मुखीमठ) में होंगे. आज मां गंगा की डोली चंडी देवी मंदिर में रात्रि प्रवास करेगी. गुरुवार को मां गंगा मुखबा में विराजमान होगी.

2- स्वर्णमंडित हुई केदारनाथ धाम के गर्भगृह की दीवारें, 550 सोने की परतों से निखरी छटा

बाबा केदारनाथ धाम के गर्भगृह को स्वर्णमंडित कर दिया गया है. महाराष्ट्र के एक दानदाता के सहयोग से बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने यह कार्य किया है.

3- नोट पर लक्ष्मी-गणेश फोटो: केजरीवाल के बयान को हरदा ने बताया 'मास्टर ऑफ कुतर्क'

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय नोट पर गांधी जी के साथ लक्ष्मी-गणेश की फोटो (Lakshmi Ganesha photo on currency notes) छापने की अपील की है. जिस पर पूर्व सीएम हरीश रावत (Congress Leader Harish rawat) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस बयान को 'मास्टर ऑफ कुतर्क' करार दिया है. इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी को भी आडे़ हाथों लिया है.

4- उत्तरकाशी एवलॉन्च: समि‌ट कैंप पहुंचा ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार, लापता पर्वतारोहियों की होगी तलाश

उत्तरकाशी के द्रौपदी का डांडा चोटी आरोहण के दौरान हुए हिमस्खलन की घटना में अभी भी नौसेना में नाविक विनय पंवार और लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक वशिष्ठ लापता हैं. उनकी तलाश अब जीपीआर से की जाएगी. निम ने जीपीआर मशीन को द्रौपदी का डांडा 2 चोटी के समिट कैंप पहुंचा दिया है.

5- हिमाचल चुनावों में जुटी उत्तराखंड भाजपा, 15 विधानसभा की मिली जिम्मेदारी

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड के नेताओं की अहम भूमिका होगी. उत्तराखंड भाजपा के नेता हिमाचल विधानसभा चुनाव में प्रचार की कमान संभालेंगे. उत्तराखंड भाजपा नेताओं को सीमा से सटे 15 विधानसभाओं की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, सीएम धामी को भी हिमाचल चुनाव में स्टार प्रचारक के रूप में शामिल किया गया है.

6- हैमिल्टन फिल्म फेस्टिवल में 'पाताल-ती' का चयन, रुद्रप्रयाग के तीन युवाओं ने बनाई है शॉर्ट मूवी

‘पाताल-ती‘ का प्रीमियर अब भारत के 53वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में होगा है. इस शॉर्ट फिल्म का चयन इंडियन पैनोरमा के नॉन फीचर फिल्म श्रेणी में हुआ है. ‘पाताल-ती‘ 6 नवंबर को कनाडा में 17वें हैमिल्टन फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा दिखाने को तैयार है.

7- एमपी का 'पुष्पा' चढ़ा हल्द्वानी पुलिस के हत्थे, चंदन का पेड़ काटते समय गिरफ्तार

एमपी के तीन चंदन तस्करों को हल्द्वानी (sandalwood smugglers caught in haldwani) में पकड़ा गया है. पुलिस ने तीनों चंदन तस्करों के खिलाफ मुकदमा (Case filed against three sandalwood smugglers) दर्ज कर लिया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

8- HC की रोक के बावजूद कई जिलों में अवैध खनन की भरमार, रात के अंधेरे में चमका रहे गोरखधंधा

देहरादून और हरिद्वार की नदियों में होने वाले खनन पर हाईकोर्ट ने रोक(High Court bans mining) लगाई है. इसके बाद भी देहरादून, हरिद्वार में अवैध खनन जोरों पर है. रात के अंधेरे में जमकर इन नदियों में खनन (Mining in rivers in the dark of night) किया जा रहा है. सब कुछ पता होने के बाद भी जिम्मेदार इस मामले पर कुछ कहने और करने को तैयार नहीं है.

9- पूर्व डीजीपी बीएस सिद्धू पर रविंद्र जुगरान ने लगाए गंभीर आरोप, सरकार का जताया आभार

भाजपा नेता रविंद्र जुगरान (BJP leader Ravindra Jugran) ने पूर्व पुलिस महानिदेशक बीएस सिद्धू (Former Director General of Police BS Sidhu) समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर सीएम धामी और मंत्री सुबोध उनियाल का आभार जताया है. साथ ही उन्होंने बीएस सिद्धू पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं.

10- हरिद्वार में पायलट बाबा के आश्रम में चोरी, दानपात्र लेकर रफ्फूचक्कर हुआ चोर

हरिद्वार के जगजीतपुर में स्थित पायलट बाबा के आश्रम में चोरी की घटना हुई है. आश्रम की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ही चोर रुपयों से भरा दानपात्र उड़ा ले गया. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज में कैद तस्वीर और हुलिया के आधार पर चोर की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details