उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शाम 5 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - Helang Charpatti controversy

CBI ने देहरादून कैंट बोर्ड के दो अधिकारियों को किया गिरफ्तार, मांग रहे थे रिश्वत. मंत्रियों के इस्तीफे पर खुलकर बोले प्रेमचंद अग्रवाल और गणेश जोशी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नागनाथ पोखरी में मेले का शुभारंभ किया. भर्ती घोटाले पर यशपाल आर्य ने उठाए सवाल, बोले- बेरोजगारों पर अत्याचार कर रही सरकार. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 15, 2022, 5:00 PM IST

1- CBI ने देहरादून कैंट बोर्ड के दो अधिकारियों को किया गिरफ्तार, मांग रहे थे रिश्वत
देहरादून में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां कैंट बोर्ड के दो अधिकारियों को रिश्वत मांगने पर गिरफ्तार किया है. फिलहाल, सीबीआई टीम आरोपियों के पास से बरामद दस्तावेज खंगाल रही है.

2- मंत्रियों के इस्तीफे पर खुलकर बोले प्रेमचंद अग्रवाल और गणेश जोशी, कही ये बात
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और गणेश जोशी गुरुवार को हरिद्वार में निर्मल अखाड़े में आयोजित गुरु गोविंद सिंह की पुण्यतिथि में शिरकत करने पहुंचे थे. तभी पत्रकारों ने उनसे कुछ मंत्रियों के इस्तीफे को लेकर चल रही चर्चाओं पर सवाल किया.

3- चमोली पहुंचे सीएम धामी, पोखरी में कवि चंद्र कुंवर बर्त्वाल स्मृति मेले का किया शुभारंभ
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नागनाथ पोखरी में मेले का शुभारंभ किया. हिमवंत कवि चंद्र कुंवर बर्त्वाल खादी ग्राम उद्योग एवं पर्यटन शरदोत्सव मेले के उद्घाटन के अवसर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी मौजूद थे.

4- उत्तराखंड में एक और नौकरी घोटाला !, 200 उर्दू अनुवादकों पर RTI से बड़ा खुलासा
उत्तराखंड में नियुक्तियों में भ्रष्टाचार के यूं तो एक से बढ़कर एक मामले आ रहे हैं, लेकिन ताजा मामला इनसे कुछ अलग और चौंकाने वाला है. आरटीआई एक्टिविस्ट विकेश नेगी ने दावा किया है कि प्रदेश में करीब 150 से 200 कर्मचारी फर्जी नियुक्ति के बल पर पिछले 23 सालों से तैनाती पर हैं.

5- भर्ती घोटाले पर यशपाल आर्य ने उठाए सवाल, बोले- बेरोजगारों पर अत्याचार कर रही सरकार
उत्तराखंड भर्ती घोटाले को लेकर दिन प्रतिदिन नए खुलासे हो रहे हैं. जिससे प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है. यूकेएसएसएससी पेपर लीक सहित अन्य भर्ती घोटालों को लेकर कांग्रेस धामी पर सरकार हमलावर है. यशपाल आर्य ने भी भर्ती घोटालों को लेकर धामी सरकार पर सवाल उठाए हैं.

6- UKSSSC की 23 भर्ती परीक्षाओं की जिम्मेदारी UKPSC पर, शासन से जारी हुई अधिसूचना
प्रदेश में भर्तियों (recruitment exams in uttarakhand) को नई रफ्तार देने के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) ने कसरत तेज कर दी है. शासन से जो शासनदेश जारी हुआ है, उसके मुताबिक 23 परीक्षाओं की जिम्मेदारी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) को दी गई हैं.

7- कोटद्वार में किसने लगाए प्लेबॉय जॉब के पोस्टर? तलाश में जुटी पुलिस
कोरोना काल के बाद से ठग लोगों को ठगने का नए तरीके अपना रहे हैं. अब नया मामला बेरोजगार युवाओं को प्लेबॉय की जॉब करके कुछ ही घंटों में पांच से दस हजार रुपये कमाने का आया है. कोटद्वार में पिछले दो दिनों से सार्वजनिक जगहों रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, बिजली के खंभों पर प्लेबॉय जॉब के पोस्टर लगाए गए हैं.

8- हेलंग चारापत्ती विवाद को 2 महीने पूरे, बीरबल की खिचड़ी हुई रिपोर्ट, सरकार की मंशा पर सवाल
हेलंग चारापत्ती विवाद दो माह बाद भी नहीं सुलझा है. चमोली के हेलंग में उपजे विवाद को आज पूरे दो महीने हो गए हैं. बावजूद इसके सरकार अभी तक ना तो ये बता पाई है कि क्या महिला की गलती थी और ना ही ये बता पाई है कि जवान दोषी हैं. कमोबेश मामला अब ठंडे बस्ते में जाता दिख रहा है.

9- BHEL: छुट्टियों के पैसों को लेकर संविदा कर्मियों का हंगामा, किया टूल डाउन
हरिद्वार स्थित भेल के संविदा कर्मचारियों ने पिछले साल की छुट्टियों का पैसा नहीं मिलने से कारण टूल डाउन कर हड़ताल शुरू कर दी है. कई संविदा कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें समय पर वेतन भी नहीं मिल रहा है.

10- बागेश्वर पीजी कॉलेज में छात्रा ने प्रोफेसर पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, छात्रों में भारी उबाल
बागेश्वर पीजी कॉलेज में छात्रा ने प्रोफेसर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. छात्रा का आरोप है कि असाइनमेंट जमा करने के दौरान प्रोफेसर ने उसके साथ छेड़खानी की. इस घटना के बाद छात्रों ने कॉलेज परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details