उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शाम 5 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

खटीमा में हर घर तिरंगा रैली में शामिल हुए सीएम धामी. भारी बारिश से रुद्रप्रयाग के ग्रामीणों इलाकों में जन जीवन अस्तव्यस्त. NIT उत्तराखंड के स्थाई कैंपस का नक्शा तैयार, जल्द शुरू होगी टेंडरिंग प्रकिया. देहरादून एसएसपी ने किए 29 दारोगा और इंस्पेक्टरों के तबादले. पढ़िए शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 12, 2022, 4:59 PM IST

1- खटीमा में हर घर तिरंगा रैली में शामिल हुए सीएम धामी, बोले तिरंगा अभियान से बौखलाया विपक्ष

खटीमा में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शहीद स्थल पर आयोजित हर घर तिरंगा कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर राष्ट्र की एकता देख विपक्ष बौखला गया है.

2- भारी बारिश से रुद्रप्रयाग के ग्रामीणों इलाकों में जन जीवन अस्तव्यस्त, 17 मोटर मार्ग बंद

उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से पहाड़ में जनजीवन अस्त व्यस्त हो रखा है. रुद्रप्रयाग जिले में ही करीब 17 मोटर मार्ग बंद पड़े हुए हैं. इस वजह से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में रोजमर्रा का सामान भी नहीं पहुंच पा रहा है.

3- Narendra Giri Suicide Case को लेकर रविंद्र पुरी प्रयागराज रवाना, FIR वापस लेने को बताया साजिश

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी प्रयागराज रवाना हो गए हैं. उनका आरोप है कि महंत नरेंद्र गिरि मौत मामले में पैसा लेकर संतों ने केस वापस लिया है. साथ ही उन्होंने केस वापस लेने को साजिश बताया है.

4- NIT उत्तराखंड के स्थाई कैंपस का नक्शा तैयार, जल्द शुरू होगी टेंडरिंग प्रकिया

एनआईटी उत्तराखंड के स्थाई और अस्थाई कैंपस निर्माण को लेकर खुशखबरी सामने आई है. सुमाड़ी गांव में एनआईटी उत्तराखंड के स्थाई कैंपस के लिए निर्माण सम्बंधी ड्राइंग भी बनकर तैयार हो चुकी है. वहीं, श्रीनगर में अस्थाई कैंपस के सेकेंड फेज का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होने वाला है.

5- मसूरी में निर्माणाधीन होटल का पुश्ता ढहने से मकान क्षतिग्रस्त, लोगों ने भाग कर बचाई जान

मसूरी में भूस्खलन के बाद निर्माणाधीन होटल का पुश्ता एक मकान के ऊपर आ गिरा. जिससे मकान क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत रही कि लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई. जिससे बड़ा हादसा टल गया. हालांकि, इस दौरान एक बच्ची को चोट आई है.

6- केदारनाथ यात्रा मार्ग पर खाद्य विभाग की छापेमारी, पांच दुकानदारों पर ठोका जुर्माना

चारधाम यात्रा मार्ग पर खाद्य विभाग की टीम ने खाद्य पदार्थों के नमूने लिये. जिसमें कमी पाये जाने पर पांच दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया है. विभाग को यहां से मिलावट की शिकायत मिल रही थी.

7- देहरादून एसएसपी ने किए 29 दारोगा और इंस्पेक्टरों के तबादले, ये है लिस्ट और नया तैनाती स्थल

कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने जिले में तैनात 29 दारोगा व 13 इंस्पेक्टरों को इधर-उधर किया है. साथ ही एसएसपी ने स्थानांतरण करते हुए उनको तत्काल नवनियुक्त स्थान के लिए रवाना करने के निर्देश जारी किए हैं.

8- महेंद्र भट्ट के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा राष्ट्रवाद के नाम पर गुमराह कर रही BJP

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के बयान पर उत्तराखंड कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव ने पलटवार करते हुए जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिन लोगों की देश की आजादी में कोई भूमिका नहीं है, आज वह राष्ट्रवाद की बात कर रहे हैं. भाजपा और आरएसएस की देश की आजादी में कोई भी भूमिका नहीं रही है.

9- मंत्री गणेश जोशी बोले आमजन निभाएगा हर घर तिरंगा अभियान में सहभागिता

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने हर घर तिरंगा अभियान को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक ली. उन्होंने तिरंगे को सम्मान पूर्वक लगाने और उतारने को कहा. साथ ही अन्य दिशा निर्देश भी दिए. गणेश जोशी ने कहा कि आमजन हर घर तिरंगा अभियान में बढ़ चढ़कर सहभागिता निभाए.

10- उत्तराखंड की युवती के साथ कश्मीर में दुष्कर्म, शादीशुदा फौजी पर लगा आरोप, हल्द्वानी में FIR दर्ज

उत्तराखंड के नैनीताल जिले की रहने वाली युवती ने जम्मू कश्मीर में तैनात अल्मोड़ा के शादीशुदा फौजी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने जम्मू कश्मीर के एक होटल में कई दिनों तक उसके साथ रेप किया. हल्द्वानी पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर जीरो एफआईआर दर्ज की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details