6- रुद्रप्रयाग में पश्चिम बंगाल के यात्रियों का वाहन खाई में गिरा, 5 लोग घायल
रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ चोपता गोपेश्वर नेशनल हाईवे पर पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरा टेंपो ट्रैवलर खाई में जा गिरा. हादसे में 5 लोगों को चोटें आई हैं. इनमें एक महिला की हालत गंभीर है. सभी यात्री केदारनाथ धाम के दर्शन के बाद बदरीनाथ धाम जा रहे थे. हादसा सुबह 3 बजे हुआ है.
7- हल्द्वानी में पिता के इलाज के लिए दो मासूम बेटियां मांग रही चंदा, आयुष्मान कार्ड बना 'शोपीस'!
हल्द्वानी निवासी गोपाल शर्मा ब्रेन हेमरेज से पीड़ित होकर दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं, आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद उन्हें स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. अबतक परिवार ने जैसे तैसे दो लाख रुपये खर्च किए, इसके बावजूद गोपाल की स्थिति में सुधार नहीं है. वहीं, आर्थिक संकट की वजह से गोपाल की 2 बेटियां दान पेटी लेकर लोगों से मदद की गुहार लगा रही हैं.
8- केदारनाथ धाम में यात्रियों के लिए लगे रेन शेल्टर, बारिश और धूप की टेंशन खत्म
केदारनाथ धाम में अब दर्शन के लिए बारिश और धूप की चिंता करने की जरूरत नहीं है. दरअसल, केदारनाथ में रेन शेल्टर लगा दिए गए हैं. जबकि, इससे पहले बारिश में भीगने से श्रद्धालु हाईपोथर्मिया से बीमार हो जाते थे. अब रेन शेल्टर लगने से यात्रियों को काफी सहूलियत मिली है.
9- आज से सैलानियों के लिए बंद हुआ कॉर्बेट का ढिकाला जोन, 15 नवंबर से खुलेगा
आज से कॉर्बेट का चर्चित ढिकाला जोन पर्यटकों के लिए बंद हो गया है. ये फैसला मॉनसून सीजन को देखते हुए लिया गया है. वहीं पार्क 15 नवंबर से मॉनसून सीजन खत्म होने के बाद पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा.
10- रुड़की मेयर गौरव गोयल के सुरक्षा कर्मी से अभद्रता, कांग्रेस पार्षद के खिलाफ तहरीर
रुड़की नगर निगम के मेयर गौरव गोयल ने कांग्रेस पार्षद पर अपने सुरक्षा कर्मी से अभद्रता का आरोप लगाया है. विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि मामला कोतवाली तक पहुंच गया. कोतवाली में भी मेयर और पार्षदों में नोक झोंक हुई. वहीं, मेयर गोयल ने पार्षद के खिलाफ तहरीर दी है.