उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शाम 5 बजे की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - उत्तराखंड राजीनितक खबर

UKSSSC Paper Leak मामले में उत्तरकाशी से 19वीं गिरफ्तारी, रडार पर कई सफेदपोश नेता. रामविलास के खिलाफ 2500 पन्नों की चार्जशीट के बाद पत्नी पर मंडराया गिरफ्तारी का खतरा. दून मेडिकल कॉलेज में लाइफ स्टाइल क्लीनिक का लोकार्पण. अलकनंदा घाटी में बने 500 से ज्यादा लैंडस्लाइड जोन. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

By

Published : Aug 18, 2022, 5:01 PM IST

1- UKSSSC Paper Leak मामले में उत्तरकाशी से 19वीं गिरफ्तारी, रडार पर कई सफेदपोश नेता
UKSSSC Paper Leak मामले में 19वीं गिरफ्तारी हो गई है. एसटीएफ ने 32 साल के अंकित रमोला को पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया है. अंकित रमोला मूल रूप से जिला उत्तरकाशी के तहसील बड़कोट के सुनहरा गांव का रहने वाला है.

2- रामविलास के खिलाफ 2500 पन्नों की चार्जशीट के बाद पत्नी पर मंडराया गिरफ्तारी का खतरा
आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्व IAS रामविलास यादव के खिलाफ चार्टशीट दाखिल कर दी है. विजिलेंस ने ढाई हजार पन्नों की चार्टशीट में रामविलास के काला चिट्ठा खोलकर रख दिया है. इसमें रामविलास यादव की 2600 गुना अधिक संपत्ति का जिक्र किया गया है.

3- दून मेडिकल कॉलेज में लाइफ स्टाइल क्लीनिक का लोकार्पण, कैथ लैब का हुआ शिलान्यास
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने आज दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में कैथ लैब का शिलान्यास किया. करीब 5 करोड़ की लागत से इस कैथ लैब का निर्माण होना है. अस्पताल प्रबंधन ने बताया कैथ लैब के लिए टेंडर की प्रक्रिया गतिमान है. जल्द ही अस्पताल में कैथ लैब संचालित होनी शुरू हो जाएगी.

4- पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी का स्वास्थ्य खराब, चेकअप के लिए एम्स ऋषिकेश पहुंचे
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी का स्वास्थ्य ठीक नहीं है. खंडूड़ी चेकअप के लिए एम्स ऋषिकेश पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि उनके परिजन भी उनके साथ एम्स में हैं.

5- UKSSSC Paper Leak की ED कर सकती है जांच, 20 लाख में बिकता था एक पेपर
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले की जांच ईडी कर सकती है. एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह की मानें तो एक पेपर 15 से 20 लाख रुपए में बिकता था. इसलिए बड़ी रकम के शामिल होने की आशंका है. ऐसे में ईडी से जांच कराई जा सकती है.

6- उमेश कुमार के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर HC में सुनवाई, विधायक ने प्रस्तुत किया जवाब
खानपुर से चुने गए निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के खिलाफ देवकी कलां लक्सर निवासी वीरेंद्र कुमार ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. इस मामले पर हाईकोर्ट ने एक सप्ताह के भीतर विपक्षी के जवाब दावे पर आपत्ति पेश करने को कहा है.

7- अलकनंदा घाटी में बने 500 से ज्यादा लैंडस्लाइड जोन, भू वैज्ञानिकों का चौंकाने वाला खुलासा
उत्तराखंड की अलकनंदा वैली को लेकर भू वैज्ञानिकों की एक रिपोर्ट सार्वजनिक की गई है. इस रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. भू वैज्ञानिकों ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि अकेले अलकनंदा घाटी में ही 500 से ज्यादा लैंडस्लाइड जोन हैं. इसमें 220 चमोली क्षेत्र में हैं. रुद्रप्रयाग जिले में भूस्खलन जोन की संख्या 290 है.

8- गंगोत्री हाईवे रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा बंद, भारी भूस्खलन से यमुनोत्री मार्ग बाधित
चिन्यालीसौड़ के पास धरासू बैंड पर भूस्खलन के चलते यमुनोत्री हाईवे बंद चल रहा है. ऐसे में हाईवे से मलबा हटाने के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर गंगोत्री हाईवे से गुजरने वाले ट्रैफिक को भी समयाअंतराल पर रोका जा रहा है. वहीं, आज रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक हाईवे बंद रहेगा.

9- केदारनाथ धाम में पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने टेका मत्था, कालीमठ में की पूजा अर्चना
गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने आज केदारनाथ धाम पहुंचे. यहां तीरथ सिंह रावत ने पूजा अर्चना कर बाबा केदार के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने विश्व शांति की कामना की.

10- हरिद्वार खन्ना नगर गोलीकांड का मुख्य आरोपी विष्णु अरोड़ा हरियाणा से गिरफ्तार, पुलिस ने कराई परेड
हरिद्वार के खन्ना नगर गोलीकांड का मुख्य आरोपी विष्णु अरोड़ा गिरफ्तार कर लिया गया है. विष्णु अरोड़ा को पुलिस ने हरियाणा से धर दबोचा है. विष्णु अरोड़ा को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उसे घुमाते हुए घटनास्थल पर ले गई. जहां उससे सवाल जवाब किये गये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details