उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शाम 5 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - Uttarakhand Latest News Today

सीनियर सिटीजन के लिए सबसे सुरक्षित उत्तराखंड, NCRB की रिपोर्ट में दावा. उत्तराखंड में छह महीने के अंदर लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड, सीएम धामी को मसौदे का इंतजार. देवभूमि पहुंची अंकिता हत्याकांड की आग, यति नरसिंहानंद बोले, हिंदू बेटियों की रक्षा करने लायक नहीं. दिल्ली की युवती से हरिद्वार में गैंगरेप. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 30, 2022, 5:00 PM IST

1- सीनियर सिटीजन के लिए सबसे सुरक्षित उत्तराखंड, NCRB की रिपोर्ट में दावा

NCRB की रिपोर्ट के अनुसार देश में सीनियर सिटीजन के साथ अपराध की बात करें तो मध्य प्रदेश में 2021 का नाम सबसे ऊपर है. इसके बाद छत्तीसगढ़ और हिमाचल का नाम आता है. उत्तराखंड सीनियर सिटीजन के लिए लिहाज से काफी सुरक्षित राज्य है.

2- 'घोटालों की जननी कांग्रेस, बहा रही घड़ियाली आंसू', नियुक्तियों में धांधली पर बोले महेंद्र भट्ट

उत्तराखंड में इनदिनों अधीनस्थ चयन सेवा आयोग पेपर लीक से लेकर विधानसभा बैकडोर भर्ती का मामला सुर्खियों में है. इसी बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सरकार का बचाव करते हुए कांग्रेस को ही घोटालों की जननी करार दिया है. साथ ही कहा कि कांग्रेस घड़ियाली आंसू बहा रही है.

3- उत्तराखंड में छह महीने के अंदर लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड, सीएम धामी को मसौदे का इंतजार

उत्तराखंड सरकार ने समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए कमर कस ली है. सीएम धामी का कहना है कि देरी बस गठित समिति के काम पूरा करने की है. जैसे ही समिति का कार्य पूरा होगा, उत्तराखंड सरकार इसे लागू करने की दिशा में तेजी से काम करेगी. सीएम ने ये भी बताया कि हमने समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए 6 महीने की डेड लाइन तय की है.

4-UKSSSC Paper Leak: CM धामी से मिले चयनित अभ्यर्थी, 'नहीं होने देंगे निराश'

UKSSSC Paper leak केस में अभीतक 29 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं इस परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को हाथ में आई नौकरी खोने का डर सता रहा है. ऐसे ही कुछ अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की.

5- देवभूमि पहुंची अंकिता हत्याकांड की आग, यति नरसिंहानंद बोले- हिंदू बेटियों की रक्षा करने लायक नहीं

दुमका अंकिता हत्याकांड के आग की तपिश उत्तराखंड में महसूस की जा रही है. यही भी साधु-संतों अंकिता हत्या से काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद गिरि ने इस मामले पर बयान भी दिया है. उन्होंने कहा कि अगर कोई लड़की जिहादियों को मना करती है तो उन्हें अंकिता तोमर और निकिता की तरह मार दिया जाता है.

6- दिल्ली की युवती से हरिद्वार में गैंगरेप, मीटिंग के लिए आई थी, बॉस और उसके साथी ने कई बार किया दुष्कर्म

हरिद्वार में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई है. दिल्ली की युवती से दुष्कर्म हुआ है. युवती मीटिंग के लिए हरिद्वार आयी थी. उसका आरोप है कि उसके बॉस ने शराब में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया. इसके बाद वो बेहोश हो गई तो बॉस और उसके साथी ने उसके साथ दुष्कर्म किया.

7- रुड़की के सलेमपुर गांव में पंजाब पुलिस की छापेमारी, नशे के सौदागर को पकड़ा!

रुड़की के सलेमपुर गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पंजाब पुलिस के जवान अचानक गांव में आ धमके. पंजाब पुलिस के जवानों ने एक मकान में छापेमारी की और एक युवक को साथ लेकर गई.

8- बागेश्वर में भयावह लैंडस्लाइड, युवक पर गिरा पहाड़ का मलबा, मौत

बागेश्वर के मिहिनिया सड़क पर भूस्खलन की चपेट में आने से शख्स की मौत हो गई. घटना के दौरान कई टन मलबा शख्स के ऊपर आ गिरा.

9- सैन्य सम्मान से हुआ JCO धर्मेंद्र गंगवार का अंतिम संस्कार, हजारों लोगों ने दी विदाई

नैनीताल के लालकुआं नगर वार्ड नंबर 2 गांधी नगर में निवासी भारतीय एयरफोर्स में तैनात जेसीओ धर्मेंद्र गंगवार का पार्थिव शरीर आज उनके आवास पर लाया गया. इस दौरान हजारों लोगों ने जवान के आखिरी दर्शन किए. इसके बाद उनका पार्थिव शरीर नगर में भ्रमण करते हुए मुक्तिधाम श्मशान घाट ले जाया गया. वहां सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.

10- दोस्तों के साथ पंजाब जाने को निकले सतवीर की हत्या, बीच रास्ते में रेत दिया गला

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में सालियर से मंगलौर की ओर जा रहे बाईपास पर पनियाला के समीप एक युवक का शव मिला है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची गंगनहर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details