उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - कांवड़ यात्रा 2022

UKSSSC पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा बयान दिया. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पूछताछ पर उत्तराखंड में कांग्रेसियों का प्रदर्शन. बारिश से केदारनाथ हाईवे की हालत काफी बिगड़ी. आगे पढ़ें शाम 5 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
टॉप टेन

By

Published : Jul 26, 2022, 5:04 PM IST

1- UKSSSC पेपर लीक मामला: CM धामी बोले- भ्रष्टाचारियों को पकड़ना है पहली प्राथमिकता

UKSSSC पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा बयान दिया है. सीएम धामी ने कहा है कि उनके निर्देश के बाद मामले में त्वरित कार्रवाई की गई है. अन्य आयोगों की भी शिकायतें मिल रही हैं. जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

2- नेशनल हेराल्ड मामला: सोनिया गांधी से पूछताछ का विरोध, उत्तराखंड में कांग्रेसियों का प्रदर्शन

ईडी ने आज एक बार फिर नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया है. ऐसे में पूरे देश में कांग्रेसी जगह-जगह केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेसियों का आरोप है कि मोदी सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.

3- नैनीताल HC ने रामनगर के रिद्धि-सिद्धि स्टोन क्रशर संचालन पर लगाई रोक, राज्य सरकार से मांगा जवाब

राज्य सरकार ने रामनगर उदयपुरी के रिहायशी क्षेत्र में स्टोन क्रशर लगाने की अनुमति प्रदान की है जबकि यह रिहायशी क्षेत्र है, जो कि औद्योगिक विकास बोर्ड के मानकों का खुला उल्लंघन है. ऐसे में कोर्ट ने सरकार सहित अन्य पक्ष को इस मामले में तीन सप्ताह में जवाब पेश करने को कहा है.

4- ऊपर बोल्डर तो नीचे उफनती मंदाकिनी, केदारनाथ हाईवे की हालत बेहद खराब

बारिश से केदारनाथ हाईवे की हालत काफी बिगड़ गई है. हाईवे पर बने डेंजर जोन बार-बार सक्रिय हो रहे हैं. भटवाड़ीसैंण में केदारनाथ हाईवे पर पहाड़ी से लगातार बड़े-बड़े बोल्डर गिर रहे हैं. बोल्डरों की चपेट में आने से हाईवे किनारे के क्रैश बैरियर भी टूट चुके हैं.

5- टिहरी में नवोदय विद्यालय के 8 छात्र और एक शिक्षक कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

नरेंद्रनगर विकासखंड के देवलधार स्थित नवोदय विद्यालय के आठ छात्र और एक शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी संक्रमितों को हॉस्टल में आइसोलेट कर दिया है.

6- चंदन हत्याकांड: खुलासा नहीं होने पर परिजनों ने किया प्रदर्शन, पुलिस से हुई नोकझोंक

डेढ़ महीने बाद भी पुलिस चंदन हत्याकांड का खुलासा नहीं कर पाई है. इसीलिए परिजनों और ग्रामीणों ने मंगलवार को पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों को बीच नोकझोंक भी हुई.

7- ससुराल वालों पर बेटी की हत्या करने का शक, एक महीने से FIR दर्ज कराने के लिए भटक रहा पिता

थराली के गोविंद राम ने ससुराल वालों पर बेटी की हत्या का शक जताया है. इसके लिए गोविंद राम पिछले एक महीने से FIR दर्ज कराने के लिए तहसील और थाने के चक्कर काट रहे हैं.

8- रुड़की में आगे निकलने की होड़ में भिड़े यूपी और हरियाणा के कांवड़िए, एक की मौत, कई घायल

रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में हरियाणा और यूपी के डाक कांवड़ियों के बीच झगड़ा हो गया. दोनों गुटों के बीच हुई मारपीट में यूपी के एक कांवड़िए की मौत हो गई है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

9- हल्द्वानी में 60 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, बरेली से लाए 607 ग्राम माल

हल्द्वानी में पुलिस ने चेकिंग के दौरान 60 लाख की स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों तस्कर साजिद और दिलशाद यूपी के बरेली के रहने वाले हैं, जो स्मैक की सप्लाई अल्मोड़ा करने जा रहे थे. एसएसपी ने पुलिस टीम को नकद इनाम देने की घोषणा की है.

10- कारगिल विजय दिवस पर याद आए शहीद, वीरांगनाओं का हुआ सम्मान

साल 1999 में भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच कारगिल युद्ध हुआ था. इस युद्ध में देश के कई जवानों ने अपनी शहादत दी थी. जिसमें उत्तराखंड के 75 जवानों ने भी अपनी शहादत दी थी. आज कारगिल विजय दिवस के मौके पर शहीदों को याद किया गया. साथ ही वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details