उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शाम 5 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

काली नदी में बनी 2 किलोमीटर लंबी झील, राहत-बचाव कार्यों की CM कर रहे समीक्षा. हरीश रावत ने हरिद्वार पंचायत चुनावों में उन्हें दरकिनार करने की बात कही. विस भर्ती मामले में प्रेमचंद अग्रवाल पर लगा पैसों के लेनदेन का आरोप. जहरीली शराब पीने से 4 की मौत, SO पथरी सस्पेंड, CM बोले दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

UTTARAKHAND TOP TEN NEWS
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 10, 2022, 5:01 PM IST

1- पिथौरागढ़ आपदा: काली नदी में बनी 2 किलोमीटर लंबी झील, राहत-बचाव कार्यों की CM कर रहे समीक्षा
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पिथौरागढ़ के सीमांत क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों को बारे में जानकारी ली. साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं. बता दें कि खोतिला व्यासनगर के पास काली नदी में लगभग दो किमी लंबी झील बनने से व्यासनगर के 50 से अधिक मकान जलमग्न हो गए हैं.

2- हरिद्वार पंचायत चुनाव में 'हाथ' छोड़े जाने पर हरीश रावत ने बयां किया दर्द, संगठन पर साधा निशाना
हरिद्वार में पंचायत चुनाव की तैयारियों इन दिनों जोरों-शोरों से चल रही हैं. हरिद्वार पंचायत चुनाव को लेकर हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. जिसमें हरीश रावत ने हरिद्वार पंचायत चुनावों में उन्हें दरकिनार करने की बात कही.

3- पिथौरागढ़ में भारत-नेपाल बॉर्डर पर बादल फटा, पूरा गांव तबाह! एक शव बरामद
भारत-नेपाल बॉर्डर पर नेपाल की ओर दार्चुला में देर रात बादल फटने की घटना के बाद से भारी तबाही हुई है. जहां नेपाल में कई मकान ध्वस्त हो गए हैं और कई लोगों की लापता होने की सूचना है वहीं पिथौरागढ़ के धारचूला के खोतीला में भी (Cloud burst in Pithoragarh) बाजार में दुकानों को भारी नुकसान हुआ है. इस हादसे में 2 की मौत हो गई है, जबकि 11 लोग लापता बताया जा रहे हैं, राहत और बचाव कार्य जारी है.

4- विस भर्ती मामले में प्रेमचंद अग्रवाल पर लगा पैसों के लेनदेन का आरोप, रमोला बोले- मेरे पास सबूत मौजूद
AICC सदस्य जयेंद्र रमोला ने विधानसभा बैकडोर भर्ती घोटाले में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (cabinet minister premchand aggarwal) को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि इन भर्तियों के दौरान बड़े पैमाने में पैसों का लेनदेन हुआ है. जिसका प्रमाण प्रेमचंद अग्रवाल की बीते सालों में बड़ी धन संपत्ति है, ऐसे में इस पूरे प्रकरण की जांच सरकार को ईडी और सीबीआई से करवानी चाहिए.

5- हरिद्वार: जहरीली शराब पीने से 4 की मौत, SO पथरी सस्पेंड, CM बोले- दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के फूलगढ़ शिवगढ़ ग्राम में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. प्रशासन ने चार लोगों के मौत की पुष्टि की है. मामले की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया है.वहीं मामले में एसओ पथरी थाना को सस्पेंड कर दिया गया है.

6- पथरी शराब कांड में आया नया मोड़, डीएम बोले- जहरीली शराब पीने से नहीं हुई किसी की मौत
हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के फूलगढ़ शिवगढ़ ग्राम में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत की खबर सामने आई है. वहीं, अब जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पांडेय का इस मामले में बयान सामने आया है. उनका कहना है कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि किसी भी व्यक्ति की मौत जहरीली शराब पीने से नहीं हुई है.

7- Arrest Jubin Nautiyal ट्रेंड: जुबिन के लिए 'देश सबसे पहले', शो ऑर्गनाइजर के क्रिमिनल होने का नहीं था पता
सुपरहिट गानों से युवाओं के दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल को गिरफ्तारी करने की मांग की जा रही है. ट्विटर पर #ArrestJubinNautiyal ट्रेंड कर रहा है. यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया तो कुछ ने पुलिस से उन्हें अरेस्ट करने की मांग भी की.

8- Uttarakhand Land Law: धर्म स्थलों के बारे में ये है भू कानून समिति की रिपोर्ट, लागू हुई तो समझिए...
उत्तराखंड में भू कानून समिति की रिपोर्ट धार्मिक लिहाज से भी बेहद खास है. दरअसल, समिति ने अपनी रिपोर्ट में धार्मिक स्थलों को लेकर पाबंदी से जुड़ी संस्तुतियां की हैं. यूं तो रिपोर्ट में किसी धर्म विशेष का उल्लेख नहीं है, लेकिन इसके बावजूद भाजपा सरकार इन मामलों पर किसी नए विवाद में घिर सकती है. ये विवाद उस धर्म विशेष से जुड़े मुद्दों को लेकर संभव है, जिसकी शिकायतें पूर्व में धामी सरकार को मिली थीं.

9- एयर एंबुलेंस के जमाने में चमोली में डंडी कंडी का सहारा, महिला ने रास्ते में दिया नवजात को जन्म
चमोली के पाणा गांव में न तो सड़क सुविधा है और न स्वास्थ्य सुविधा है. ऐसे में ग्रामीणों को कई समस्या से जूझना पड़ रहा है. एयर एंबुलेंस के जमाने में चमोली के पाणा गांव में प्रसव पीड़िता (Chamoli pregnant woman) को डंडी कंडी के सहारे अस्पताल पहुंचाने को मजबूर हैं. महिला ने रास्ते में ही नवजात को जन्म दिया.

10- कोटद्वार में मिला सांपों का 'राजकुमार', 12 फीट लंबे कोबरा को पकड़ने में छूटे पसीने
कोटद्वार कालाबढ़ हरेंद्रनगर क्षेत्र में एक घर के पास किंग कोबरा सांप मिलने से मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गया. जिसकी सूचना लोगों ने वन विभाग को दी. वहीं, स्थानीय निवासी अनिल रतूड़ी ने सांप पकड़ने के लिए वाल्मीकि बस्ती निवासी जीतू को फोन किया. मौके पर पहुंचे जीतू ने कड़ी मशक्कत के बाद किंग कोबरा को पकड़ा और जंगल में छोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details