उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

सीएम धामी ने नियुक्त किए जिलों के प्रभारी मंत्री, जल्द होगी जिला योजना की बैठक. पतंजलि योगपीठ और शांतिकुंज में मनाया गया योग दिवस. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं को गुमराह करने का आरोप लगाया. CAU सचिव महिम वर्मा समेत 7 सदस्यों पर मुकदमा दर्ज. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jun 21, 2022, 5:01 PM IST

1- सीएम धामी ने नियुक्त किए जिलों के प्रभारी मंत्री, जल्द होगी जिला योजना की बैठक

नई सरकार के गठन के बाद से ही जिला योजना की बैठकें नहीं हो पा रही थी. जिसको देखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलों के प्रभारी मंत्री नियुक्ति कर दिये हैं. शासन से नियोजन सचिव ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं.

2- International Yoga Day: पतंजलि योगपीठ और शांतिकुंज में मनाया गया योग दिवस

हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ और गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इस मौके पर बाबा रामदेव ने कहा कि योग कोई पूजा-पाठ नहीं हमारे पूर्वजों की विद्या है. गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साह के साथ मनाया गया.

3- agnipath scheme: केंद्रीय मंत्री गिरिराज बोले- मोदी सरकार पर रखें भरोसा, 'विपक्ष कर रहा भ्रमित'

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं को गुमराह करने का आरोप लगाया है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर हरिद्वार आए केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह का कहना है कि अगर अग्निपथ योजना को गंभीरता से देखेंगे तो अग्निपथ देश को एक नई दिशा देने का काम करेगा.

4- CAU सचिव महिम वर्मा समेत 7 सदस्यों पर मुकदमा दर्ज, क्रिकेटर से मारपीट का है मामला

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव, प्रवक्ता, वीडियो एनालिलिस, कोच और सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम के मैनेजर के खिलाफ वसंत विहार थाना में मुकदमा दर्ज हुआ है. आरोप है कि उत्तराखंड क्रिकेट टीम के सदस्य ने CAU के सदस्यों पर 10 लाख रुपए की डिमांड व डिमांड पूरी ना करने पर करियर खत्म करने की धमकी दी है.

5- आय से अधिक संपत्ति मामला: HC ने IAS राम विलास यादव को विजिलेंस के सम्मुख पेश होने के दिए आदेश

नैनीताल हाईकोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में आरोपी अपर सचिव समाज कल्याण विभाग राम विलास यादव की गिरफ्तारी पर रोक के मामले पर सुनवाई की.

6- International Yoga Day: राजभवन में राज्यपाल और बदरीनाथ प्रांगण में तीर्थ यात्रियों ने किया योगासन

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके उत्तराखंड में आम से लेकर खास तक सभी ने योग किया. राजभवन में राज्यपाल गुरमीत सिंह ने जवानों के साथ योगाभ्यास किया. दूसरी तरफ चमोली में बदरीनाथ मंदिर के प्रांगण में योग शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में मंदिर समिति के सदस्य व तीर्थ यात्रियों ने योग किया.

7- श्रीनगर में बनेगी प्रदेश की पहली क्रिटिकल केयर यूनिट, गंभीर मरीजों को नहीं करना पड़ेगा रेफर

पौड़ी जिले के लिए अच्छी खबर है. मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में प्रदेश की पहली क्रिटिकल केयर यूनिट खुलने जा रही है. क्रिटिकल केयर यूनिट की चार मंजिला बिल्डिंग करीब 23 करोड़ रुपए की लागत से तैयार की जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने मंगलवार को जमीन का निरीक्षण किया.

8- रुद्रपुर: 15 लाख से अधिक खोए हुए फोन एसओजी की टीम ने किए रिकवर

102 मोबाइलों को एसओजी की टीम ने रिकवर किया है. पुलिस द्वारा रिकवर किए गए इन फोन की कीमत 15 से 20 लाख रुपए आंकी जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने यह मोबाइल उनके मालिकों को सुपुर्द किये.

9- हरिद्वार में दुकानों और बस्तियों में बिक रही अवैध शराब, स्थानीय लोगों ने बनाया वीडियो

हरिद्वार में अवैध देसी और अंग्रेजी शराब की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है. सूत्रों की मानें तो इस समय हरिद्वार में अनु और प्रमोद जैसवाल नाम के दो शख्स अवैध शराब बिक्री का काम कर रहे हैं.

10- उत्तराखंड की ट्रेंकुलाइजर वुमेन डॉ. अदिति को मिला डॉ. वल्लभ मंडोखोट स्मृति पुरस्कार, जानें क्यों ?

पशु चिकित्सक डॉक्टर अदिति शर्मा को नागपुर में डॉ. वल्लभ मंडोखोट मेमोरियल पुरस्कार के सम्मानित किया गया. यह सम्मान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने दिया. साथ ही 41 हजार रुपये की सम्मान राशि भी दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details