उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शाम 5 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - assembly back door recruitment

बैकडोर भर्ती मामले में कांग्रेस का विधानसभा पर प्रदर्शन. UKSSSC Paper Leak में पहली बार सबसे बड़ी कार्रवाई, सचिव संतोष बडोनी को किया सस्पेंड. CM धामी ने मसूरी गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि. जितेंद्र नारायण त्यागी ने कोर्ट में किया सरेंडर. पढ़िए शाम बजे 5 तक की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 2, 2022, 4:59 PM IST

1- बैकडोर भर्ती मामले में कांग्रेस का विधानसभा पर प्रदर्शन, हर सरकार, मंत्री की जांच की मांग

उत्तराखंड विधानसभा में बैकडोर भर्ती मामला तूल पकड़ता जा रहा है. कांग्रेस विधानसभा में बैकडोर भर्ती मामले को लेकर हमलावर मोड में है. विधानसभा में बैकडोर भर्ती मामले में विधानसभा के सामने प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस ने निष्पक्ष जांच की मांग की. साथ ही कांग्रेस ने कहा कि हर सरकार की जांच होनी चाहिए. मामले में दोषी मंत्रियों के इस्तीफे भी होने चाहिए.

2- UKSSSC Paper Leak: पहली बार सबसे बड़ी कार्रवाई, सचिव संतोष बडोनी को किया सस्पेंड

Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission पेपर लीक मामले (UKSSSC paper leak case) में सरकार ने पहली बार सबसे बड़ी कार्रवाई हुई है. इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए सचिव संतोष बडोनी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. बता दें, कांग्रेस ने UKSSSC मामले की CBI जांच कराने की मांग की है.

3- CM धामी ने मसूरी गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, संबोधन में योगी को बता दिया प्रधानमंत्री

मसूरी गोलीकांड की बरसी पर सीएम धामी मसूरी पहुंचे. यहां संबोधन के दौरान सीएम धामी की जुबान फिसल गई. सीएम धामी ने योगी आदित्यनाथ को पीएम बता दिया. हालांकि तुरंत ही उन्होंने इसे ठीक भी कर लिया था.

4- संवैधानिक अधिकारों को चुनौती देती उत्तराखंड विधानसभा की नियुक्तियां, जानिए नियमावली

उत्तराखंड विधानसभा में भाजपा-कांग्रेस के नेताओं मंत्रियों द्वारा अपने करीबियों और सगे संबंधियों को नियुक्ति देने के मामले में उत्तराखंड में हंगामा मचा हुआ है. कांग्रेस मौजूदा और पिछली भाजपा सरकार में हुई नियुक्तियों को लेकर हर पहलू से घेरने की कोशिश कर रही है तो भाजपा राज्य गठन से लेकर चली आ रही परिपाटी की दुहाई देकर पीछा छुड़ाने की कोशिश कर रही है.

5- जितेंद्र नारायण त्यागी ने कोर्ट में किया सरेंडर, अंतरिम जमानत अवधि खत्म

यूपी शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी ने हरिद्वार जिला कोर्ट में सरेंडर (Jitendra Narayan Tyagi surrendered) कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट से मिली सशर्त अंतरिम जमानत की अवधि खत्म होते ही जितेंद्र नारायण त्यागी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. ये मामला दिसंबर 2021 में हरिद्वार में आयोजित धर्म संसद में हेट स्पीच (Haridwar Hate Speech Case) को लेकर है.

6- FTII पुणे में आत्महत्या करने वाली कामाक्षी बोहरा के हल्द्वानी वाले घर में सन्नाटा, परिजन पुणे पहुंचे

नैनीताल जिले की कामाक्षी ने पुणे एफटीआईआई के हॉस्टल में आत्महत्या कर ली. इसके बाद उनके परिजन पुणे पहुंच गए हैं. कामाक्षी बोहरा के हल्द्वानी वाले घर पर सन्नाटा पसरा है.

7- विधानसभा बैक डोर भर्ती: मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन, यूजेपी नेता कनक धनई अरेस्ट

उत्तराखंड विधानसभा में बैक डोर नियुक्तियों (Backdoor Recruitments In Uttarakhand Assembly) के मामले में विरोध तेज हो गया है. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष (former speaker premchand agarwal) व वर्तमान मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का विरोध बढ़ गया है. आज ऋषिकेश में उत्तराखंड जनएकता पार्टी के नेता कनक धनई ने मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

8- मंत्री रेखा आर्य ने 200 लोगों को बांटे राशन कार्ड, सस्ते गल्ले की दुकानों पर मिलेगी राशन किट

खाद्य मंत्री रेखा आर्य (Food Minister Rekha Arya) ने एक कार्यक्रम में 200 पात्र लोगों को नए राशन कार्ड वितरित किए हैं. साथ ही राशन कार्ड धारकों को अब सस्ते गल्ले की दुकानों पर कम दामों में राशन किट मिलेगा. इस किचन किट में गेहूं, चावल, दाल, नमक, मसाले आदि सामग्री होगी.

9- देहरादून नगर निगम बनाएगा ऐसा महिला बाजार जहां सिर्फ महिलाएं होंगी दुकानदार

देहरादून नगर निगम गुजरात और छत्तीसगढ़ की तर्ज पर ऐसा बाजार बनाएगा जहां सिर्फ महिलाएं दुकानदार होंगी. इसमें स्वयं सहायता समूह की महिला उद्यमियों को वरीयता दी जाएगी. साथ ही दुकानें बाकी रहने पर अन्य समूहों को भी मौका दिया जायेगा.

10- 10 सितंबर तक केदारघाटी में लौट आएंगी हेली सेवाएं, यात्रा होगी सुगम

विश्व विख्यात केदारनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शनों के लिये आने वाले यात्रियों के लिये अच्छी खबर है. धाम जाने वाली हेली सेवाएं जल्द ही केदारघाटी का रुख करने वाली हैं. हेली सेवाओं के पहुंचने से धाम की यात्रा आसान हो जाएगी. फिलहाल एक ही हेली सेवा धाम के लिये अपनी सेवाएं दे रही है. द्वादश ज्योतिर्लिंगों में अग्रणी भगवान केदारनाथ की यात्रा पर इस बार रिकार्ड संख्या में तीर्थ यात्री पहुंच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details