उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शाम 5 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - UKPSC will soon release recruitment calendar

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मरीजों का हालचाल जाना. CM धामी बोले UKPSC जल्द जारी करेगा भर्ती कैलेंडर. उत्तराखंड के मदरसों का होगा सर्वे, CM धामी ने शादाब शम्स के बयान पर लगाई मुहर. उत्तराखंड में मदरसों के सर्वेक्षण का संचालकों ने किया स्वागत. पढ़िए शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 13, 2022, 4:59 PM IST

1- सीएम धामी ने किया दून मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण, कैंटिन में भोजन भी चखा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज दून मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया है. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मरीजों से बातचीत भी की.

2- CM धामी बोले- UKPSC जल्द जारी करेगा भर्ती कैलेंडर, दिसंबर में होंगी परीक्षाएं
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) एक सप्ताह के भीतर भर्ती कैलेंडर (recruitment calendar) जारी करेगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने बताया कि यूकेएसएसएससी (UKSSSC) की रद्द हुई परीक्षाएं उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के माध्यम से दिसंबर में होंगी.

3- उत्तराखंड में मदरसों के सर्वेक्षण का संचालकों ने किया स्वागत, बोले- आने वाली जमात के लिए बेहतर कदम
उत्तराखंड में धामी सरकार ने मदरसों का सर्वे कराने का फैसला लिया है. इस पर विपक्षी दल जहां सवाल खड़े कर रही है वहीं, मदरसा संचालकों ने स्वागत किया है. संचालकों का कहना है कि अगर सरकार की नीयत साफ है तो, उन्हें कोई समस्या नहीं है. मदरसों में भी लगातार रिफॉर्म की जरूरत है.

4- उत्तराखंड के मदरसों का होगा सर्वे, CM धामी ने शादाब शम्स के बयान पर लगाई मुहर
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के मदरसों का सर्वे कराने की बात कही है. इस बयान के बाद उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स के बयान पर मुहर लग गई है. दूसरी तरफ पिरान कलियर वाले बयान पर सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

5- यूट्यूबर बॉबी कटारिया के घर पर लटकी कुर्की की तलवार, दून पुलिस ने गुरुग्राम में चस्पा किया नोटिस
यूट्यूबर बॉबी कटारिया के अब तक पेश नहीं होने पर कोर्ट ने कुर्की का नोटिस जारी किया है. पुलिस ने आज गुरुग्राम के बसई गांव में स्थित घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया है. कोर्ट ने बॉबी को एक महीने का समय दिया है, अगर बॉबी पुलिस के सामने पेश नहीं हुआ तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.

6- बदरीनाथ धाम पहुंचे CS एसएस संधू, मास्टर प्लान निर्माण कार्यों का लिया जायजा
उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ सुखबीर सिंह संधू आज मंगलवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे. उन्होंने 'बदरीनाथ मास्टर प्लान' के तहत संचालित निर्माण कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान मुख्य सचिव ने निर्माणदायी संस्थाओं को अतिरिक्त संख्या में मजदूर व मशीनरी लगाते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया है.

7- स्वामी आनंद स्वरूप की मांग, उत्तराखंड में सभी मदरसों का हो सर्वे, रोहिंग्या को निकालें बाहर
उत्तराखंड में मदरसों के सर्वे का मुद्दा सुर्खियों में है. सीएम पुष्कर धामी ने उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स के बयान पर मुहर लगा दी है. जिसके बाद संत समाज की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उनका कहना है कि उत्तराखंड में सभी मदरसों का सर्वे होना चाहिए और उन्हें बंद कर देना चाहिए.

8- उत्तराखंड में लंपी वायरस: जानवरों के ट्रांसपोर्ट पर एक महीने की पाबंदी, पहाड़ तक पहुंची बीमारी
उत्तराखंड में लंपी वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब तक तकरीबन 8 हजार से ज्यादा गायों में लंपी वायरस फैल चुका है. अधिकतर मामले हरिद्वार, देहरादून और उधमसिंह नगर जिलों में सामने आये हैं. अब पर्वतीय जनपदों में भी वायरस से प्रभावित जानवरों की मौजूदगी दिखाई देने लगी है. जिस वजह से प्रदेश में दूध के उत्पादन पर भी असर देखने को मिल रहा है. इसे देखते पशुपालन विभाग ने प्रदेश भर में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.

9- जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के रक्षक, सालभर वनकर्मी करते हैं 3.50 लाख किमी से ज्यादा पैदल गश्त
विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim corbett national park) बाघों के घनत्व के लिए देश-विदेश में जाना जाता है. यहां 250 से ज्यादा बाघ और 1200 से ज्यादा हाथी पाए जाते हैं. इसके अलावा कई प्रकार अन्य वन्यजीवों और पशु पक्षियों का कॉर्बेट में वास है. आज आपको बताते हैं कॉर्बेट पार्क की सुरक्षा के लिए वनकर्मी कितना पैदल चलते हैं.

10- रामनगर के उदयपुरी में संचालित रिद्धि सिद्धि स्टोन क्रशर पर रोक जारी, HC में हुई सुनवाई
रामनगर के उदयपुरी में संचालित रिद्धि सिद्धि स्टोन क्रशर द्वारा मानकों को पूरा नहीं करने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर आज मंगलवार को नैनीताल हाईकोर्ट ने सुनवाई की. हाईकोर्ट ने स्टोन क्रशर के निर्माण पर लगी रोक को जारी रखा है. साथ ही स्टोन क्रशर मालिक व सरकार को दो सप्ताह में जवाब पेश करने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details