उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - खटीमा के गांवों में बाघ

उत्तराखंड कांग्रेस का चिंतन शिविर शुरू. सविता कंसवाल ने 15 दिन में एवरेस्ट-मकालू पर्वत किया फतह. खटीमा के गांवों में बाघ मचा रहा आतंक. 10वीं नेशनल ड्रैगन बोट रेस चैंपियनशिप, उत्तराखंड पुलिस ने जीता गोल्ड और सिल्वर मेडल. अब छात्रों को नहीं भरनी होगी ओएमआर सीट. करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं BJP उम्मीदवार कल्पना सैनी. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jun 1, 2022, 5:02 PM IST

1. उत्तराखंड कांग्रेस का चिंतन शिविर शुरू, पार्टी को मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा

राजस्थान में राष्ट्रीय चिंतन शिविर के बाद अब कांग्रेस ने राज्यों घोषणाओं को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है. इसी को लेकर देहरादून में आज से उत्तराखंड कांग्रेस ने दो दिवसीय नव संकल्प क्रियान्वयन शिविर का आयोजन किया. जिसमें राष्ट्रीय चिंतन शिविर में लिए गए निर्णयों को लागू किया जाएगा.

2. सविता कंसवाल ने 15 दिन में एवरेस्ट-मकालू पर्वत किया फतह, बनाया नेशनल रिकॉर्ड

सविता कंसवाल ने माउंट एवरेस्ट फतह करने के 15 दिन बाद ही माउंट मकालू पर चढ़ाई की. जिसमें उन्हें सफलता हासिल हुई है. सविता कंसवाल की उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी का माहौल है. 15 दिन के अंदर दोनों पर्वतों पर आरोहण कर उन्होंने नया नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

3. एक है टाइगर...खटीमा के गांवों में मचा रहा आतंक, दहशत में ग्रामीण कर रहे पलायन

खटीमा में 13 मई और 25 मई को बाघ के हमले में हुए दो ग्रामीणों की मौत के बाद से ही इलाके के लोगों में दहशत और भय का माहौल है. कई परिवार अपने घरों में ताला लगाकर घर छोड़कर दूसरे शहरों में पलायन कर चुके हैं.

4. 10वीं नेशनल ड्रैगन बोट रेस चैंपियनशिप, उत्तराखंड पुलिस ने जीता गोल्ड और सिल्वर मेडल

17 मई से 22 मई तक मध्यप्रदेश के भोपाल में 10वीं राष्ट्रीय ड्रैगन बोट रेस चैंपियनशिप आयोजित हुई थी. जिसमें 500 मीटर पुरूषों की स्पर्धा में उत्तराखंड पुलिस के खिलाड़ियों ने प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल जीता है.

5. करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं BJP उम्मीदवार कल्पना सैनी, काफिले में ये लग्जरी गाड़ी भी शामिल

भाजपा की राज्यसभा उम्मीदवार डॉ कल्पना सैनी करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं. उनके पास एक फॉर्च्यूनर कार के अलावा होंडा सिटी कार भी है. जिससे वे अक्सर सफर करती हैं.

6. अब छात्रों को नहीं भरनी होगी ओएमआर सीट, बोर्ड के लिए होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद अब 10वीं और 12वीं के छात्रों को बड़ी राहत देने जा रहा है. इस शैक्षिक सत्र से बोर्ड परीक्षाओं के रजिस्ट्रेशन ऑफलाइन नहीं, बल्कि ऑनलाइन भरे जाएंगे. उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने इसको के लेकर पूरी तैयारी कर ली है.

7. महाकुंभ में लगाए गए 256 आस्था कलश की हालत खस्ता, सुध लेने वाला कोई नहीं

हरिद्वार में महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं के छोड़े गए कपड़ों को एकत्र कर रीसायकल करने के लिए आस्था कलश लगाया गया था, लेकिन कुंभ के एक साल बीत जाने के बाद भी उनकी सुध नहीं ली जा रही है.

8. श्रीनगर: अलकनंदा नदी किनारे बना अस्थाई ट्रंचिंग ग्राउंड हटेगा

श्रीनगर में जल्द ही अलकनंदा नदी किनारे बने अस्थाई ट्रंचिंग ग्राउंड को हटाया जाएगा. अब यहां का कूड़ा कहीं और निस्तारित किया जाएगा. इस जगह पर जल्द ही पेड़-पौधे लगाए जाएंगे.

9. हरिद्वार में खानपुर MLA के गनर के साथ मारपीट! विधायक उमेश कुमार ने घटना से किया इनकार

खानपुर विधायक उमेश कुमार के गनर के साथ कथित तौर पर मारपीट की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है गनर रिश्तेदार की अस्थियां विसर्जित करने हरिद्वार जा रहा था. टोल प्लाजा पर बैरियर हटाने को लेकर टोल कर्मियों से मारपीट हो गई. हालांकि खानपुर विधायक उमेश कुमार ने घटना से इनकार किया है.

10. IFS अधिकारी किशन चंद की बढ़ी मुश्किलें, मामले की जांच करेगी सीएजी

आईएफएस अधिकारी किशन चंद की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उनके मामले की जांच अब सीएजी भी करेगी. सीएजी ने वन विभाग में हुई अनियमिताओं से जुड़े दस्तावेज मांगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details