उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शाम 5 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - Azadi ka Amrit mahotsav

UKSSSC पेपर लीक मामले में चर्चित हाकम सिंह गिरफ्तार, यूपी से भी जुड़े हैं तार. उत्तराखंड में हर घर तिरंगा अभियान की धूम, पहाड़ से मैदान तक बही देशभक्ति की बयार. उत्तराखंड में बीजेपी मना रही विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस, युवाओं पर कर रही फोकस. देशभक्ति के रंग में सराबोर केदारपुरी, तिरंगे की रोशनी से जगमगाया केदारधाम. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Aug 14, 2022, 5:03 PM IST

1- UKSSSC पेपर लीक मामले में चर्चित हाकम सिंह गिरफ्तार, यूपी से भी जुड़े हैं तार, जल्द हो सकती है और गिरफ्तारी

उत्तराखंड एसटीएफ ने उत्तरकाशी के जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह को हिमाचल बॉर्डर से अरेस्ट किया है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में हाकम सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका बताई जा रही है. हाकम सिंह रावत पहले विदेश फरार हो गया और अब हिमाचल भागने की फिराक में था, लेकिन एसटीएफ ने हाकम सिंह को हिमाचल बॉर्डर से देर रात अरेस्ट कर लिया.

2- उत्तराखंड में हर घर तिरंगा अभियान की धूम, पहाड़ से मैदान तक बही देशभक्ति की बयार

प्रदेश के अलग अलग जिलों में हर घर तिरंगा अभियान जोर-शोर से चल रहा. इसी कड़ी में आज देहरादून में रिक्शा चालकों ने तिरंगा रैली निकाली.साथ ही दून पुलिस ने इस मौके पर बाइक रैली निकाली. हरिद्वार में भी साधु-संतों ने रैली निकालकर आजादी का महत्व बताया.

3- उत्तराखंड में बीजेपी मना रही विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस, युवाओं पर कर रही फोकस

देशभर में विभाजन की तारीख को याद करते हुए 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जा रहा है. केंद्र सरकार के साथ ही बीजेपी इसे लेकर देशभर में तरह-तरह के कार्यक्रम कर रही है. उत्तराखंड में भी इसे लेकर विशेष आयोजन किया जा रहा है.

4- देशभक्ति के रंग में सराबोर केदारपुरी, तिरंगे की रोशनी से जगमगाया केदारधाम

केदारपुरी में भी आजादी का अमृत महोत्सव का असर देखने को मिल रहा है. बाबा केदार के भक्त भी देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. आज केदारनाथ मंदिर परिसर से तिरंगा रैली निकाली गई. वहीं, केदारनाथ मंदिर रात के समय तिरंगे लाइट से जगमगा रहा है, जो देश-विदेश से आये श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

5- उत्तराखंड पुलिस के 6 अधिकारी होंगे सम्‍मानित, इन्हें मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस पदक

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्तराखंड 6 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक व पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा. इस बार पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर पांडे को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा जाएगा.

6- रेल परियोजना कार्य से ग्रामीणों के भवनों को पहुंच रहा नुकसान, सांसद को सौंपा ज्ञापन

पूर्व मुख्यमंत्री एवं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत के खांकरा पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने सांसद को स्थानीय समस्याओं से अवगत कराते हुए उन्हें एक ज्ञापन सौंपा, साथ ही इन समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग की.

7- महेंद्र भट्ट के बयान पर हरीश रावत का पलटवार, पूछा जिनके पास घर नहीं है क्या वे राष्ट्रभक्त नहीं है

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के बयान पर हरीश रावत ने तीखा हमला बोला है. उनका कहना है कि बीजेपी जिस तरीके से लोगों की राष्ट्रभक्ति पर सवाल उठा रही है. अगर कोई गरीब आदमी झंडा नहीं खरीद पा रहा है या फिर जिसके पास घर ही नहीं है, वो झंडा कहां लगाएगा? ऐसे में किसी के देशभक्ति पर सवाल नहीं उठाने चाहिए.

8- उत्तराखंड में कांग्रेस को बड़ा झटका, प्रदेश सचिव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल

उत्तराखंड में बीजेपी का कुनबा लगातार बढ़ रहा है. इसी कड़ी में खटीमा में कांग्रेस प्रदेश सचिव तरुण ठाकुर, प्रदेश संगठन सचिव राम पांडे और महेंद्र ठाकुर समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थामा है. ऐसे में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है.

9- उत्तराखंड में दरक रहे पहाड़, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद ने पैदल पार किया भूस्खलन जोन

चंबा उत्तरकाशी राष्ट्रीय राजमार्ग 94 पर चट्टान गिरने से प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को परेशानी से दो-चार होना पड़ा. प्रेमचंद अग्रवाल अपने लाव-लश्कर के साथ पैदल ही भूस्खलन जोन को पार करते दिखाई दिए.

10 - कुमाऊं से सबसे बड़े अस्पताल में डॉक्टरों की भारी कमी, 173 पदों पर सिर्फ 90 डॉक्टर तैनात

कुमाऊं मंडल के सबसे बड़े अस्पताल राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं सुशीला तिवारी अस्पताल में डॉक्टरों का भारी टोटा है. आलम ये है कि अस्पताल में 173 पदों पर मात्र 90 डॉक्टर ही तैनात हैं. वहीं, पिछले महीने 100 पदों पर डॉक्टरों की भर्ती निकाली गई थी. जिसमें मात्र 11 डॉक्टरों ने ही ज्वाइन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details