उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शाम 5 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - Drug trade used to happen in Vanantra Resort

वनंत्रा रिजॉर्ट में होता था नशे का धंधा! शराब पार्टी का वीडियो वायरल. नवनियुक्त CDS अनिल चौहान के पैतृक गांव गवांणा में जश्न, ग्रामीणों ने एक साथ मनाई होली और दिवाली. कल जीता पंचायत चुनाव, आज सलाखों के पीछे गई ग्राम प्रधान बबीता. कुमाऊं की नदियों में अभी शुरू नहीं होगा खनन, कारोबारियों को करना होगा इंतजार. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 29, 2022, 5:01 PM IST

1- वनंत्रा रिजॉर्ट में होता था नशे का धंधा! शराब पार्टी का वीडियो वायरल

अंकिता भंडारी केस के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के वनंत्रा रिसोर्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में खुलेआम शराब परोसी जा रही है. यह वीडियो 13 दिसंबर, 2021 का बताया जा रहा है.

2- अंकिता भंडारी हत्याकांड ने दिलाई 10 साल पुराने रचना केस की याद, वकीलों ने जताई सबूतों से छेड़छाड़ की आशंका

अंकिता भंडारी हत्याकांड उत्तराखंड का पहला ऐसा मामला नहीं है, जिसमें किसी की इतनी बेरहमी से हत्या की गई हो. ऐसा ही मामला 9 अगस्त, 2012 में कोटद्वार के दुगड्डा ब्लॉक के जमरगड्डी गांव के तोक झमणसार में सामने आया था. रचना नाम की 12वीं की कक्षा की छात्रा रचना संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई थी. चार दिन बाद रचना का गांव से दूर जंगल में सड़ा गला शव बरामद हुआ था.

3- नवनियुक्त CDS अनिल चौहान के पैतृक गांव गवांणा में जश्न, ग्रामीणों ने एक साथ मनाई होली-दिवाली

लेफ्टिनेंट जनरल (रि) अनिल चौहान देश के नए सीडीएस बनाए गए हैं. अनिल चौहान के सीडीएस नियुक्त होने के बाद ईटीवी भारत उनके गांव गवांणा पहुंचा. CDS अनिल चौहान के गांव गवांणा में इस वक्त जश्न का माहौल है. CDS अनिल चौहान की इस उपलब्धि से हर कोई खुश है.

4- केदारनाथ में लगे 'उत्तराखंड सरकार होश में आओ' के नारे, यात्रियों ने लगाई अंकिता के लिए न्याय की गुहार

विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में अंकिता भंडारी के लिए न्याय की मांग को देशभर से पहुंचे श्रद्धालुओं ने मुट्ठी तानी. इस दौरान तीर्थ पुरोहितों के साथ श्रद्धालुओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इसके अलावा कैंडल जलाकर अंकिता को श्रद्धांजलि भी दी.

5- कल जीता पंचायत चुनाव, आज सलाखों के पीछे गई ग्राम प्रधान बबीता, पढ़ें पूरी कहानी

हरिद्वार में कच्ची शराब पीने से हुई मौतों के मामले में पुलिस ने आरोपी बबीता को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि बबीता को मुखबिर से मिली सूचना के बाद गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि चुनाव जीतने के बाद वह गांव में ही है, इसी टिप्स के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.

6- हरिद्वार पंचायत चुनाव में जीत की ओर भाजपा, अबतक 11 सीटों पर किया कब्जा

राज्य बनने के बाद भाजपा ने इस बार हरिद्वार पंचायत चुनाव में सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है. हरिद्वार जिला पंचायत की 11 सीटों पर अभी तक बीजेपी कब्जा कर चुकी है. अभी कुछ और सीटें जीतने की उम्मीद जताई जा रही है. भाजपा ने सबसे अच्छा प्रदर्शन लक्सर, हरिद्वार ग्रामीण और रानीपुर विधानसभा सीटों पर किया है.

7- हल्द्वानी में कूड़ा निस्तारण की समस्या, विधायक सुमित हृदयेश ने नगर निगम को दिया अल्टीमेटम

हल्द्वानी शहर में ट्रंचिंग ग्राउंड कूड़े से पटा पड़ा है. ऐसे में अब नगर निगम द्वारा कूड़ा सड़कों पर डाला जा रहा है. जिससे राहगीरों का सड़क से गुजरना मुश्किल हो गया है. साथ ही यहां संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है. लिहाजा, नगर निगम को कूड़ा निस्तारण ने लिए विधायक सुमित हृदयेश ने 15 दिन का समय दिया है.

8- उत्तराखंड के 20 लाख बिजली उपभोक्ताओं को लगा करंट, 6.5 फीसदी सरचार्ज की पड़ी मार

उत्तराखंड में बिजली की कीमतों को बढ़ाने का फैसला अब जनता की जेब पर भारी पड़ने लगा है. हालात यह है कि उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग यूपीसीएल की सिफारिश पर एक ही साल में दो-दो बार बिजली के दाम बढ़ाने तक का फैसला ले रहा है. उधर, ऐसे निर्णयों से यूपीसीएल प्रबंधन पर सवाल भी खड़े होने लगे हैं.

9- कुमाऊं की नदियों में अभी शुरू नहीं होगा खनन, कारोबारियों को करना होगा इंतजार

कुमाऊं गौला सहित अन्य नदियों में खनिज निकासी का काम अभी शुरू नहीं होने वाला है. पिछले सप्ताह भारी बारिश होने के चलते नदियों का जलस्तर अभी भी बना हुआ है. यहां तक कि पहले चरण का उप खनिज का सीमांकन हो चुका है. लेकिन दूसरे चरण का उप खनिज का सीमांकन सहित अन्य कार्य बाकी है.

10- नैनीताल के आसमान में उड़न तश्तरी दिखने से लोगों में कौतूहल, एरीज के वैज्ञानिकों ने कही ये बात

नैनीताल में बीती देर रात आसमान में लोगों को चमकीली वस्तु नजर आयी. जो कौतूहल का विषय बनी हुई है. जिस पर एरीज यानी आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान के वैज्ञानिकों का कहना है कि उनके किसी भी संयंत्र में यूएफओ यानी उड़न तश्तरी शहर समेत क्षेत्र में आने की उपस्थिति दर्ज नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details