उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शाम 5 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - Incessant rain in Kedar Ghati

अपनों को रेवड़ी बांटने में कुंजवाल से आगे निकले प्रेमचंद. 26 सितंबर को एनआईटी उत्तराखंड का दीक्षांत समारोह, धर्मेंद्र प्रधान होंगे मुख्य अतिथि. उत्तराखंड में 12वीं तक सभी स्कूलों में पढ़ाया जाएगा स्वच्छता विषय. नंधौर इको सेंसिटिव जोन में माइनिंग पर सुनवाई, हाईकोर्ट ने उत्तराखंड सरकार से मांगा जवाब. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news at
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 20, 2022, 5:01 PM IST

1- अपनों को रेवड़ी बांटने में कुंजवाल से आगे निकले प्रेमचंद, एक क्लिक में जानिए विधानसभा भर्ती घोटाले की पूरी कहानी
उत्तराखंड विधानसभा में अपने चहेतों की नियुक्ति के मामले में गोविंद सिंह कुंजवाल से भी आगे निकल गए भाजपा के स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल तो मामले का तूल पकड़ना लाजिमी था. इस मामले में जल्द ही कई लोगों पर गाज गिरने वाली है.

2- 26 सितंबर को एनआईटी उत्तराखंड का दीक्षांत समारोह, धर्मेंद्र प्रधान होंगे मुख्य अतिथि
एनआईटी उत्तराखंड का तीसरा दीक्षांत समारोह 26 सितंबर को होने जा रहा है. इसमें केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुख्य अतिथि होंगे. इस दीक्षांत समारोह में 23 मेधावी छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा.

3- Road Safety World Series 2022: वेस्टइंडीज ने प्रैक्टिस में बहाया पसीना, कल ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत
देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Dehradun Cricket Stadium) में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के लिए प्रैक्टिस सेशन शुरू हो गया है. आज वेस्टइंडीज की टीम प्रैक्टिस कर रही है. जबकि, कल वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला होगा. जिसे लेकर सभी व्यवस्थाएं मुकम्मल की जा रही हैं.

4- उत्तराखंड में 12वीं तक सभी स्कूलों में पढ़ाया जाएगा ये सब्जेक्ट, आदेश जारी
कोरोना काल के बाद से ही देश भर में स्वच्छता को लेकर जागरूकता की जरूरत महसूस की जा रही है. इसे देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय को उत्तराखंड बोर्ड के पहली से 12वीं तक के पाठ्यक्रम में शामिल कर दिया है.

5- Road Safety World Series 2022: देहरादून के मुरीद हुए वेस्टइंडीज के खिलाड़ी, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें
देहरादून के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi Cricket Stadium) में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के सीजन-2 के तहत आ मैच खेले जाने हैं. ऐसे में देश विदेश से क्रिकेट खिलाड़ियों का देहरादून पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है.

6- नंधौर इको सेंसिटिव जोन में माइनिंग पर सुनवाई, हाईकोर्ट ने उत्तराखंड सरकार से मांगा जवाब
उत्तराखंड में बाढ़ राहत स्कीम के तहत माइनिंग की अनुमति देने के खिलाफ दायर याचिका पर उत्तराखंड हाईकोर्ट ने सुनवाई की. मामले में कोर्ट ने नदी में होने वाले माइनिंग से दोहन पर लगी रोक को जारी रखा है. साथ ही 4 सप्ताह में राज्य सरकार को जवाब पेश करने को कहा है.

7- केदारघाटी में लगातार बारिश ने बिगाड़ी नेशनल हाईवे की सूरत, लैंडस्लाइड से तीर्थयात्री परेशान
केदारघाटी में लगातार बारिश होने के बाद हो रहे भूस्खलन ने यात्रियों की दिक्कतें बढ़ा दी हैं. केदारघाटी में बारिश होने के बाद केदारनाथ हाईवे पर जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. जिस कारण हाईवे पर घंटों जाम लग रहा है और यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

8- रुद्रपुर में बच्चा चोर गैंग समझकर 3 लोगों से मारपीट मामले में 60 अज्ञात के खिलाफ FIR
रुद्रपुर के खेड़ा में बच्चा चोर गैंग के शक में तीन लोगों के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर 50 से 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना 18 सितंबर की बताई जा रही है. मारपीट का वीडियो भी सामने आया है.

9- रामनगर नैचुरल स्क्रीनिंग प्लांट संचालन पर रोक जारी, HC ने मांगी जिला प्रशासन की सर्वे रिपोर्ट
नैनीताल हाईकोर्ट ने रामनगर नैचुरल स्क्रीनिंग प्लांट के संचालन को लेकर सख्त रुख अख्तियार किया है. मामले में होईकोर्ट ने सरकार से जिला प्रशासन की सर्वे रिपोर्ट पेश करने को कहा है. पूरा मामला नेचुरल स्क्रीनिंग प्लांट के निर्माण कार्य और पर्यावरण को नुकसान को लेकर जुड़ा है.

10- सुखरौ नदी के उफान में सत्ती चौड़ की सड़क बही, सैकड़ों परिवार प्रभावित
पिछले कई दिनों से पहाड़ों में हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. इसी कड़ी में सुखरौ नदी में आये उफान से सत्ती चौड़ वार्ड नंबर 28 का एकमात्र सड़क मार्ग आपदा की भेंट चढ़ गया. मार्ग बाधित होने से सत्ती चौड़ और तल्ला नींबू चौड़ के परिवारों का जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details