उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शाम 5 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - Uttarkashi Avalanche

कुंडा फायरिंग मामले में फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जुटाए खोखे, अस्पताल से बिना बताए ही भागे यूपी पुलिस के जवान. सौरभ बहुगुणा हत्या की साजिश मामले में एएसपी एसटीएफ की अध्यक्षता वाली SIT जांच में जुटी. CM धामी ने किया ISBT का औचक निरीक्षण, यात्रियों से लिया फीडबैक. मुकेश अंबानी ने किए बदरीनाथ दर्शन. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Oct 13, 2022, 5:01 PM IST

1- कुंडा फायरिंग: फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जुटाए खोखे, अस्पताल से बिना बताए ही भागे यूपी पुलिस के जवान

काशीपुर के भरतपुर गांव में खनन माफिया को पकड़ने आई यूपी पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हुई फायरिंग में जसपुर ब्लॉक के ज्येष्ठ प्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी की गोली लगने से मौत हो गई. इस घटना की फॉरेंसिक टीम बारीकी से जांच कर रही है. वहीं, आज गुरप्रीत कौर का अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस दौरान गदरपुर विधायक अरविंद पांडे ने भी कंधा दिया.

2- सौरभ बहुगुणा हत्या की साजिश: एएसपी एसटीएफ की अध्यक्षता वाली SIT जांच में जुटी

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा हत्या साजिश मामले में एसआईटी गठित कर दी गई है. एसटीएफ एडिशनल एसपी स्वप्निल किशोर के नेतृत्व में एक सर्किल ऑफिसर (CO) चार इंस्पेक्टर एसआईटी की टीम में शामिल हैं.

3- CM धामी ने किया ISBT का औचक निरीक्षण, आरओ का पिया पानी, यात्रियों से लिया फीडबैक

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को देहरादून आईएसबीटी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कुछ यात्रियों से बात भी की और देहरादून आईएसबीटी पर यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं को फीडबैक भी लिया.

4- इस खनन माफिया को लेकर काशीपुर में हुआ खून खराबा, यूपी का वांटेड गैंगस्टर है जफर

उधमसिंह नगर के काशीपुर में हुए बवाल की जड़ खनन माफिया और गैंगस्टर जफर है. इसी की तलाश में यूपी की मुरादाबाद पुलिस सादी वर्दी में छापा मारने आई थी. यूपी पुलिस को डर था कि अगर वो उत्तराखंड पुलिस से छापे की जानकारी शेयर करते हैं तो जफर को इसकी भनक लग जाएगी. दरअसल उधमसिंह नगर पुलिस के साथ सेटिंग से ही जफर काशीपुर से अवैध खनन करके मुरादाबाद में बेचा करता था.

5- खनन कारोबारी की हत्या CCTV में कैद, काशीपुर पुलिस को बदमाशों की 'सलामी'!

शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. काशीपुर कोतवाली क्षेत्र के कुंडेश्वर पुलिस चौकी क्षेत्र में ग्राम जुड़का में खनन कारोबारी को बदमाशों ने घर में घुसकर गोली मार दी है. घटना में खनन कारोबारी की मौके पर ही मौत हो गई है.

6- मुकेश अंबानी ने किए बदरीनाथ दर्शन, बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर को दिए ₹5 करोड़

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बदरीनाथ और केदारनाथ में दर्शन पूजन किया है. मुकेश अंबानी ने इस बार बदरीनाथ-केदारनाथ के लिए 5 करोड़ रुपए भेंट किए हैं.

7- उत्तरकाशी एवलॉन्च: रेस्क्यू में इंद्रा और रजिया ने दिखाया दम, लखनऊ से आए डॉग्स हैं खास

द्रौपदी का डांडा चोटी आरोहण के दौरान हुए हिमस्खलन की घटना में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) उत्तरकाशी के दो प्रशिक्षु अभी भी लापता हैं. जिनकी तलाश जारी है. वहीं, रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान सेना के डॉग स्क्वायड में तैनात इंद्रा और रजिया ने बर्फ में दबे चार पर्वतारोहियों के शवों को खोज निकाला.

8- कुमाऊं में 1524 होटल और रिसॉर्ट की हुई चेकिंग, 170 के खिलाफ हुई कार्रवाई

अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद शासन के निर्देश पर जिलों में संचालित होने वाले होटल और रिसॉर्ट में सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में कुमाऊं मंडल में पुलिस ने अभीतक तक कुल 1524 प्रतिष्ठानों की चेकिंग की है. जिसमें से 170 अवैध रूप से संचालित हो रहे प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की गई है.

9- कैलाश विजयवर्गीय का चार दिवसीय उत्तराखंड दौरा, मिशन 2024 को लेकर करेंगे बैठक

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय 14 अक्टूबर को चार दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर पहुंचेंगे. इस दौरान वह मिशन 2024 को लेकर 15 अक्टूबर को हल्द्वानी में कुमाऊं मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. वहीं, 16 और 17 अक्टूबर को देहरादून में पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

10- रामनगर वन विभाग की कार्रवाई, 2 अवैध आरा मशीन सहित कंपाउंड सील

रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी ने अवैध आरा मशीनों पर कार्रवाई किया है. इस दौरान वन विभाग ने 2 आरा मशीनों को सील करने के साथ ही, अवैध आरा मशीन की कंपाउंड एरिया को भी सील कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details