उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

अनुपमा गुलाटी हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे पति राजेश गुलाटी को राहत मिली. उत्तराखंड में 15 दिनों में 1000 से ज्यादा कोरोना के मामले. मंगलौर में बिना साइलेंसर के बाइक दौड़ाने को लेकर दो पक्षों में झड़प हुई. संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज संगठन ने 2621 पदों पर भर्ती करवाने की मांग की. आगे पढ़ें शाम 5 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
टॉप टेन

By

Published : Jul 25, 2022, 5:01 PM IST

1- अनुपमा गुलाटी हत्याकांड: HC ने पत्नी के 72 टुकड़े करने वाले राजेश गुलाटी को दी शॉर्ट टर्म बेल

देहरादून के चर्चित अनुपमा गुलाटी हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे उसके पति राजेश गुलाटी को राहत मिली है. हाईकोर्ट ने राजेश को इलाज के लिए 45 दिन की शॉर्ट टर्म बेल दी है.

2- उत्तराखंड आ रहे हैं तो ध्यान दें, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की बेहद जरूरी कोरोना गाइडलाइन

उत्तराखंड में कोरोना के केस फिर बढ़ने लगे हैं. पिछले 15 दिनों में 1000 से ज्यादा मामले आ चुके हैं. राज्य में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब स्वास्थ्य विभाग ने कोविड की गाइडलाइन (uttarakhand corona guideline) जारी कर दी है.

3- मॉनसून से ऐसे निपटेंगे! खटीमा बाढ़ कंट्रोल रूम में लटके ताले, चौकियों से कर्मचारी भी गायब

खटीमा प्रशासन की ओर से बनाई गई बाढ़ चौकियों में कर्मचारी ही मौजूद नहीं हैं. ज्यादातार बाढ़ चौकियों पर ताले लटके हुए हैं. ऐसे में प्रशासन की कार्यप्रणाली और मुस्तैदी पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

4- मंगलौर में बिना साइलेंसर की बाइक रेस पर बवाल, पथराव में 9 लोग घायल

हरिद्वार के मंगलौर स्थित बिझौली गांव में बिना साइलेंसर के बाइक दौड़ाने को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई. दोनों पक्षों की ओर से जमकर पथराव हुआ. पथराव में कुछ 9 लोग घायल हुए हैं जिनमें 3 की हालत गंभीर बनी हुई है.

5- हल्द्वानी-काठगोदाम हाईवे निर्माणकार्य 8 साल से अधर में लटका, बरसात में साबित हो रहा जानलेवा

हल्द्वानी-काठगोदाम-लालकुआं हाईवे 8 साल से अधर में लटका है. हाईवे बनाने वाली दो कंपनियां डिफॉल्टर घोषित हो गई हैं. हाईवे पर जगह-जगह बारिश का पानी भरा हुआ है, जो राहगीरों के लिए जानलेवा बना हुआ है.

6- बागेश्वर: नर्सिंग भर्ती को लेकर नर्स संगठन का कार्य बहिष्कार, दी आंदोलन की चेतावनी

संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज संगठन ने प्रदेश के 2621 पदों पर वर्षवार के माध्यम से नर्सिंग भर्ती जल्द करवाने की मांग की है. अपनी इस मांग को लेकर संगठन ने दो दिवसीय कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है.

7- जनजाति बालिका आश्रम विद्यालय में बजट के फांके, छात्राओं को नहीं मिल रहा पौष्टिक भोजन

विकासनगर में ट्राइबल बालिका आश्रम विद्यालय कालसी बजट की कमी से जूझ रहा है. इस विद्यालय में जौनसारी जनजाति क्षेत्र की करीब 200 छात्राएं अध्ययनरत हैं लेकिन उनको पौष्टिक भोजन नहीं मिल रहा है. ऐसे में भारतीय आदिमजाति सेवक संघ शाखा सेक्रेटरी दिनेश भरद्वाज ने सरकार से बजट बढ़ाने की मांग की है.

8- नीलकंठ में जलाभिषेक करने पहुंचे कांवड़िए को पड़ा दिल का दौरा, मित्र पुलिस ने बचाई जान

खैरखाल के पास आज एक कांवड़िए को हार्ट अटैक (Heart attack to Kanwariya in Neelkanth) आ गया. जिसके बाद मौके पर मौजूद कालागढ़ थाना प्रभारी अमरजीत सिंह रावत (Kalagarh police station in charge Amarjit Singh Rawat) ने कांवड़िये को अपने साथियों के साथ एक क्लीनिक में भर्ती करवाया. जिसके बाद कांवड़िए को वहां से अस्पताल रेफर (Kanwariya Referred from Neelkanth to hospital ) कर दिया गया.

9- जयंती विशेष: जिम कॉर्बेट ने 33 नरभक्षी बाघों-तेंदुओं का किया था शिकार, फिर बने पालनहार

विश्व प्रसिद्ध शिकारी एडवर्ड जेम्स कॉर्बेट यानी जिम कॉर्बेट की आज 147वीं जयंती है. जिम कॉर्बेट वो नाम है, जिसने कुमाऊं और गढ़वाल दोनों जगह पर लोगों को नरभक्षी बाघों व तेंदुओं के आतंक से निजात दिलायी थी. उन्होंने ही कॉर्बेट पार्क को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई थी.

10- टिहरी राजशाही के अत्याचारों की गवाह हैं ये 35 सेर बेड़ियां, आखिरी पलों तक इनमें कैद रहे श्रीदेव सुमन

टिहरी राजशाही के खिलाफ 84 दिनों तक बेड़ियों में जकड़े श्रीदेव सुमन भूख हड़ताल पर रहे. इस दौरान उन पर बहुत से अत्याचार हुए. आज ईटीवी भारत उन 35 सेर बेड़ियों को अपने दर्शकों को दिखाने जा रहा है, जिनकी कैद में सुमन ने जीवन के आखिरी पल बिताये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details