उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - रुद्रपुर की हरमन ने किया उत्तराखंड टॉप

12वीं में देहरादून रीजन में 85.39 प्रतिशत रहा रिजल्ट. देहरादून DM और SSP को हटाने का मामला द्रौपदी मुर्मू से जुड़ा. पलायन आयोग का नया नाम होगा 'पलायन निवारण आयोग'. इंजीनियर बनना चाहते हैं CBSE 12वीं के रीजन टॉपर अभिनव उनियाल. CBSE 12thमें रुद्रपुर की हरमन ने किया उत्तराखंड टॉप. महिला की अधजली लाश का हुआ खुलासा, पति ने घूंसे मारकर की थी पत्नी की हत्या. पढ़िए शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jul 22, 2022, 5:01 PM IST

1. CBSE परीक्षा परिणाम: 12वीं में देहरादून रीजन में 85.39 प्रतिशत रहा रिजल्ट, 10वीं का भी घोषित

सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद देहरादून में छात्रों ने खुशी जताई और परीक्षा परिणाम पर संतोष भी जाहिर किया. परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद ईटीवी भारत ने सफल होने वाले छात्र-छात्राओं से उनकी परीक्षा के दौरान की गई तैयारियों पर बातचीत की.

2. Exclusive: तो क्या इसलिए हटाए गए देहरादून DM और SSP? द्रौपदी मुर्मू से जुड़ा है मामला

कुछ दिनों पहले देहरादून जिला अधिकारी और एसएसपी को एक साथ हटाया गया था. अब इस मामले में ये खबरें सामने आ रही हैं कि कुछ दिनों पहले द्रौपदी मुर्मू के देहरादून दौरे के दौरान कुछ खामियां सामने आई थीं. साथ ही प्रोटोकॉल से जुड़ा कुछ मामला सामने आया था, जिसके बाद दोनों को हटाया गया.

3. पलायन आयोग का नया नाम होगा 'पलायन निवारण आयोग', CM धामी ने दिए कमेटी बनाने के निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास एवं पलायन आयोग की बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान सीएम धामी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से पलायन को रोकने के उद्देश्य से बने इस आयोग का नाम 'पलायन निवारण आयोग' रखा जाए. इसके अलावा उन्होंने अपर मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाने के निर्देश भी दिए.

4. इंजीनियर बनना चाहते हैं CBSE 12वीं के रीजन टॉपर अभिनव उनियाल, पिता पुर्तगाल में हैं शेफ

सीबीएसई ने 12वीं कक्षा का बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिया है. 13 लाख से अधिक छात्रों ने यह परीक्षा पास की है. इस वर्ष 12वीं कक्षा में 92 प्रतिशत से अधिक बच्चे पास हुए हैं. ऋषिकेश के अभिनव उनियाल ने देहरादून रीजन में टॉप किया है.

5. हरिद्वार गंगाघाट पर जल पुलिस ने डूबते हुए कांवड़िए को बचाया

जल पुलिस हरिद्वार में कांवड़ियों के लिए देवदूत साबित हो रही है. आज जल पुलिस ने गुढ़ाना हरियाणा से आये एक कांवड़िये को डूबने से पहले ही बचा लिया.

6. CBSE 12th Result 2022: रुद्रपुर की हरमन ने किया उत्तराखंड टॉप

सीबीएसई के 12वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी गई है.12वीं के परीक्षा परिणामों में रुद्रपुर आर्यन स्कूल की हरमन कौर बब्बर ने ने 99.6 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं. इन अंकों के साथ हरमन कौर बब्बर उत्तराखंड की भी टॉपर बनी हैं.

7. महिला की अधजली लाश का हुआ खुलासा, पति ने घूंसे मारकर की थी पत्नी की हत्या, फिर जलाया शव

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में महिला की मौत के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. महिला की हत्या की गई थी. हत्यारा कोई और नहीं, बल्कि महिला का पति ही निकाला, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. महिला की मां ने इस मामले में पुलिस को एक तहरीर दी थी.

8. द्रौपदी मुर्मू की जीत: उत्तराखंड कांग्रेस से हुई क्रॉस वोटिंग, धामी का धन्यवाद, विपक्ष परेशान

एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू आखिरकार राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत गई हैं. उत्तराखंड की अगर बात की जाए तो यहां सत्ता पक्ष की विपक्षी गुट में सेंधमारी कामयाब रही. दरअसल, रिजल्ट सामने आने के बाद ये पाया गया कि कांग्रेस के एक विधायक ने बीजेपी की उम्मीदवार मुर्मू को अपना वोट दिया है, जिसके बाद कांग्रेस हैरान-परेशान है.

9. टिहरी में सेब की पैदावार करने वाले 20 बागवानों को गणेश जोशी ने किया सम्मानित

कोका कोला इंडिया और इंडो डच हॉर्टिकल्चर टेक्नोलॉजी के कार्यक्रम में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने 20 बागवानों को सम्मानित किया. इन बागवानों ने टिहरी जिले में सेब की पैदावार में अहम योगदान दिया है.

10. कृषि मंत्री ने ली ऑर्गेनिक बोर्ड की 50वीं बैठक, टिहरी में किया सेब दिवस का शुभारंभ

उत्तराखंड स्टेट सीड एंड ऑर्गेनिक प्रोडक्शन सर्टिफिकेशन एजेंसी की प्रबंध कारिणी परिषद की कृषि मंत्री गणेश जोशी ने 50 वीं बोर्ड बैठक ली. बैठक से पहले कृषि मंत्री ने टिहरी में पड़ने वाले नैनबाग के एंदी गांव में नारायण उद्यान में सेब दिवस का शुभारंभ किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details