उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शाम 5 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - कॉर्बेट प्रशासन ने बाघिन का लिया DNA सैंपलिंग

हिमाचल चुनाव में प्रचार करेंगे उत्तराखंड के दिग्गज, 49 नेता 19 जिलों में संभालेंगे कमान. दिल्ली की आबोहवा ठीक करेंगे उत्तराखंड के पेड़, भेजे गए 50 प्रजाति के 3500 पौधे. पंतनगर में पुष्कर सिंह धामी ने चलाया स्वच्छता अभियान. धारचूला में बांसबगड़ तक सड़क क्षतिग्रस्त, कई गांव से टूटा संपर्क. कालाढूंगी के निगम नाला में उफान आने से बही सड़क, आवाजाही ठप. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 18, 2022, 5:00 PM IST

1- हिमाचल चुनाव में प्रचार करेंगे उत्तराखंड के दिग्गज, 49 नेता 19 जिलों में संभालेंगे कमान
हिमाचल विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड भाजपा के नेता चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे. इस महीने के अंत तक कुल 49 नेताओं को हिमाचल भेजा जाना है. इसके साथ ही उत्तराखंड से सटे हिमाचल के जिलों की विधानसभा सीटों में भी भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता सक्रिय रहेंगे.

2- दिल्ली की आबोहवा ठीक करेंगे उत्तराखंड के पेड़, भेजे गए 50 प्रजाति के 3500 पौधे
दिल्ली की आबोहवा ठीक करने के लिए हल्द्वानी वन अनुसंधान केंद्र से 50 प्रजाति के 3500 पौधे दिल्ली भेजे गए हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पौधों की डिमांड की गई है. इससे पहले भी लालकुआं रिसर्च सेंटर और हल्द्वानी रिसर्च सेंटर से दिल्ली के लिए 1 लाख पौधे भेजे जा चुके हैं.

3- PM Birthday: पंतनगर में पुष्कर सिंह धामी ने चलाया स्वच्छता अभियान, रखा ये लक्ष्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर जहां बीते रोज शनिवार को प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. तो वहीं, आज पंतनगर में स्वच्छता अभियान चलाया गया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पंतनगर पहुंचकर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस दौरान उन्होंने 2024 तक उत्तराखंड को टीबी मुक्त करने की बात कही.

4- समृद्ध संस्कृति की पहचान है सेलकु, मायके आई ध्याणियों के खास होता है यह मेला
देवभूमि में हर पवित्र कार्य करने से पहले देव अनुमति लेने की परंपरा है और इसी अनुष्ठान का नाम है 'सेलकु या सेलुकू' मेला. इस मेले में ग्रामीण अपने आराध्य सोमेश्वर देवता की पूजा अर्चना कर अच्छी फसल की कामना करने के साथ ही पशुपालकों की जंगलों से सकुशल वापसी का आभार जताते हैं.

5- धारचूला में बांसबगड़ तक सड़क क्षतिग्रस्त, कई गांव से टूटा संपर्क, देखें वीडियो
कुमाऊं मंडल में पिछले 36 घंटों से रुक-रुककर हो रही बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भूस्खलन के चलते कुमाऊं मंडल में कई राज्य और आंतरिक मार्ग बंद हैं. वहीं, सीमांत जनपद के पिथौरागढ़ के धारचूला से लगे धामी गांव-बांसबगड़ सड़क क्षतिग्रस्त हो जाने से करीब आधा दर्जन गांवों का संपर्क टूट गया है.

6- कालाढूंगी के निगम नाला में उफान आने से बही सड़क, आवाजाही ठप
पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश से कालाढूंगी के ग्राम सभा गुलजरपुर बंकी के निगम नाला में उफान आने से गुलजारपुर-पुरणपुर-विजयपुर को जोड़ने वाली सड़क बह गई है. जिससे ग्रामीणों का आवागमन प्रभावित है. ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क को दुरस्त करने की मांग की है.

7- कॉर्बेट प्रशासन ने बाघिन का लिया DNA सैंपलिंग, जांच के लिए भेजा CCMB हैदराबाद
पिछले दिनों कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के सर्फदुली रेंज में एक बाघ ने दो वन विभाग के श्रमिकों पर हमला किया. जिसमें एक श्रमिक की मौत हो गई. जिसके बाद कैमरा ट्रैप के जरिए पार्क प्रशासन ने एक बाघिन को ट्रैंकुलाइज किया और उसका डीएनए सैंपलिंग लेकर उसे जांच के लिए सीसीएमबी हैदराबाद भेजा गया.

8- 13 लाख की अफीम के साथ यूपी का तस्कर गिरफ्तार, यहां खपाने की थी तैयारी
गदरपुर में यूपी का नशा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा है. जिसके पास से 1.325 किलो अफीम बरामद हुआ है. जिसके कीमत 13 लाख रुपए आंकी गई है. आरोपी बाहरी राज्यों से अफीम की खेप लाकर उधम सिंह के विभिन्न हिस्सों में बेचता था.

9- सितारगंज: सूखी नदी का जलस्तर बढ़ने से शक्ति फॉर्म में बाढ़, 80 लोगों को किया गया विस्थापित
सितारगंज के शक्ति फार्म में सूखी नदी में आई बाढ़ के कारण विस्थापित हुए परिवारों को प्रशासन ने शक्ति फार्म के प्राइमरी स्कूलों में ठहराया है. प्रशासन ने पीड़ितों के रहने और खाने का प्रबंध कराया है. निगरानी के लिए अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई है.

10- रुद्रपुर: कल्याणी नदी का जल स्तर बढ़ने से घरों में घुसा पानी, मदद के लिए पानी में उतरे पुलिस कप्तान
पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश के बाद कल्याणी नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है. नदी किनारे रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थान में जाने की अपील की जा रही है. भारी बारिश को देखते हुए स्थानीय प्रशासन के साथ साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस फोर्स को भी अलर्ट पर रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details