उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शाम 5 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

उत्तराखंड उच्च शिक्षा में NEP लागू, CM बोले नई शिक्षा नीति नए भारत का निर्माण करेगी. देहरादून पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा मुख्यालय में पदाधिकारियों के साथ की बैठक. केदारनाथ के चौराबाड़ी ताल और वासुकी ताल में आवाजाही पर रोक, हिमस्खलन के बाद लिया फैसला. गढ़वाल केंद्रीय विवि में होंगे छात्रसंघ चुनाव, आरसी डिमरी बने चुनाव अधिकारी. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Oct 16, 2022, 5:02 PM IST

1- उत्तराखंड: उच्च शिक्षा में NEP लागू, CM बोले- नई शिक्षा नीति नए भारत का निर्माण करेगी

उत्तराखंड में उच्च शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति की शुरुआत हो गई है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 16 अक्टूबर को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को हरी झंडी दिखाई. इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग एवं कौशल विकास की समीक्षा बैठक में प्रतिभाग किया.

2- 'अपराधियों की ऐशगाह बनी देवभूमि, DGP को हटाकर योग्य अधिकारी लाए सरकार'

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था चरमरा गई है. उत्तराखंड अपराधियों की ऐशगाह बन गया है. अपराधी उत्तराखंड में खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं. करण माहरा ने सरकार पर खनन माफियाओं को संरक्षण दिए जाने का भी आरोप लगाया है.

3- देहरादून पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा मुख्यालय में पदाधिकारियों के साथ की बैठक

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इन दिनों उत्तराखंड में हैं. आज कैलाश विजयवर्गीय ने आज प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश महामंत्री के साथ सांगठनिक विषयों पर चर्चा की. साथ ही मीडिया व सोशल मीडिया पदाधिकारियों से भी संवाद किया.

4- हरिद्वार में डिजिटल बैंकिंग इकाई का शुभारंभ, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

हरिद्वार के देवपुरा स्थित एचडीएफसी बैंक डिजिटल बैंकिंग इकाइयों से जुड़ गया है. वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वर्चुअली 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयों का शुभारंभ (Digital Banking Units) किया.

5- केदारनाथ की यात्रा ने रचा नया कीर्तिमान, पहली बार 15 लाख यात्रियों ने किए बाबा केदार के दर्शन

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा समापन की ओर है. केदारनाथ धाम की बात करें तो इस बार नया रिकॉर्ड बना है. पहली बार किसी यात्रा सीजन में 15 लाख यात्री केदारनाथ धाम पहुंचे हैं. जो एक नया कीर्तिमान है. अभी भी 10 दिन की यात्रा बाकी है. ऐसे में यह आंकड़ा बढ़ सकता है.

6- केदारनाथ के चौराबाड़ी ताल और वासुकी ताल में आवाजाही पर रोक, हिमस्खलन के बाद लिया फैसला

रुद्रप्रयाग प्रशासन ने केदारनाथ मंदिर के पीछे चार किमी दूर स्थित चौराबाड़ी ताल और आठ किमी दूर स्थित वासुकी ताल में यात्रियों के जाने पर प्रशासन ने रोक लगा दी है. दरअसल, कुछ दिनों में चौराबाड़ी ग्लेशियर में तीन बार हिमस्खलन होने के बाद प्रशासन ने फैसला लिया है.

7- गढ़वाल केंद्रीय विवि में होंगे छात्रसंघ चुनाव, आरसी डिमरी बने चुनाव अधिकारी

गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव होंगे. छात्रसंघ चुनाव के लिए विश्वविद्यालय ने चुनाव अधिकारी बना दिया है. प्रो आरसी डिमरी को चुनाव अधिकारी बनाया गया है.

8- उत्तरकाशी एवलॉन्च: प्रशासन ने लौटाए वायु सेना के हेलीकॉप्टर, जारी रहेगा रेस्क्यू अभियान

उत्तरकाशी एवलॉन्च में लापता दो पर्वतारोहियों की तलाश में हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल गुलमर्ग, निम और सेना की टीम की ओर से खोज बचाव अभियान चलाया जा रहा है. प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान में लगे वायु सेना के हेलीकॉप्टर लौटा दिए हैं. वायु सेना की टीम को तभी रेस्क्यू अभियान में बुलाया जाएगा, जब लापता प्रशिक्षुओं का पता चल जाएगा.

9- 5 महीने से नहीं मिली सैलरी, पोस्टमॉर्टम करने से किया इनकार, रामनगर अस्पताल में हंगामा

रामनगर के अस्पताल में एक बार फिर से हंगामा हुआ. यहां ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया. कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें पिछले पांच महीने से वेतन नहीं मिला है.

10- लंढौरा में जबरन शोभायात्रा निकालने की कोशिश, हिरासत में लिए गए बीजेपी और हिंदू संगठन के नेता

लंढौरा में शोभायात्रा निकालने पहुंचे भाजपा और हिन्दू संगठन के नेताओं को हिरासत में लिया. इस दौरान लंढौरा में भारी पुलिस बल तैनात किया हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details