उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शाम 5 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - UKSSSC सचिवालय रक्षक दल भर्ती घोटाला

UKSSSC पेपर लीक में लखनऊ RMS कंपनी का मालिक राजेश चौहान गिरफ्तार. UKSSSC सचिवालय रक्षक दल भर्ती घोटाले में पहली सफलता, प्रदीप पाल अरेस्ट, पेन ड्राइव से चुराया था पेपर. CM धामी ने किया फूड प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग प्लांट का शुभारंभ. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Aug 27, 2022, 5:01 PM IST

1- UKSSSC पेपर लीक में लखनऊ RMS कंपनी का मालिक राजेश चौहान गिरफ्तार, ₹2 करोड़ में तय किया था सौदा

UKSSSC पेपर लीक में मामले में 25वीं गिरफ्तारी हो चुकी है. उत्तराखंड एसटीएफ ने लखनऊ से आरएमएस कंपनी के मालिक राजेश चौहान को गिरफ्तार कर लिया है. एसटीएफ ने उत्तराखंड पेपर लीक करने और केंद्रपाल व अन्य के माध्यम से सौदा करने के साक्ष्य के आधार पर राजेश चौहान को गिरफ्तार किया है.

2- UKSSSC सचिवालय रक्षक दल भर्ती घोटाले में पहली सफलता, प्रदीप पाल अरेस्ट, पेन ड्राइव से चुराया था पेपर

UKSSSC पेपर लीक मामले के बाद उत्तराखंड एसटीएफ ने अब उत्तराखंड सचिवालय रक्षक दल भर्ती घोटाले में भी कार्रवाई शुरू कर दी है. रक्षक दल भर्ती घोटाले में Uttarakhand STF ने पहली गिरफ्तारी की है. आरोपी यूपी के बाराबंकी का रहने वाला है.

3- देहरादून प्यारा तो टिहरी बेगाना, आपदा राहत कार्यों में दोहरे मापदंड क्यों, पूछ रहे पीड़ित

19 अगस्त की रात देहरादून के लिए आफत लाई. इस दिन देहरादून और टिहरी जिले के सीमावर्ती इलाकों में जमकर बारिश हुई. जिससे यहां काफी नुकसान हुआ. आपदा के बाद से ही यहां राहत और बचाव कार्य चलाये जा रहे हैं. मगर अब राहत और बचाव कार्यों में अपनाये जा रहे दोहरे मापदंड को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

4- CM धामी ने किया फूड प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग प्लांट का शुभारंभ, मशरूम विकास योजना लागू करने की कही बात

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज एक दिवसीय हरिद्वार दौरे पर है. यहां उन्होंने बुग्गावाला में एमबी फूड्स द्वारा स्थापित फूड प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग प्लांट का शुभारम्भ किया. इस मौके पर उन्होंने फूड प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग प्लांट को लेकर कही बाते कही.

5- जसपुर विधायक आदेश चौहान का आरोप, घर आकर हुई गाली गलौच और मारपीट, जान से मारने की धमकी मिली

जसपुर विधायक आदेश सिंह चौहान ने तीन लोगों पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच चल रही है. उधर आदेश चौहान अपने समर्थकों के साथ जसपुर कोतवाली में धरने पर बैठ गए हैं.

6- उत्तराखंड में लगेंगे 6 नए डॉप्लर रडार, हर 15 मिनट में मिलेगी मौसम की सटीक जानकारी

उत्तराखंड में जल्द ही 6 नए डॉप्लर रडार लगाए जाएंगे. फिलहाल उत्तराखंड के नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर में एक डॉप्लर रडार लगा हुआ है. वहीं सुरकंडा में लगा डॉप्लर रडार जल्द ही काम करना शुरू कर देगा. उत्तराखंड में 6 नए डॉप्लर लगने से मौसम की हर 15 मिनट में सटीक जानकारी मिल पाएगी.

7- हरिद्वार तक पहुंची टी राजा की गिरफ्तारी की आंच, साध्वी प्राची बोलीं ओवैसी और फारूकी हों अरेस्ट

हैदराबाद में भाजपा विधायक टी राजा की गिरफ्तारी को लेकर विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी और एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी की गिरफ्तारी की मांग की है. साध्वी प्राची ने हैदराबाद के विधायक टी राजा की गिरफ्तारी को गलत बताया है.

8- थाने जाने से लग रहा डर तो ड्रॉप बॉक्स से करें शिकायत, पुलिस करेगी समस्या का समाधान

लोकलाज के डर से जो महिलाएं या लड़कियां मनचलों की शिकायत थाने में जाकर पुलिस ने नहीं कर पाती हैं. अब ऐसी महिलाएं अपनी लिखित शिकायत पुलिस ड्रॉप बॉक्स के जरिए कर सकती है. पुलिस ड्रॉप बॉक्स जिले के सभी मुख्य चौराहों, स्कूल और कॉलेजों के पास लगाए गए हैं. एक निश्चित तिथि को पुलिस कर्मचारी इस बॉक्स को खोलकर लोगों की शिकायतों का समाधान करेंगे.

9- ऋषिकेश के पार्षदों ने मांगा कूड़ा निस्तारण के 8 करोड़ से ज्यादा का हिसाब, मंत्री से जांच की मांग

ऋषिकेश नगर निगम में भाजपा के पार्षदों ने कूड़ा निस्तारण के बजट को अन्य मद में खर्च करने का आरोप लगाया है. बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में भाजपा पार्षदों ने क्षेत्रीय विधायक और शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात की.

10- सरखेत आपदा प्रभावितों की मदद को आगे आया ये कॉलेज, छात्रों को देगा निशुल्क उच्च शिक्षा

देहरादून डीडी कॉलेज ने आपदा प्रभावित सर्किट और सरखेत क्षेत्र के युवाओं को निशुल्क शिक्षा देने का ऐलान किया है. कॉलेज के चेयरमैन जितेंद्र यादव ने कहा उनकी संवेदना आपदा पीड़ितों के साथ है. वह मदद स्वरूप इस क्षेत्र के युवाओं को निशुल्क शिक्षा देना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details