1- अंकिता के शव को श्मशान ले जाने की कोशिश में पुलिस, भीड़ ने मोर्चरी बिल्डिंग को घेरा
पुलिस अंकिता भंडारी के शव को श्मशान ले जाने की कोशिश में जुटी पुलिस है. लेकिन भीड़ ने मोर्चरी बिल्डिंग को घेर रखा है. जिसकी वजह से तनाव जैसी स्थिति बनी हुई है.
2- नानकमत्ता का नाम श्री नानकमत्ता साहिब होगा, CM धामी का ऐलान
खटीमा दौर पर पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नानकमत्ता गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेका. इस दौरान उन्होंने डेरा कार सेवा पहुंचकर बाबा हरबंस सिंह, बाबा फौजा सिंह और बाबा टहल सिंह को अर्पित की. वहीं, उन्होंने सभी गुरुओं के योगदान को याद किया. इस मौके पर नानकमत्ता गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने उन्हें सरोपा भेंट की.
3-दोस्त पूछता रहा कहां गई अंकिता? पुलकित करता रहा गुमराह, ऑडियो रिकॉर्डिंग में खुलासा
बीती 18 सितंबर की जिस रात अंकिता भंडारी की हत्या की गई थी, उससे पहले अंकिता के दोस्त पुष्प ने आरोपियों से फोन पर बातचीत की थी. जिसका ऑडियो वायरल हो रहा है. पुष्प आरोपी पुलकित आर्य, अंकित से अंकिता के बारे में पूछता रहा, लेकिन आरोपी गुमराह करते रहे.
4- सदमे से अंकिता की मां की बिगड़ी तबीयत, डॉक्टरों की टीम ने किया चेकअप
अंकिता की हत्या के बाद से उसकी मां की तबीयत खराब है. बेटी की मौत की वजह से मां सदमे में है, जिसकी वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया. डॉक्टरों ने बताया कि अंकिता की मां का ब्लड प्रेशर बढ़ गया था, लेकिन अब वो ठीक हैं.
5- रामनगर में बरसाती नाले में बही पर्यटकों की कार, टला बड़ा हादसा
रामनगर के क्यारी गांव के बरसाती नाले में एक कार बह गई. गनीमत रही कि हादसे से पहले कार सवार पर्यटकों को आसपास के लोगों द्वारा कार से सुरक्षित बाहर निकाल लिया था. इससे बड़ा हादसा टल गया. बताया जा रहा है कि ये पर्यटक क्यारी आईरिस रिसॉर्ट में रुके थे.