उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शाम 5 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी, उत्तराखंड को भी मिल सकता है मौका. विधानसभा अध्यक्ष ने CM धामी से की मुलाकात, दीपावली की शुभकामनाएं दी. मिठाइयों में मिलावट का जहर रोकने के लिए खाद्य विभाग की कार्रवाई जारी. टिहरी सुमन पुस्तकालय में देखरेख के अभाव में सड़ रहे 100 साल पुराने दुर्लभ दस्तावेज. मसूरी नगर पालिका बोर्ड बैठक में कई प्रस्ताव पास. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Oct 22, 2022, 5:00 PM IST

1- जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी, उत्तराखंड को भी मिल सकता है मौका

जी 20 राष्ट्रों की शिखर बैठक की मेजबानी का अवसर उत्तराखंड को मिल सकता है. दरअसल, जी 20 राष्ट्रों के शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता दिसंबर 2022 से एक साल के लिए भारत के पास रहेगी. इस अवधि में जी-20 की 55 शहरों में लगभग 215 बैठकें होगी. उत्तराखंड भी जी-20 की मेजबानी के लिए तैयार है.

2- विधानसभा अध्यक्ष ने CM धामी से की मुलाकात, दीपावली की शुभकामनाएं दी

17 अगस्त को सीएम धामी ने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कई विकास योजनाओं की घोषणा की थी, ऐसे में इन योजनाओं को अमलीजामा पहनाने को लेकर आज विधानसभा अध्यक्ष ने सीएम धामी से मुलाकात की और उन्हें दीपावली के पर्व की शुभकामनाएं दीं.

3- उत्तराखंड की ये दो खास चीजें ले जाना नहीं भूले पीएम मोदी, सीएम धामी ने खुद की भेंट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को उत्तराखंड से जितना लगाव है, उतना ही वो यहां की संस्कृति और खान पान को भी पंसद करते हैं. कुछ चीजें तो ऐसी हैं जिनका पीएम मोदी अक्सर जिक्र करते हैं. ऐसी ही दो चीजों को पीएम मोदी इस बार भी अपने साथ लेकर गए हैं. इनमें एक बाल मिठाई (Almora Bal Mithai) है और दूसरी ब्रह्मकमल से सुसज्जित टोपी (Brahmakamal cap) है.

4- मिठाइयों में मिलावट का जहर रोकने के लिए खाद्य विभाग की कार्रवाई जारी, लिए जा रहे सैंपल

दीपावली पर मिलावट खोर भी पहले से ज्यादा सक्रिय हो जाते हैं और लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करना शुरू कर देते हैं. हालांकि मिलावट खोरों पर लगाम लगाने के लिए खाद्य विभाग की टीम भी काफी मुस्तैद नजर आ रही है. इसीलिए शहर भर में खाद्य विभाग की टीम छापेमारी कर मिठाइयों को सैंपल ले रही है.

5- टिहरी सुमन पुस्तकालय में देखरेख के अभाव में सड़ रहे 100 साल पुराने दुर्लभ दस्तावेज

टिहरी के सुमन पुस्तकालय (Tehri Suman Library) में 100 साल पुराने दुर्लभ दस्तावेज (100 year old rare documents in Tehri) पांडुलिपियां रखी गई हैं, जहां इनका सही से संरक्षण नहीं किया जा रहा है. नई टिहरी पुस्तकालय में देखरेख के अभाव में राजशाही के जमाने के ये दस्तावेज सड़ने (Documents rotting in the new Tehri library) लगे हैं.

6- सैलानियों को लुभा रही नक्षत्र वाटिका, 27 नक्षत्रों के लिए 27 खास पौधे, जानिए इनका महत्व

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में उत्तराखंड अनुसंधान केंद्र ने नक्षत्र वाटिका तैयार की है. इस वाटिका को आध्यात्मिक तरीके से तैयार किया गया है. यहां ऐसे 27 विशिष्ट पौधे लगाए गए हैं, जो ग्रह-नक्षत्र के पूजन में काम आते हैं.

7- मसूरी नगर पालिका बोर्ड बैठक में कई प्रस्ताव पास, सभासदों ने पालिकाध्यक्ष पर लगाये भ्रष्टाचार के आरोप

मसूरी नगर पालिका बोर्ड बैठक में कई प्रस्ताव पास किए गए. हालांकि, बोर्ड बैठक में कई सभासदों ने पालिका अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए. सभासदों ने आरोप लगाया कि पालिका अध्यक्ष अपन चहेतों को काम पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं.

8- ज्योतिषाचार्य डॉ नवीन चंद्र जोशी से जानिए कब है धनतेरस, ये है शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

दीपावली से पहले धनतेरस का बड़ा महत्व है. इस बार धनतेरस को लेकर कनफ्यूजन है. ईटीवी भारत पर ज्योतिषाचार्य डॉ नवीन चंद्र जोशी धनतेरस को लेकर चल रहे असमंजस को दूर कर देंगे. पढ़िए ये खबर.

9- विलुप्ति की कगार पर पहुंच रहे उत्तराखंड के पौराणिक वाद्य यंत्र, बजगियों ने सरकार से लगाई गुहार

उत्तराखंड के पौराणिक वाद्य यंत्रों को संरक्षित करने के लिए आवाज उठ रही है. उत्तरकाशी के बजगियों का कहना है कि आज हमारे पौराणिक वाद्य यंत्र ढोल, मसक, रणसिंगां आदि विलुप्ति की कगार पर हैं. सरकार की मदद के बिना इन्हें बचाना संभव नहीं है. बजगी इससे भी निराश हैं कि उनकी नई पीढ़ी भी पौराणिक वाद्य यंत्रों को लेकर उत्साहित नहीं है.

10- नितिन की मौत पर बवाल: परिजनों ने ग्रामीणों के साथ किया रामनगर कोतवाली का घेराव

नैनीताल जिले के रामनगर में ग्रामीणों ने कोतवाली का घेराव किया. लोग नितिन की मौत के मामले में आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि तीन दिन के भीतर पुलिस ने कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details