उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

उत्तराखंड में कैग की रिपोर्ट विधानसभा में पेश. हरिद्वार में भाकियू का किसान महाकुंभ समाप्त, 21 प्रस्ताव हुए पास. मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 39 युवाओं को मिला 1.7 करोड़ रुपये का ऋण. 'अग्निपथ' बवाल के चलते हावड़ा-दून उपासना एक्सप्रेस रद्द. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

By

Published : Jun 18, 2022, 5:01 PM IST

1- Uttarakhand CAG Report: मार्च में खर्चे 2700 करोड़, 11 महीने सन्नाटे में रहे विभाग

उत्तराखंड विधानसभा में कैग की जो रिपोर्ट पेश की गई उसने उत्तराखंड के विकास में पिछड़े होने के सबसे बड़े कारण को सामने ला दिया. लगभग सारे विभाग बजट खर्च करने के लिए वित्तीय वर्ष के आखिरी महीने यानी मार्च को चुन रहे हैं. दो विभाग तो ऐसे रहे जिन्होंने अपना पूरी बजट ही आखिर में खर्च किया.

2- 'अग्निवीरों' की आग में जल उठे कई राज्य, अजय भट्ट ने विपक्ष को बताया जिम्मेदार, बोले- बहक गए युवा

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं से शांति की अपील की है. उन्होंने अग्निपथ योजना को लेकर देशभर हो रहे हिंसक प्रदर्शन के लिए विपक्ष को जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के बहकावे में आकर युवा इस तरह का हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं.

3- यूथ सड़क पर, विरोध में उठी आवाज... 'अग्निपथ' की आग में झुलसा उत्तराखंड

केंद्र सरकार की सैन्य बलों में भर्ती की नयी योजना ‘अग्निपथ’ के खिलाफ लगातार चौथे दिन विरोध-प्रदर्शन जारी है. उत्तराखंड के बागेश्वर, पिथौरागढ़, खटीमा, चंपावत, हल्द्वानी में युवाओं ने अग्निपथ योजना के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

4- हरिद्वार में भाकियू का किसान महाकुंभ समाप्त, 21 प्रस्ताव हुए पास

भारतीय किसान यूनियन का हरिद्वार में चल रहा किसान महाकुंभ समाप्त हो गया है. किसान कुंभ में भाकियू ने 21 प्रस्ताव पास किए हैं. भाकियू ने कहा कि किसान महाकुंभ के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकारों को किसान हितों में कानून बनाने की दिशा में पहल करने की बात भी पहुंचाना चाहती है.

5- Agnipath Protest: हरिद्वार में देशभर के किसानों का पैदल मार्च, राकेश टिकैत के नेतृत्व में विरोध

उत्तराखंड में अग्निपथ योजना का विरोध जारी है. हरिद्वार में भाकियू टिकैत गुट के प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में लालकोठी से रोड़ीबेलवाला मैदान तक किसान पैदल मार्च निकाला. उन्होंने कहा कि पूरे देश में इस योजना को लेकर आंदोलन भी शुरू हो गया है. लेकिन यह विरोध हिंसक नहीं होना चाहिए.

6- Economic Survey 2021-22: उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था में सुधार, अल्मोड़ा में सबसे अधिक गरीबी

आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार बहुआयामी गरीबी के मामले में उत्तराखंड देश में 15वें स्थान पर है. राज्य के अल्मोड़ा जिले में सबसे अधिक 25.65 प्रतिशत गरीबी है, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में सबसे ज्यादा निर्धनता हरिद्वार जिले में 29.55 प्रतिशत है.

7- यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 'अग्निपथ' बवाल के चलते हावड़ा-दून उपासना एक्सप्रेस रद्द

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर कई राज्यों में बवाल मचा हुआ है. बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल की ओर जाने वाली ट्रेनों में तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आई हैं. जिसको देखते हुए रेलवे बोर्ड ने देहरादून से हावड़ा तक चलने वाली उपासना एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया है.

8- उत्तराखंड में शराबियों ने कर दिया कमाल, सरकार हो रही मालामाल

उत्तराखंड सरकार का कुल राजस्व 6557.49 करोड़ रुपए है. इसमें 18 से 19 फ़ीसदी राजस्व अकेला आबकारी विभाग राज्य सरकार को दे रहा है.

9- बागेश्वर: मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 39 युवाओं को मिला 1.7 करोड़ रुपये का ऋण

जनपद बागेश्वर में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए 54 युवाओं ने ऑनलाइन आवेदन किये थे. जिसमें 39 युवाओं का साक्षात्कार के बाद बकरी पालन, मुर्गी पालन, डेयरी, रेडीमेड गारमेंट्स सहित अन्य व्यवसाय हेतु 1.7 करोड़ रुपये का ऋण दिया गया है.

10- फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करते समय साइबर ठग ने उड़ाए थे ₹1.18 लाख, पुलिस ने लौटाए

पुलिस ने कोटद्वार में साइबर ठगी का शिकार हुए व्यक्ति को 1.18 लाख की धनराशि लौटाई है. साइबर ठग ने ऑनलाइन खरीदारी के दौरान खाते से ये रकम निकाल ली थी. वहीं पीड़ित को उसकी पूरी धनराशि मिलने पर उसने पुलिस का आभार जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details