उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शाम 5 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - उत्तराखंड राजनीतिक खबरें

बागेश्वर के कपकोट में फिर डोली धरती, महसूस हुए भूकंप के झटके. 2016 VPDO भर्ती घोटाले में तीन पूर्व अधिकारी गिरफ्तार. हाकम सिंह के तीन आलीशान भवनों पर भी चला बुलडोजर. बदरीनाथ में भी तैनात होगी सिक्स सिग्मा की टीम, यात्रियों को मिलेगी स्वास्थ्य सुविधाएं. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 8, 2022, 5:01 PM IST

1- बागेश्वर के कपकोट में फिर डोली धरती, महसूस हुए भूकंप के झटके

उत्तराखंड में एक बार फिर धरती डोली. कुमाऊं मंडल के बागेश्वर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई है. भूकंप का केंद्र कपकोट का सोंग क्षेत्र बताया जा रहा है.

2- UKSSSC पेपर लीक: 2016 VPDO भर्ती घोटाले में तीन पूर्व अधिकारी गिरफ्तार

2016 ग्राम पंचायत विकास अधिकारी (VPDO) भर्ती घोटाले में एसटीएफ ने आयोग के तीन पूर्व अधिकारी आरबीएस रावत पूर्व चेयरमैन, सचिव मनोहर कन्याल, पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरएस पोखरिया को गिरफ्तार किया है.

3- हाकम सिंह के तीन आलीशान भवनों पर भी चला बुलडोजर, राजस्व भूमि पर था अवैध कब्जा

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) पेपर लीक केस के मुख्य आरोपियों में शामिल हाकम सिंह के तीन आलीशान भवनों पर आज फिर बुलडोजर चलाया गया है. अपर जिलाधिकारी ने कहा कि तीन भवन राजस्व भूमि पर चिन्हित किए गये हैं, जिनको तोड़ने की कार्रवाई की गई है और आगे भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी रहेगी.

4- उत्तरकाशी एवलॉन्च: सात शव मातली हेलीपैड लाए गए, 3 अभी भी एडवांस बेस कैंप में फंसे

उत्तरकाशी जिले में द्रौपदी का डांडा 2 में आए एवलॉन्च के बाद से ही रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. आज 7 शवों को एडवांस बेस कैंप से मातली हेलीपैड लाया गया. पोस्टमॉर्टम के बाद इन शवों को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा. अभी भी तीन शव एडवांस बेस कैंप में फंसे हुए हैं. इन शवों को लाने का प्रयास किया जा रहा है.

5- खूबसूरत वादियां...हसीन नजारें, हेमकुंड साहिब में जहां देखो वहां बर्फ

उत्तराखंड की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी हो रही है. वहीं, हेमकुंड साहिब में यह दूसरी बार बर्फबारी देखने को मिल रहा है. हेमकुंड में जारी बर्फबारी की वजह से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं. कड़ाके की ठंड के बीच श्रद्धालु पवित्र सरोवर में डुबकी लगा रहे हैं.

6- अब बदरीनाथ में भी तैनात होगी सिक्स सिग्मा की टीम, यात्रियों को मिलेगी स्वास्थ्य सुविधाएं

सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस की टीम अब बदरीनाथ धाम में भी अपनी सेवाएं देगी. पीएमओ ने सिक्स सिग्मा से बदरीनाथ धाम में अपनी सेवाएं देने के लिए अनुरोध किया था, जिसके बाद चमोली जिलाधिकारी ने सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस के मेडिकल डायरेक्टर डाक्टर प्रदीप भारद्वाज से वार्ता की.

7- UKSSSC पेपर लीक: पूर्व सचिव समेत 5 अधिकारियों पर केस दर्ज करने की तैयारी, विजिलेंस ने मांगी अनुमति

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में जांच का दायर बढ़ता ही जा रहा है. अब यूकेएसएसएससी के पूर्व सचिव संतोष बडोनी और पूर्व परीक्षा नियंत्रक (EC) नारायण सिंह डांगी समेत पांच अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करने के लिए विजिलेंस ने शासन से अनुमति मांगी है.

8- पौड़ी बस हादसे का रुला देने वाला VIDEO, 4 घंटे तक पीड़ितों को नहीं मिली थी मदद

जनपद के बीरोंखाल ब्लाॅक के सिमड़ी गांव के पास 4 अक्टूबर को हृदविदारक सड़क हादसे में 33 लोगों की मौत हो गई थी. 4 अक्टूबर को हरिद्वार जनपद के लालढांग गांव से बीरोंखाल ब्लाॅक के कांडा तल्ला गांव बरात जा रही थी. दुल्हन के गांव से 1 किलोमीटर पहले तकनीकी खराबी के चलते बस 400 मीटर खाई में गिर गयी. वाहन दुर्घटना का एक ताजा वीडियो वायरल हो रहा है.

9- Avalanche: पर्वतारोही शुभम सांगूड़ी का शव बरामद, पंचतत्व में विलीन हुए अल्मोड़ा के अजय बिष्ट

एवलॉन्च में लापता चल रहे नैनीताल निवासी पर्वतारोही शुभम सांगूड़ी का शव भी बरामद कर लिया गया है. रेस्क्यू के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं, आज उत्तरकाशी एवलॉन्च हादसे में जान गंवाने वाले अल्मोड़ा के पर्वतारोही अजय बिष्ट का अंतिम संस्कार किया गया.

10- स्वास्थ्य मंत्री जी अपने श्रीनगर का हाल भी देख लीजिए!, खुले में जल रहा मेडिकल कॉलेज का बायोमेडिकल वेस्ट

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर में ही नियम कायदों को ताक पर रखकर बायोमेडिकल वेस्ट को खुले में जलाया जा रहा है. सबसे बड़ी बात ये है कि ये काम कोई प्राइवेट हॉस्पिटल या निजी संस्थान नहीं कर रहा है, ये सब कारनामा राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के परिसर में ही किया जा रहा है. अब ऐसे में निजी संस्थाओं पर सरकार कैसे लगाम लगाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details