उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - उत्तराखंड कांवड़ यात्रा

उत्तराखंड में कांवड़ मार्ग पर शिवभक्तों को नहीं दिखेंगी मीट की दुकानें. अजय भट्ट ने सैनिक बोर्ड के आउटरीच कार्यक्रम में लिया हिस्सा, ECHS पॉलीक्लिनिक का किया शिलान्यास. लोहाघाट के अद्वैत आश्रम मायावती पहुंचे CM धामी. बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में राहुल बिश्नोई गिरफ्तार, एम्पावर एकेडमी का है निदेशक. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jul 14, 2022, 5:01 PM IST

1- उत्तराखंड में कांवड़ मार्ग पर शिवभक्तों को नहीं दिखेंगी मीट की दुकानें, ये हैं तैयारियां

हरिद्वार कांवड़ मेले का आगाज हो गया है. इस मौके पर जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने कहा कि मां गंगा से कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने की प्रार्थना की है. कांवड़ मार्ग पर शिवभक्तों को मीट की दुकानें नहीं दिखेंगी.

2- अजय भट्ट ने सैनिक बोर्ड के आउटरीच कार्यक्रम में लिया हिस्सा, ECHS पॉलीक्लिनिक का किया शिलान्यास

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने हल्द्वानी में केंद्रीय सैनिक बोर्ड एवं राज्य सैनिक बोर्ड द्वारा आयोजित आउटरीच कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इसके अलावा अजय भट्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकासनगर, रायवाला और पौड़ी गढ़वाल में ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक का शिलान्यास किया.

3- लोहाघाट के अद्वैत आश्रम मायावती पहुंचे CM धामी, कैलाश गहतोड़ी संग लगाया ध्यान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लोहाघाट स्थित अद्वैत आश्रम मायावती पहुंचे और कैलाश गहतोड़ी समेत अन्य लोगों के साथ ध्यान लगाया. सीएम ने स्वामी विवेकानंद पर आधारित म्यूजियम का अवलोकन भी किया.

4- रुद्रप्रयाग में खतरे के निशान पर बह रही अलकनंदा, मूर्तियां-घाट सब डूबे

रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी खतरे के निशान पर बह रही है. इसके अलावा शिव मूर्ति समेत सभी घाट जलमग्न हो गए हैं. प्रशासन ने लोगों से नदी किनारे न जाने की अपील की है. वहीं, नदी किनारे रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया है.

5- धनगढ़ी नाला बन सकता है 'डेथ प्वाइंट' लापरवाही ले लेगी जान !

रामनगर का धनगढ़ी नाला उफान पर है. पानी सड़क पर ओवरफ्लो हो रहा है. इसके बावजूद लोग अपनी जान जोखिम में डालकर इस नाले को पार कर रहे हैं. दो दिन पहले ही यहां शिक्षकों की एक कार बह गई थी. शिक्षकों की जान बाल-बाल बची थी. उस घटना से भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं. कुछ लोगों की लापरवाही और कुछ शासन-प्रशासन की ढिलाई से यहां पर जान जोखिम में डालने का खेल जारी है. धनगढ़ी नाला डेथ प्वाइंट बन सकता है.

6- खाकी हुई फिर शर्मसार.. चौकी के समीप लोग छलकाते रहे जाम, पुलिसकर्मी बने मूकदर्शक

हरिद्वार में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हरिद्वार कोतवाली के बाहर पुलिस पिकेट के पास सड़क किनारे एक बेंच पर बैठे दो लोग शराब का सेवन कर रहे हैं. जिसके बाद से हरिद्वार कोतवाली में हड़कंप मचा हुआ है. मामले में एसपी सिटी ने वीडियो के जांच की बात कही है.

7- उत्तराखंड में अब तक लगीं 11 लाख से ज्यादा RTI, जानें कौन विभाग और जिले हैं अव्वल

उत्तराखंड में जब से सूचना का अधिकार अधिनियम लागू हुआ, तब से लेकर अब तक तकरीबन 11.5 लाख से ज्यादा आरटीआई लगाई जा चुकी हैं. अब तक कुल RTI के 4.4% मामले दूसरी अपील तक पहुंचे हैं.

8- बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में राहुल बिश्नोई गिरफ्तार, एम्पावर एकेडमी का है निदेशक

बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में एम्पावर एकेडमी के निदेशक राहुल बिश्नोई को एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है. राहुल बिश्नोई ने समाज कल्याण अधिकारियों से मिलीभगत कर 25 लाख की छात्रवृत्ति का गबन किया था.

9- CAU में वित्तीय अनियमितता का मामला, शिकायतकर्ता ने जांच पर उठाए सवाल

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव, प्रवक्ता, वीडियो एनालिसिस, कोच और सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम के मैनेजर पर वीरेंद्र सेठी ने चयन के लिए 10 लाख रुपये की डिमांड और उनके बेटे से मारपीट का आरोप लगाया है. इस मामले की अभी जांच चल रही है. वहीं, शिकायतकर्ता ने आशंका जताई है कि इस मामले में महिम वर्मा को बचाया जा रहा है.

10-स्मार्ट हुई नैनीताल पुलिस, सिगवे स्कूटर से कर रही गश्त, सेल्फी के लिए लोगों को किया प्रेरित

उत्तराखंड पुलिस ने स्मार्ट पुलिसिंग की ओर एक कदम और बढ़ा लिया है. खबूसूरत शहर नैनीताल में पहली बार पुलिस अमेरिकन स्कूटर सिगवे से पैदल मार्गों पर पेट्रोलिंग कर रही है. इसके साथ ही उत्तराखंड पुलिस ने गश्त के दौरान की सेल्फी सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए लोगों को प्रेरित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details