उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की शाम 5 बजे की 10 बड़ी खबरें - uttarakhand top 10 news

नानकमत्ता का नाम श्री नानकमत्ता साहिब होगा, CM धामी का ऐलान. अंकिता के शव को श्मशान ले जाने की कोशिश में पुलिस, भीड़ ने मोर्चरी बिल्डिंग को घेरा. शारीरिक संबंध बनाकर ब्लैकमेल करना महिला को पड़ा भारी, पुलिस ने किया मामला दर्ज. पढ़िए शाम 5 बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news at 5pm
उत्तराखंड की शाम 5 बजे की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 25, 2022, 5:01 PM IST

1- अंकिता के शव को श्मशान ले जाने की कोशिश में पुलिस, भीड़ ने मोर्चरी बिल्डिंग को घेरा
पुलिस अंकिता भंडारी के शव को श्मशान ले जाने की कोशिश में जुटी पुलिस है. लेकिन भीड़ ने मोर्चरी बिल्डिंग को घेर रखा है. जिसकी वजह से तनाव जैसी स्थिति बनी हुई है.

2- नानकमत्ता का नाम श्री नानकमत्ता साहिब होगा, CM धामी का ऐलान
खटीमा दौर पर पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नानकमत्ता गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेका. इस दौरान उन्होंने डेरा कार सेवा पहुंचकर बाबा हरबंस सिंह, बाबा फौजा सिंह और बाबा टहल सिंह को अर्पित की. वहीं, उन्होंने सभी गुरुओं के योगदान को याद किया. इस मौके पर नानकमत्ता गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने उन्हें सरोपा भेंट की.

3-दोस्त पूछता रहा कहां गई अंकिता? पुलकित करता रहा गुमराह, ऑडियो रिकॉर्डिंग में खुलासा
बीती 18 सितंबर की जिस रात अंकिता भंडारी की हत्या की गई थी, उससे पहले अंकिता के दोस्त पुष्प ने आरोपियों से फोन पर बातचीत की थी. जिसका ऑडियो वायरल हो रहा है. पुष्प आरोपी पुलकित आर्य, अंकित से अंकिता के बारे में पूछता रहा, लेकिन आरोपी गुमराह करते रहे.

4- सदमे से अंकिता की मां की बिगड़ी तबीयत, डॉक्टरों की टीम ने किया चेकअप
अंकिता की हत्या के बाद से उसकी मां की तबीयत खराब है. बेटी की मौत की वजह से मां सदमे में है, जिसकी वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया. डॉक्टरों ने बताया कि अंकिता की मां का ब्लड प्रेशर बढ़ गया था, लेकिन अब वो ठीक हैं.

5- रामनगर में बरसाती नाले में बही पर्यटकों की कार, टला बड़ा हादसा
रामनगर के क्यारी गांव के बरसाती नाले में एक कार बह गई. गनीमत रही कि हादसे से पहले कार सवार पर्यटकों को आसपास के लोगों द्वारा कार से सुरक्षित बाहर निकाल लिया था. इससे बड़ा हादसा टल गया. बताया जा रहा है कि ये पर्यटक क्यारी आईरिस रिसॉर्ट में रुके थे.

6- मसूरी में अनियंत्रित होकर पलटी कार, दो लोग जख्मी
मसूरी में देहरादून जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. गनीमत रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. हालांकि, कार सवार दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं.

7- बारिश के बाद घर में निकला कोबरा, लोगों में मचा हड़कंप
हरिद्वार के जगदीशपुर राजा गार्डन में एक घर से कोबरा निकलने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में परिजनों ने वन विभाग को सूचित किया. मौके पर पहुंची वन विभाग की क्विक रिस्पॉन्स टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को सुरक्षित रेस्क्यू किया.

8- मरीज को डंडी-कंडी पर लाद 5 किमी पैदल चलकर पहुंचाया हॉस्पिटल, देखें पहाड़ की हालत
जोशीमठ ब्लॉक स्थित उर्गम घाटी के गांव अरोशी में बीते दिन गांव के ही एक व्यक्ति की अचानक तबीयत बिगड़ गई. अरोशी गांव के ग्रामीणों द्वारा मरीज को डंडी कंडी के सहारे जोखिम भरे रास्तों को पार कर 5 किलोमीटर पैदल सफर तय कर सड़क मार्ग तक पहुंचाया. वहीं गांव के लोग लंबे समय से रोड की मांग कर रहे हैं.

9- शारीरिक संबंध बनाकर ब्लैकमेल करना महिला को पड़ा भारी, पुलिस ने किया मामला दर्ज
पिथौरागढ़ पुलिस ने एक व्यक्ति की शिकायत पर एक महिला ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज किया है. इस महिला ने पहले उक्त व्यक्ति के साथ आपसी सहमति से संबंध बनाए और उसके बाद वह इस व्यक्ति को एक युवक के साथ मिलकर ब्लैकमेल करने लगी.

10- दून से गायब नाबालिग महाराष्ट्र से बरामद, भगाने वाला आरोपी भी गिरफ्तार
देहरादून से गायब नाबालिग लड़की को महाराष्ट्र से बरामद कर लिया गया है. साथ ही नाबलिग को भगाने वाला आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details