उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - उत्तराखंड चारधाम यात्रा

VHP केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक संपन्न, समान नागरिक कानून सहित 4 प्रस्ताव पारित. आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे का उत्तराखंड दौरा, बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में टेका मत्था. उत्तराखंड पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रह्वाद जोशी, CM धामी ने की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा. केदारनाथ में 90 प्रतिशत बेजुबानों की मौत का कारण 'कोलिक', HC ने 4 हफ्तों में मांगा जवाब. तीसरी बार कैंसिल हुई कैलाश मानसरोवर यात्रा, KMVN को करीब 12 करोड़ रुपए का घाटा. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jun 12, 2022, 5:01 PM IST

1- VHP केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक संपन्न, समान नागरिक कानून सहित 4 प्रस्ताव पारित

हरिद्वार में दो दिनों तक चलने वाले विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक का समापन हो गया. इस बैठक में देशभर से आए साधु संतों ने ज्वलंत मुद्दों पर अपनी राय रखी. वहीं, बैठक में धर्मांतरण, समान नागरिक कानून सहित 4 प्रस्ताव पारित हुए.

2- आत्मनिर्भर उत्तराखंड के निर्माण के लिए एनर्जी सेक्टर बहुत जरूरी: CM धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर उत्तराखंड के निर्माण के लिए ऊर्जा सेक्टर बहुत महत्वपूर्ण है. उत्तराखंड न सिर्फ अपना बल्कि पूरे देश की ऊर्जा की आवश्यकता को पूरा करने में संभव है.

3- आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे का उत्तराखंड दौरा, बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में टेका मत्था

रविवार को आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे ने अपने पूरे परिवार के साथ बाबा केदार और भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए. इस मौके पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने उनका स्वागत किया.

4- उत्तराखंड पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रह्वाद जोशी, CM धामी ने की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

जौलीग्रांट गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय मंत्री जोशी से विभिन्न मुद्दों और समसामयिक विषयों पर बातचीत की. इससे पहले मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री प्रह्वाद जोशी का शॉल ओढ़ाकर उनका अभिवादन किया.

5- केदारनाथ में 90 प्रतिशत बेजुबानों की मौत का कारण 'कोलिक', HC ने 4 हफ्तों में मांगा जवाब

चारधाम यात्रा में अव्यवस्थाएं न सिर्फ इंसानों, बल्कि जानवरों पर भी भारी पड़ रही है. यही कारण है कि केदारनाथ में बड़ी संख्या में बेजुबानों की जान जा रही है. केदारनाथ में अभीतक 143 घोड़े और खच्चरों की मौत हो चुकी है. केदारनाथ में लगातार हो रही घोड़े और खच्चरों की मौत का उत्तराखंड हाईकोर्ट ने भी संज्ञान लिया है.

6- वायरल हो रहे उत्तराखंड के 'मेसी' की मदद करेंगी खेल मंत्री, कॉर्नर किक से छाया हेमराज

मुनस्यारी के हेमराज जौहरी ने एक मैच के दौरान कॉर्नर किक से फुटबॉल सीधे गोलपोस्ट में डाल दी और देखते ही देखते इस गोल का वीडियो वायरल हो गया. लोग उसे उत्तराखंड का मैसी बोलने लगे हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी हेमराज जौहरी के फैन हो गए हैं. वहीं अब खेल मंत्री रेखा आर्य भी हेमराज जौहरी की मदद को आगे आईं है.

7- तीसरी बार कैंसिल हुई कैलाश मानसरोवर यात्रा, KMVN को करीब 12 करोड़ रुपए का घाटा

कैलाश मानसरोवर यात्रा इस साल भी नहीं होगी. हालांकि इस बार कैलाश मानसरोवर यात्रा को कैंसिल करने के कारणों का पता नहीं चला पाया है. वहीं लगातार तीसरी बार कैलाश मानसरोवर यात्रा को रद्द किया गया है.

8- 14 जून से विधानसभा का बजट सत्र, कल कांग्रेस-बीजेपी ने बुलाई विधानमंडल दल की बैठक

उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र आगामी 14 मई से शुरू हो रहा है. इस बार विधानसभा सत्र के हंगामेदार रहने के पूरे आसार हैं. कल बीजेपी और कांग्रेस ने विधानमंडल दल की बैठक बुलाई है.

9- श्रीनगर में गरीब कल्याण सभा का आयोजन, गढ़वाल सांसद हुए शामिल

पौड़ी जनपद के श्रीनगर में केंद्र सरकार के आठ साल पूरे होने पर गरीब कल्याण सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की.

10- स्कूटर-ऑटो के नंबर पर चल रहे खनिज ढोने वाले ट्रक, DM ने भेजा नोटिस

उधम सिंह नगर में खनन माफियाओं का खेल जारी है. पहाड़ी जनपदों में संचालित पट्टों से स्टोन क्रशर लाया गया उपखनिज सिर्फ कागजों में दर्ज हैं. क्योंकि इन उपखनिज को जिन वाहनों से लाया, उसकी जांच करने पर वाहनों के नंबर जेसीबी, ऑटो, कार और स्कूटर के पाए गए. जिसके बाद डीएम ने बाजपुर के कई स्टोन क्रशर को नोटिस भेजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details