1- CM धामी ने दी प्रदेशवासियों को दीपावली की बधाई, सुनीं लोगों की समस्याएं
सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) के नगरा तराई स्थित आवास पर सुबह से दीपावली का बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. इस दौरान सीएम धामी ने लोगों की समस्याओं को सुना और समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. वहीं मुख्यमंत्री ने भी लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दी.ॉ
2- दीपावली पर 12 क्विंटल फूलों से सजा बदरी विशाल का मंदिर, 25 अक्टूबर को बंद रहेंगे मंदिर के कपाट
चारधाम में शुमार विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ मंदिर को दीपावली के मौके पर 12 क्विंटल गेंदे और रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया है. दीपावली पर बदरीनाथ धाम परिसर में स्थित लक्ष्मी मंदिर में पूजा का अपना बड़ा महत्व हैं. यही वजह है कि दीपावली पर श्रद्धालुओं का हुजूम जुटता है. वहीं, 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण के चलते बदरीनाथ मंदिर का कपाट करीब एक घंटे तक बंद रहेंगे.
3- धनतेरस-दीपावली पर बाजारों में लौटी रौनक, ड्रोन से हल्द्वानी पुलिस कर रही निगरानी
हल्द्वानी के बाजारों में धनतेरस और दीपावली को लेकर रौनक देखी जा रही है. बाजारों में बड़ी संख्या में ग्राहक के पहुंचने से व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं. हल्द्वानी में बर्तन, फूल-माला, मूर्ति, खिलौने और पटाखों से बाजार पटा पड़ा है. बड़ी संख्या में लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. वहीं, ऐपण कला की बाजार में अच्छी खासी डिमांड है.
4- रिटायर फौजी विनोद पाल ने सैकड़ों लोगों को रोजगार से जोड़ा, पूर्व CM त्रिवेंद्र ने जमकर की तारीफ
डोईवाला के पूर्व फौजी विनोद पाल ने सैकड़ों बेरोजगार लोगों को रोजगार से जोड़ा है. उन्होंने सेना में देश सेवा के बाद मिलिट्री इक्विपमेंट संस्थान की शुरुआत की. जिससे आज कई लोगों को रोजगार मिला है. ऐसे में उनके इस कार्य की पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जमकर तारीफ की है.
5- अंकिता भंडारी के बहाने यूकेडी ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- बाहरी अपराधियों को पनपा रही भाजपा
उत्तराखंड क्रांति दल ने बीजेपी सरकार पर अपराधियों को पद देने का आरोप लगाया है. साथ ही साफ लहजे में कहा कि बीजेपी राज्य से बाहर के लोगों को खास तवज्जो देती है. इसका एक उदाहरण अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता हैं. जिनकी सरकार में काफी पैठ है. जबकि, पार्टी के कार्यकर्ताओं को एड़ी घिसने के बाद भी पद नहीं मिल पाता है.