उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

बदरीनाथ केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं का होगा बीमा, दुर्घटना पर ₹1 लाख का कवर. बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही, प्रीतम पंवार ने पूछा- क्या अपात्र राशन कार्ड की आय बढ़ेगी. कल राजभवन कूच करेगी कांग्रेस. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jun 15, 2022, 5:00 PM IST

1- बदरीनाथ केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं का होगा बीमा, दुर्घटना पर ₹1 लाख का कवर

चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की मौत पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने बड़ा फैसला लिया है. समिति के मुताबिक चारधाम मंदिर परिसर में दुर्घटना की स्थिति में प्रत्येक भक्त को एक लाख रुपये का बीमा प्रदान करने का निर्णय लिया है. अब तक चारों धामों में 166 तीर्थ यात्रियों की मौत भी हो चुकी है.

2- बजट सत्र: दूसरे दिन की कार्यवाही, प्रीतम पंवार ने पूछा- क्या अपात्र राशन कार्ड की आय बढ़ेगी

उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार से शुरू हो चुका है. आज सदन की कार्यवाही का दूसरा दिन है. आज विपक्ष सरकार को घेरने के लिए पूरी तैयारी के साथ सदन में पहुंचा. कांग्रेस आज चारधाम यात्रा की अव्यवस्थाओं पर सवाल उठा रही है. इसके साथ ही प्रीतम पंवार ने सरकार से अपात्र राशन कार्ड में आय बढ़ाने वाला सवाल पूछा.

3- National Herald Case: कल राजभवन कूच करेगी कांग्रेस, 13 जिला मुख्यालय पर भी प्रदर्शन

नेशनल हेराल्ड केस में फंसे राहुल गांधी से ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय तीन दिनों से लगातार पूछताछ कर रही है. वहीं, प्रवर्तन निदेशालय की इस कार्रवाई के विरोध में कल 16 जून को कांग्रेस उत्तराखंड राजभवन को कूच करेगी.

4- सहस्त्रधारा रोड चौड़ीकरण में काटे जाएंगे करीब 2200 पेड़, पर्यावरण प्रेमियों का तीखा विरोध

देहरादून में सहस्त्रधारा रोड के चौड़ीकरण में करीब 2200 पेड़ों की बलि दी जाएगी. जिसका पर्यावरण प्रेमियों ने विरोध शुरू कर दिया है. उनका साफ कहना है कि विकास के नाम पर पेड़ काटना भविष्य के साथ खिलवाड़ करना है. पेड़ काटने के बजाय ऐसे डेवलपमेंट मॉडल लाने होंगे, जिनसे हरियाली बची रहे और विकास भी हो.

5- अमित शाह के नाम से नूपुर शर्मा के परिजनों को सुरक्षा देने के आदेश वाला फेक पत्र वायरल, मुकदमा दर्ज

पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के परिवार को जेड (Z) सुरक्षा प्रदान करने की बात को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नाम से एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, जांच के बाद अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस लेटर को फर्जी बताया है.

6- रुद्रप्रयाग में पश्चिम बंगाल के यात्रियों का वाहन खाई में गिरा, 5 लोग घायल

रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ चोपता गोपेश्वर नेशनल हाईवे पर पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरा टेंपो ट्रैवलर खाई में जा गिरा. हादसे में 5 लोगों को चोटें आई हैं. इनमें एक महिला की हालत गंभीर है. सभी यात्री केदारनाथ धाम के दर्शन के बाद बदरीनाथ धाम जा रहे थे. हादसा सुबह 3 बजे हुआ है.

7- हल्द्वानी में पिता के इलाज के लिए दो मासूम बेटियां मांग रही चंदा, आयुष्मान कार्ड बना 'शोपीस'!

हल्द्वानी निवासी गोपाल शर्मा ब्रेन हेमरेज से पीड़ित होकर दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं, आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद उन्हें स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. अबतक परिवार ने जैसे तैसे दो लाख रुपये खर्च किए, इसके बावजूद गोपाल की स्थिति में सुधार नहीं है. वहीं, आर्थिक संकट की वजह से गोपाल की 2 बेटियां दान पेटी लेकर लोगों से मदद की गुहार लगा रही हैं.

8- केदारनाथ धाम में यात्रियों के लिए लगे रेन शेल्टर, बारिश और धूप की टेंशन खत्म

केदारनाथ धाम में अब दर्शन के लिए बारिश और धूप की चिंता करने की जरूरत नहीं है. दरअसल, केदारनाथ में रेन शेल्टर लगा दिए गए हैं. जबकि, इससे पहले बारिश में भीगने से श्रद्धालु हाईपोथर्मिया से बीमार हो जाते थे. अब रेन शेल्टर लगने से यात्रियों को काफी सहूलियत मिली है.

9- आज से सैलानियों के लिए बंद हुआ कॉर्बेट का ढिकाला जोन, 15 नवंबर से खुलेगा

आज से कॉर्बेट का चर्चित ढिकाला जोन पर्यटकों के लिए बंद हो गया है. ये फैसला मॉनसून सीजन को देखते हुए लिया गया है. वहीं पार्क 15 नवंबर से मॉनसून सीजन खत्म होने के बाद पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा.

10- रुड़की मेयर गौरव गोयल के सुरक्षा कर्मी से अभद्रता, कांग्रेस पार्षद के खिलाफ तहरीर

रुड़की नगर निगम के मेयर गौरव गोयल ने कांग्रेस पार्षद पर अपने सुरक्षा कर्मी से अभद्रता का आरोप लगाया है. विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि मामला कोतवाली तक पहुंच गया. कोतवाली में भी मेयर और पार्षदों में नोक झोंक हुई. वहीं, मेयर गोयल ने पार्षद के खिलाफ तहरीर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details