उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

सीएम धामी बोले 'गलती पर होगी कार्रवाई, सिफारिश भी नहीं आएगी काम'. उत्तराखंड में स्थापित होंगे संस्कृत ग्राम. उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ सदस्यों ने खोला मोर्चा. चंपावत उपचुनाव के लिए कल होगी मतगणना. फ्री का नहीं मिला खाना तो डोईवाला चौकी इंचार्ज ने किया हंगामा. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand top ten news at 5pm
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jun 2, 2022, 5:04 PM IST

1. ब्यूरोक्रेसी को लेकर बोले CM धामी, 'गलती पर होगी कार्रवाई, सिफारिश भी नहीं आएगी काम'

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इन दिनों काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. लापरवाही अधिकारियों पर उनकी सख्ती बढ़ती ही जा रही है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ किया है कि वे अधिकारियों का रिपोर्ट कार्ड तैयार कर रहे हैं.

2. उत्तराखंड में शिक्षा को बढ़ावा दे रही धामी सरकार, स्थापित होंगे संस्कृत ग्राम

भाजपा सरकारों के दौरान उत्तराखंड में संस्कृत भाषा हमेशा ही चर्चाओं में रही है. कभी स्कूलों में संस्कृत पाठ्यक्रम को लेकर तो कभी स्टेशन पर उर्दू भाषा को हटाकर संस्कृत में नाम लिखने को लेकर, इस पर विवाद भी रहा है. फिलहाल, राज्य सरकार सभी 13 जिलों में संस्कृत ग्राम स्थापित कर हर जिले में एक संस्कृत विद्यालय खोलने का प्रस्ताव तैयार कर रही है, जाहिर है संस्कृत का नाम आते ही राज्य में फिर एक बार इस पर राजनीति होना तय है.

3. आजादी के 7 दशक बाद भी इस गांव में नहीं पहुंची सड़क, आज भी यहां कंधों पर ढोए जाते हैं मरीज

सरकार भले ही विकास के नगमे गा रही हो, लेकिन धरातल पर हकीकत ठीक उलट हैं. इसकी एक बानगी बागेश्वर के सिमतोली गांव के साता प्यारा में देखने का मिल रही है. जहां आजादी के सात दशक बाद भी सड़क सुविधा नहीं पहुंच पाई. ऐसे में आज भी ग्रामीण 2 से 3 किलोमीटर पैदल चलकर सड़क मार्ग तक पहुंचते हैं. जिसका नतीजा ये है कि अब सुविधाओं के अभाव में ग्रामीण पलायन करने को मजबूर हैं.

4. उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ सदस्यों ने खोला मोर्चा, अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी

उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष को बदलने की मांग को लेकर राजनीति तेज हो गयी है. जिला पंचायत उत्तरकाशी में कुल 25 सदस्य हैं, जिनमें से 15 सदस्यों ने प्रदीप भट्ट को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाये जाने के पक्ष में अपना समर्थन दिया है. वहीं, बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का निर्णय लिया गया.

5. चंपावत उपचुनाव के लिए कल होगी मतगणना, सभी तैयारियां पूरी

चंपावत विधानसभा के उपचुनाव की 3 जून को मतगणना होगी. मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी ली गई है. मतगणना के लिए 12 टेबल लगाई गई हैं. 13 राउंड में मतगणना पूरी कर ली जाएगी.

6. फ्री का नहीं मिला खाना तो डोईवाला चौकी इंचार्ज ने किया हंगामा, DGP ने दिए जांच के आदेश

जौलीग्रांट चौकी इंचार्ज मुकेश डिमरी के खिलाफ यथार्त रेस्टोरेंट के संचालक ने डीजीपी को शिकायत किया है. रेस्टोरेंट संचालक का आरोप है कि फ्री का खाना नहीं देने पर चौकी इंचार्ज ने कॉन्स्टेबल के साथ रेस्टोरेंट में हंगामा किया. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजीपी ने जांच बिठा दिया है.

7. नीति आयोग के सर्वे में बड़ा खुलासा, नैनीताल में पानी की गुणवत्ता बेहद खराब

पर्यटन के लिए सुमार नैनीताल शहर के लोगों में किडनी में पथरी, डायबिटीज और हार्ट संबंधी दिक्कतें बढ़ रही हैं. इसका खुलासा नीति आयोग के सर्वे में हुआ है. मैदानी क्षेत्रों की अपेक्षा नैनीताल में इन बीमारियों से ग्रसित रोगी अधिक मिले हैं. नीति आयोग ने नैनीताल में नेशनल अर्बन हेल्थ मिशन योजना के तहत दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की भी सिफारिश की है. इससे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी.

8. इन्टारार्क कंपनी से निकाले गए कर्मियों के बच्चों ने किया सत्याग्रह, रखी ये मांग

मल्लीताल में बच्चों ने सत्याग्रह किया. जिसके बाद इन बच्चों ने कुमाऊं कमिश्नर कार्यालय का घेराव किया. इन बच्चों ने नौकरी से निकाले गये इनके परिजनों को फिर से नौकरी पर रखने की मांग की.

9. चंदन राम दास ने मोदी सरकार के 8 साल के कार्यकाल को बताया ऐतिहासिक, कही ये बात

प्रदेश के समाज कल्याण, परिवहन मंत्री चन्दन राम दास ने कहा केंद्र सरकार का आठ वर्षों का कार्यकाल भ्रष्टाचार मुक्त का रहा है. उन्होंने कहा कोरोना काल में ऐतिहासिक कार्य किया गया है. इस दौरान पूरे विश्व के 177 देशों में योग दिवस के रूप में मनाकर कीर्तिमान रचा है. धारा 370 हो या राम मंदिर सभी वादे पूरे किए गये हैं.

10. चारधाम में श्रद्धालुओं की मौत पर बोले CM धामी, 'न करें दुष्प्रचार, पहुंच रहे क्षमता से अधिक यात्री'

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को दून विश्वविद्यालय परिसर में बने डॉक्टर नित्यानंद हिमालय शोध एवं अध्ययन केंद्र का लोकार्पण किया. इस मौके पर सीएम धामी ने चारधाम यात्रा की मौजूदा व्यवस्थाओं को लेकर कहा है कि इस साल चारधाम यात्रा पर सरकार की सोच से परे यात्री पहुंचे हैं. आलम ये है कि चारधामों धामों में यात्रियों के लिए पैर रखने तक की जगह नहीं है. ऐसे में चारधाम यात्रा को सुचारू रूप से चलाना बहुत बड़ी चुनौती साबित हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details