उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

उत्तराखंड के विकास का रोड मैप सलाहकारों के जिम्मे. भारी बारिश के चलते बदरीनाथ नेशनल हाईवे बाधित. उत्तराखंड में 'हर घर तिरंगा अभियान' के तहत 20 लाख घरों में फहराया जाएगा ध्वज. फिट इंडिया क्विज प्रतियोगिता में आनंद और सुहाना ने किया कमाल. गोमुख में कृत्रिम झील बनने के मामले पर HC में सुनवाई. पढ़िए शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
Uttarakhand top ten news

By

Published : Jul 29, 2022, 5:00 PM IST

1. उत्तराखंड के विकास का रोड मैप सलाहकारों के जिम्मे, CM धामी का निवेश बढ़ाने पर जोर

उत्तराखंड में विकास को रफ्तार देने के लिए उत्तराखंड की धामी सरकार भी यूपी की योगी सरकार की तरह अलग-अलग विभागों में सलाहकारों की नियुक्ति करने जा रही है, ताकि वो प्रदेश का विकास का नया रोड मैप तैयार कर सके. ऐसे में इस दिशा में सरकार ने काम भी शुरू कर दिया है.

2. भारी बारिश के चलते बदरीनाथ नेशनल हाईवे बाधित, उफान पर लामबगड़ और खचरा नाला

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लामबगड़ नाला और खचरा नाला उफान पर है. जिसके कारण हाईवे बाधित हो गया है. हाईवे बाधित होने से दोनों ओर सैकड़ों यात्री फंसे हुए हैं.

3. उत्तराखंड में 'हर घर तिरंगा अभियान' के तहत 20 लाख घरों में फहराया जाएगा ध्वज, नोडल अधिकारी तैनात

उत्तराखंड में हर घर तिरंगा अभियान के तहत 20 लाख घरों में तिरंगा फहराया जाएगा. जबकि, देहरादून जिले में साढ़े तीन लाख राष्ट्रीय ध्वज फहराने का लक्ष्य रखा गया है. जिसे लेकर नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं.

4. फिट इंडिया क्विज प्रतियोगिता में आनंद और सुहाना ने किया कमाल, केंद्रीय मंत्री ने किया सम्मानित

मुंबई में आयोजित फिट इंडिया क्विज प्रतियोगिता में आनंद झा और सुहाना वर्मा ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इन छात्रों के स्कूल के नाम ढाई लाख और विजेता रहे दोनों छात्रों को 25-25 हजार का चेक देकर सम्मानित किया.

5. गोमुख में कृत्रिम झील बनने के मामले पर HC में सुनवाई, आपदा प्रबंधन विभाग के दिये ये निर्देश

गोमुख में कृत्रिम झील बनने के मामले पर आज नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने मामले में राज्य आपदा प्रबंधन विभाग को इससे संबधित रिपोर्ट अपनी बेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिये.

6. 9 माह की बेटी को लेकर रोते हुए थाने पहुंची महिला, पति की दूसरी शादी रुकवाने की मांग

हरिद्वार जिले में पति की दूसरी शादी रुकवाने के लिए महिला का थाने पहुंच गई. महिला का आरोप है कि दहेज के लिए उसके पति ने उसे छोड़ दिया है, उसकी 9 महीने की बेटी भी है. वहीं, अब उसका पति दूसरी शादी करने जा रहा है. पति की दूसरी शादी रुकवाने के लिए उसने पुलिस की मदद मांगी है.

7. रामनगरः आदमखोर बाघ की दहशत बरकरार, पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था करेगा वन विभाग

रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ कुंदन कुमार ने जनप्रतिनिधियों के साथ अहम बैठक की. उन्होंने कहा कि जब तक मोहान क्षेत्र में हिंसक बाघ को पकड़ा नहीं जाता तब तक लोगों के पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था वन विभाग द्वारा की जाएगी.

8. बेरीनाग में ईओ के खिलाफ रोष, व्यापारियों ने किया बाजार बंद, विधायक भी पहुंचे मनाने

बेरीनाग नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राकेश कोटिया को हटाने की मांग लेकर शुक्रवार को व्यापारियों ने बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान व्यापारियों को मनाने के लिए स्थानीय विधायक और एसडीएम भी मौके पर पहुंचे, लेकिन व्यापारी अपनी मांग पर अड़े रहे है. कल ही व्यापारियों और अधिशासी अधिकारी राकेश कोटिया के बीच पॉलीथिन को लेकर झगड़ा हुआ था.

9. हल्द्वानी की शानू शर्मा स्टोन और कैनवास पेंटिंग से बनीं आत्मनिर्भर, विदेशी छात्र भी सीख रहे हैं फाइन आर्ट

शानू शर्मा अपनी स्टोन और कैनवास पेंटिंग को जरिया बनाकर आत्मनिर्भर दूसरों को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दे रही हैं. शानू पिछले चार सालों से फाइन आर्ट को लेकर कार्य कर रही हैं. इसके अलावा इस कला को सीखने के लिए करीब दर्जन छात्र विदेश से भी उनके साथ जुड़े हैं, जो भारतीय संस्कृति के साथ कुमाऊं की संस्कृति से रुबरु हो रहे हैं.

10. जिम कॉर्बेट की बंदूक को जल्द मिलने जा रहा नया वारिस, सैलानी भी कर सकेंगे दीदार

विश्व विख्यात एडवर्ड जिम कॉर्बेट की बंदूक को अब जल्द उसका नया वारिस मिलने जा रहा है. बताया जा रहा है कि अगले 15 दिनों में बंदूक नए वारिस के पास होगी. सैलानी कॉर्बेट साहब की अनमोल धरोहर को 10 रुपये शुल्क देखकर दीदार कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details