उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शाम 5 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - Uttarakhand Latest News Today

मंत्री प्रेमचंद के भाई के घर एक करोड़ की डकैती, बदमाशों ने बंधक बनाकर की लूटपाट. विधानसभा बैकडोर भर्ती मामला में HC ने कर्मचारियों की बर्खास्तगी के आदेश पर लगाई रोक. जैश-ए-मोहम्मद ने दी उत्तराखंड के इन जगहों पर बम ब्लास्ट की धमकी, एजेंसियां सतर्क. चंपावत में CM धामी ने 7 योजनाओं का लोकार्पण और 23 योजनाओं का किया शिलान्यास. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

UTTARAKHAND TOP TEN NEWS
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Oct 15, 2022, 4:58 PM IST

1- मंत्री प्रेमचंद के भाई के घर एक करोड़ की डकैती, बदमाशों ने बंधक बनाकर की लूटपाट

डोईवाला कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों ने दिनदहाड़े कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के रिश्तेदार के घर पर डकैती डाली है. बदमाशों ने व्यापारी शीशपाल अग्रवाल की पत्नी और उसकी दो नौकरानियों को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया है. पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने करीब एक करोड़ की लूट की है.

2- विधानसभा बैकडोर भर्ती मामला: HC ने कर्मचारियों की बर्खास्तगी के आदेश पर लगाई रोक

विधानसभा बैकडोर भर्ती मामले में बर्खास्त किए गए कर्मचारियों की याचिका पर आज उत्तराखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. जिसके बाद कोर्ट ने इस मामले में विधानसभा सचिवालय के कर्मचारियों की बर्खास्तगी के आदेश पर अग्रिम सुनवाई तक रोक लगा दी है.

3- जैश-ए-मोहम्मद ने दी उत्तराखंड के इन जगहों पर बम ब्लास्ट की धमकी, एजेंसियां सतर्क

एक बार फिर त्योहारी सीजन में लोगों के बीच खौफ का माहौल पैदा करने के लिए जैश ए मोहम्मद की ओर से धमकी भरा पत्र हरिद्वार के रेलवे स्टेशन पर मिला है. धमकी देने वाले ने 25 और 27 तारीख को हरिद्वार, ऋषिकेश के अलावा चारधाम में बम धमाके (Threat to bomb blast in Haridwar Rishikesh) करने की धमकी दी है.

4- चंपावत को विकास की सौगात, CM ने 7 योजनाओं का लोकार्पण व 23 योजनाओं का किया शिलान्यास

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय कुमाऊं दौर पर हैं. शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत जिले के टनकपुर पहुंचे, जहां उन्होंने रोजगार मेले का शुभारंभ किया. इसके साथ ही सीएम धामी ने जिले के विकास के लिए सात योजनाओं का लोकार्पण एवं 23 योजनाओं का शिलान्यास किया.

5- UKSSSC की 8 और भर्तियों पर लटकी तलवार, 4 हजार पद होंगे प्रभावित

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से हुई 8 और भर्तियों पर तलवार लटक रही हैं. जिसके कारण ये भर्तियां रद्द की जा सकती हैं. अगर ऐसा होता है तो इससे 4000 पद सीधे तौर से प्रभावित होंगे.

6- महाराष्ट्र के 70 यात्रियों से हेली टिकट के नाम पर 5 लाख से अधिक की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज

केदारनाथ में हेली सेवाओं के नाम पर तीर्थ यात्रियों से फर्जीवाड़ा हो रहा है. महाराष्ट्र से केदारनाथ यात्रा पर आए 70 यात्रियों के ग्रुप के साथ भी हेली टिकट के नाम पर धोखाधड़ी हुई है.

7- Ankita Murder Case: SIT की पूछताछ जारी, कॉल डिटेल में ऋषिकेश के कई नंबर शामिल

अंकिता हत्याकांड में आरोपी पुलकित आर्य, सौरभ और अंकित के नजदीकियों की मुश्किलें बढ़ना तय है. एसआईटी ने तीनों आरोपियों के मोबाइल की कॉल डिटेल्स निकलवाई हैं. जिन-जिन नंबरों पर तीनों आरोपियों की ज्यादा बातें होती थी, एसआईटी उनको फॉलो कर रही है. ऋषिकेश शहर के भी कई नंबर आरोपियों की कॉल डिटेल में शामिल हैं, जिनके पास पूछताछ के लिए एसआईटी की कॉल भी आनी शुरू हो गई है.

8- काशीपुर फायरिंग का नया वीडियो, घायल दिखे पुलिसकर्मी, ये वीडियो मुरादाबाद पुलिस के खिलाफ बनेगी अहम सबूत!

12 अक्टूबर की रात हुए कुंडा गोलीकांड में कुछ और वीडियो सामने आए हैं. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि उत्तराखंड पुलिस मौके पर खड़ी है और यूपी पुलिस के पुलिसकर्मी जमीन पर घायल अवस्था में पड़े हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद मामले में दोनों राज्यों की पुलिस आमने-सामने आ गई है.

9- अभिषेक बडोनी भारतीय सेना में बनेंगे अफसर, चेन्नई ओटीए में लेंगे ट्रेनिंग

टिहरी के बुडकोट निवासी अभिषेक बडोनी का भारतीय सेना में कमीशन अधिकारी के रूप में चयन हुआ है. अभिषेक बडोनी अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी चेन्नई में ट्रेनिंग लेंगे. अपने बेटे अभिषेक बडोनी की इस सफलता पर पिता ओमप्रकाश बडोनी ने खुशी जाहिर की है.

10- 42 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में भूमाफिया गिरफ्तार, पुलिस ने हरियाणा से दबोचा

घर दिलाने के नाम पर 42 लाख रुपए की धोखाधड़ी के आरोपी में फरार चल रहे भूमाफिया को आखिर पुलिस ने दबोच ही लिया. पुलिस ने आरोपी को हरियाणा में उसके घर से ही पकड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details