उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

हाईकोर्ट ने कुसुम यादव की अग्रिम जमानत याचिका खारिज की. मंकीपॉक्स को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी किया. उत्तराखंड में बारिश के कारण 14 स्टेट हाईवे समेत कुल 229 सड़कें बंद. ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना की निर्माणाधीन टनल की सेफ्टी दीवार भूस्खलन की चपेट में आने से ढह गई. आगे पढ़ें शाम 5 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
टॉप टेन

By

Published : Aug 2, 2022, 4:58 PM IST

1- आय से अधिक संपत्ति मामलाः पूर्व IAS रामविलास की पत्नी कुसुम यादव की अग्रिम जमानत याचिका निरस्त

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने पूर्व आईएएस रामविलास यादव की पत्नी कुसुम यादव की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है. विजिलेंस की तरफ से कहा गया कि कुसुम यादव जांच में सहयोग नहीं कर रही हैं. जबकि कुसुम यादव की ओर से कहा गया कि अभी वे इलाहाबाद हाईकोर्ट के चक्कर काट रही हैं.

2- उत्तराखंड में भी मंकीपॉक्स वायरस को लेकर अलर्ट जारी, जानें- क्या हैं लक्षण और बचाव के तरीके

मंकीपॉक्स के कुछ मामले भारत में भी सामने आ चुके हैं. कोरोना के बाद इस बीमारी के फैलने से लोगों में चिंता बढ़ गई है. वहीं, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी किया है. इसको लेकर प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों और जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के लिए कुछ एडवाइजरी जारी की गई हैं. मंकीपॉक्स कोरोना जितना खतरनाक नहीं है.

3- अपर व निजी सचिवों की वरिष्ठता को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई, HC ने ट्रिब्यूनल का आदेश किया निरस्त

अपर व निजी सचिवों की वरिष्ठता को लेकर दिए गए पब्लिक सर्विस ट्रिब्यूनल के आदेश को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज उत्तराखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इस सुनवाई के बाद कोर्ट की खंडपीठ ने पब्लिक सर्विस ट्रिब्यूनल के आदेश को निरस्त कर दिया है.

4- उत्तराखंड में कहर बनकर टूटी बारिश, यमुनोत्री धाम की यात्रा फिर बाधित, 229 सड़कें बंद

उत्तराखंड के कई हिस्सों में लगातार बारिश होने से पहाड़ी क्षेत्रों में कई स्थानों पर सड़कें बाधित हैं. भारी बारिश के बाद सड़कों पर मलबा और बोल्डर आने से 14 स्टेट हाईवे समेत कुल 229 सड़कें बंद हो गईं हैं.

5- उत्तराखंड में फिर शुरू हुआ 'ऑपरेशन मुक्ति', अबतक 1430 बच्चों से भिक्षावृत्ति छुड़वाई

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बच्चों को भिक्षावृत्ति के मार्ग से हटाने के उद्देश्य से साल 2017 में इस अभियान की शुरुआत की थी. तब से यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत अब तक 1430 बच्चों को भिक्षावृत्ति से मुक्ति दिलाई गई है.

6- भूस्खलन की चपेट में आई ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के टनल की सेफ्टी दीवार

ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना के निर्माण में कई अनियमितताएं बरती जा रही हैं, जो बड़ी-बड़ी दुर्घटनाओं को दावत दे रही हैं. मंगलवार को ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना के तहत बनाई गई निर्माणाधीन टनल की सेफ्टी दीवार ही भूस्खलन की चपेट में आने से ढह गई.

7- हल्द्वानी: लापरवाही जान पर पड़ सकती है भारी, हिदायत के बावजूद गौला में नहा रहे लोग

उत्तराखंड में इनदिनों नदी नाले उफान पर हैं. वहीं, पुलिस प्रशासन लोगों से नदी नालों के किनारे न जाने की अपील रहा है. लेकिन कुछ लोग हैं कि जो इन सारी हिदायतों को दरकिनार करके अपनी जान जोखिम में डालकर नदी में नहाने जा रहे हैं.

8- अल्मोड़ा: सरकारी नियमों से परेशान सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने दिया सामूहिक इस्तीफा

खाद्यान्न वितरण प्रणाली में केंद्र सरकार के नए-नए नियमों से सस्ता गल्ला विक्रेता काफी खफा हैं. अल्मोड़ा जिले से लगभग 80 से अधिक सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने अपने पद से इस्तीफा दिया है.

9- बीमार और बूढ़े बाघों के दुश्मन बने उन्हीं के वंशज, WII बताएगी कैसे रुकेगा कॉर्बेट में वन्य जीव-मानव संघर्ष

बाघों के लिए कॉर्बेट नेशनल पार्क दुनियाभर में सबसे मुफीद जगह है. यही वजह है कि घनत्व के लिहाज से कॉर्बेट में आज बाघों की सबसे ज्यादा संख्या है. हालाकि, अब इसकी यही खासियत पार्क में मौजूद बूढ़े और बीमार बाघों को कॉर्बेट से बेदखल कर रही है. यही नहीं, नई परिस्थितियों ने इंसानों के लिए भी बड़ा खतरा पैदा कर दिया है. क्या है वह खतरा और क्यों कॉर्बेट से बाहर हो रहे हैं बूढ़े और बीमार बाघ? देखिए स्पेशल रिपोर्ट.

10- नाग पंचमी पर केदारनाथ में की गई नाग-नागिन की पूजा, काल सर्प दोष से मिलती है मुक्ति

केदारनाध धाम में नाग पंचमी के मौके पर नाग नागिन की पूजा अर्जना की गई. मान्यता है कि आज शिव मंदिरों में जाकर नाग नागिन की पूजा अर्चना करने से काल सर्प दोष का निवारण होता है. वहीं, हरिद्वार के नाग देवता मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details