उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शाम 5 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए - किसाऊ बांध प्रोजेक्ट

दिल्ली में किसाऊ बांध प्रोजेक्ट को लेकर बैठक. उत्तराखंड कांग्रेस को फिर लगेगा बड़ा झटका? BJP अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने किया दावा. उत्तराखंड के 26 PCS अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा. नैनीताल HC ने अग्रिम आदेश तक IFS किशन चंद की गिरफ्तारी पर लगाई रोक. पढ़िए शाम 5 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 21, 2022, 5:07 PM IST

1. किसाऊ बांध: दिल्ली में प्रोजेक्ट को लेकर बैठक, इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स कॉस्ट को लेकर चर्चा

नई दिल्ली में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेद्र सिंह शेखावत (Union Jal Shakti Minister Gajendra Singh Shekhawat) की अध्यक्षता में किसाऊ बांध बहुद्देशीय परियोजना (Kisau Dam project) पर आयोजित बैठक में सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने प्रतिभाग किया. वहीं, इस बैठक में हिमाचल और हरियाणा के मुख्यमंत्री भी वर्चुअली शामिल हुए.

2. उत्तराखंड कांग्रेस को फिर लगेगा बड़ा झटका? BJP अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने किया दावा

रामनगर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि रामनगर में चिंतन शिविर होने जा रहा है, लेकिन यह बीजेपी का शिविर नहीं, बल्कि, सरकार का शिविर होगा. वहीं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस के और भी कई दिग्गज नेता बीजेपी में शामिल होंगे, क्योंकि सीएम पुष्कर धामी का व्यवहार ही ऐसा है.

3. उत्तराखंड के 26 PCS अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा, शासनादेश जारी

उत्तराखंड में 26 पीसीएस अधिकारियों को प्रमोशन मिला है. उत्तराखंड सिविल सेवा कर्मचारी शाखा के श्रेणी वेतनमान ग्रेड-पे 6600 में कार्यरत अधिकारियों को वेतनमान 7600 ग्रेड-पे में पदोन्नति किया गया है.

4. नैनीताल HC ने अग्रिम आदेश तक IFS किशन चंद की गिरफ्तारी पर लगाई रोक

आईएफएस किशन चंद की ओर से नैनीताल हाईकोर्ट (Nainital High court) में उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने और गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की गई थी. जिसके बाद कोर्ट ने किशन चंद ( IFS Kishan Chand) की गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए 26 सितंबर को उन्हें जांच अधिकारी के सामने पेश होने के आदेश दिये हैं.

5. अनुपमा गुलाटी हत्याकांड: HC ने राजेश गुलाटी की शॉर्ट टर्म बेल 21 दिन और बढ़ाई

अनुपमा गुलाटी हत्याकांड (Anupama Gulati murder case) के दोषी राजेश गुलाटी की शॉर्ट टर्म बेल के मामले फिर से उत्तराखंड हाईकोर्ट (Uttarakhand High Court) में सुनवाई हुई. उत्तराखंड हाईकोर्ट ने राजेश गुलाटी की मेडिकल कंडीशन को देखते हुए उसकी शॉर्ट टर्म 21 दिन और बढ़ा दी है. राजेश गुलाटी की शॉर्ट टर्म बेल 23 सितंबर को समाप्त हो रही (extends Rajesh Gulati short term) थी.

6. दहेज के लिए मां पर खौलता पानी फेंका, गर्भ तवे से जलाया...बच्चों से सुनिए हैवान दादी की कारस्तानी

प्रतापनगर से विवाहिता के साथ सुसरालियों की दिल दहलाने वाली हरकत (Heartbreaking act of in laws with married) सामने आई है. जिसे सुनकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. आरोप है कि अंतर्गत रिंडोल गांव निवासी विवाहिता प्रीति को उसकी सास और ननद न सिर्फ मारपीट करते थी, बल्कि कई दिनों तक उसे बाथरूम में बंद कर खाना-पानी भी नहीं देते थे.

7. रुड़की में होगा 57वां अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन, 24 सितंबर को जुटेंगे देशभर के Astrologers

रुड़की में 57वां अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन होने जा रहा है. इस सम्मेलन में देशभर के ज्योतिषाचार्य गौ और पर्यावरण संरक्षण, गायों में लंपी बीमारी और 2024 में होने वाले आम चुनाव पर भी चर्चा करेंगे.

8. जगदीश हत्याकांड: शिल्पकार सोसायटी ने फूंका सरकार का पुतला, कहा- संवेदनहीन हुए नेता

दलित नेता जगदीश हत्याकांड (Jagdish Chandra Murder Case) मामले में सरकार और विधायकों एवं सांसदों की चुप्पी को लेकर उत्तराखंड शिल्पकार वेलफेयर सोसायटी में भारी रोष है. उनका कहना है कि एक दलित समाज के व्यक्ति की बेरहमी हत्या कर दी जाती है, लेकिन विधायकों और सांसदों के मुंह से संवेदना के शब्द तक नहीं निकले.

9. कैदियों के हुनर का जवाब नहीं, बेरंग हो चुकी हल्द्वानी जेल की दीवारों को रंगों से दिया निखार

अपराध की अंधेरी गलियों को छोड़ अब अपराधी उजाले की तरफ लौटने लगे हैं. समाज की मुख्य धारा में आने के लिए हल्द्वानी जेल में बंद कैदी लगातार प्रयास कर रहे हैं. समाज का हिस्सा बनने के लिए दो कैदी अपने हुनर को निखारने में लगे (Prisoners Naeem and Salim) हैं. हल्द्वानी जेल में बंद दो कैदियों ने अपने हुनर के जरिए बेरंग हो चुकी जेल की दीवारों को रंगों से निखरा दिया (decorated walls of Haldwani Jail) है.

10. बाजपुर में नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, पांच लोग गिरफ्तार

बाजपुर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र में पुलिस ने एक नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री (fake cement manufacturing factory) का भंडाफोड़ किया है. वहीं, पुलिस को मौके से भारी मात्रा में नकली सीमेंट के कट्टे भी बरामद हुए हैं. वहीं, पांच लोगों को भी पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details