उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

चारधाम यात्रा में अब तक 60 तीर्थ यात्रियों की मौत. पत्नी की तेरहवीं के बाद फिल्मी स्टाइल में घर लौटा पति. आंगनबाड़ी केंद्रों में लगेगी बाल वाटिका. बारिश के बीच CM धामी पहुंचे चंपावत. कार हादसे में एसएसबी के दो जवानों की मौत. गणेश जोशी ने अधिकारियों की लगाई क्लास. यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव ने दी जान से मारने की धमकी. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 23, 2022, 5:00 PM IST

1. चारधाम यात्रा में अब तक 60 तीर्थ यात्रियों की मौत, केदारनाथ में सबसे ज्यादा लोगों की थमी सांसें

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा मार्ग पर अब तक 60 तीर्थ यात्रियों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा मौतें केदारनाथ में हुई है. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो इनमें 66% मौतें मधुमेह और उच्च रक्तचाप के कारण हुई है.

2. पत्नी की तेरहवीं के बाद फिल्मी स्टाइल में घर लौटा पति, एक साथ गंगनहर में कूदकर दी थी जान!

रुड़की में एक अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है. यहां करीब एक महीन पहले जिस व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ गंगनगर में कूदकर आत्महत्या कर ली थी, वो व्यक्ति अचानक अपने घर पहुंच गया. पुलिस को तब महिला की लाश मिल गई थी, लेकिन पति का कुछ नहीं पता चल पाया था. हालांकि जब घरवालों को पति की लाश नहीं मिली तो उन्होंने उसे भी मृत समझ लिया था, लेकिन वो जिंदा निकला और पत्नी की तेरहवीं के तुरंत बाद घर लौट आया.

3. नई शिक्षा नीति लागू करने वाला पहला राज्य होगा उत्तराखंड, आंगनबाड़ी केंद्रों में लगेगी बाल वाटिका

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अब पुष्टाहार बांटने तक सीमित नहीं रहेंगी. बाल वाटिका (प्री-नर्सरी) के माध्यम बच्चों को अक्षर और संख्या ज्ञान कराएगी. सभी केंद्रों पर इनकी कक्षाएं चलेंगी. इस कार्यक्रम को शुरू करने के साथ ही उत्तराखंड नई शिक्षा नीति लागू करने वाला पहला राज्य बन जाएगा.

4. बारिश के बीच CM धामी पहुंचे चंपावत, नरियार गांव में चुनावी जनसभा को किया संबोधित

सीएम धामी खराब मौसम के बीच चंपावत के नरियार गांव पहुंचे. यहां उन्होंने जनता को संबोधित किया. उन्होंने बारिश के बाद भी उनका इंतजार करने के लिए स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया.

5. थल-डीडीहाट मोटरमार्ग पर खाई में गिरी कार, SSB के दो जवानों की मौत

थल-डीडीहाट मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी है. इस घटना में एसएसबी के 2 जवानों की मौत हो गई. डीडीहाट पुलिस एवं एसएसबी ने शवों को रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

6. आफत की बारिश: मसूरी में कई घरों की छतें उड़ीं, रुद्रप्रयाग में बरगद का पेड़ गिरा

मसूरी में देर रात से हो रही बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार सुबह तेज हवाओं के चलने से कई घरों की छतें उड़ गईं. उधर, रुद्रप्रयाग में गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगतल महादेव मंदिर के पास सदियों पुराना बरगद का पेड़ जड़ से उखड़ गया.

7. 'उत्तराखंड में स्वरोजगार पैदा करने वाले इंजीनियर किए जाएंगे तैयार, छात्र होंगे सम्मानित'

उत्तराखंड तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि उत्तराखंड में तकनीकी कॉलेज के इंजीनियर छात्र नौकरी की तलाश नहीं करेंगे, बल्कि तकनीक के क्षेत्र में स्वरोजगार का सृजन कर और अन्य युवाओं को भी रोजगार देंगे. इस पर सरकार काम कर रही है.

8. गणेश जोशी ने अधिकारियों की लगाई क्लास, आय बढ़ाने के कामों पर किया सवाल तो बगलें झांकने लगे अफसर

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को रुद्रपुर में पंतनगर कृषि विवि, मंडी और टीडीसी के अधिकारियों की जमकर क्लास ली. इस दौरान जब कृषि मंत्री गणेश जोशी ने जब अधिकारियों के कुछ सवाल किए तो वे बगलें झांकते हुए नजर आए.

9. रामनगर: 25 महिला जिप्सी चालकों को वाहनों का इंतजार, ट्रेनिंग के 8 महीने बाद भी बेरोजगार

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में जिप्सी चालक की ट्रेनिंग ले चुकीं 25 महिलाएं इन दिनों परेशान हैं. महिलाओं को कहना है कि उनकी ट्रेनिंग के बाद 8 महीने का समय गुजर चुका है. लेकिन अभी तक उनको जिप्सियां नहीं दी गई हैं. उधर, कॉर्बेट प्रशासन का कहना है कि जो कंपनी जिप्सियां बनाती है, उसने जिप्सी बनानी बंद कर दी है. इस कारण महिलाओं को जिप्सी नहीं मिली है.

10. यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव ने दी जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज, गाली गलौज का भी आरोप

यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव हृदयेश कुमार के खिलाफ काठगोदाम थाने में गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़ित ये भी आरोप लगाया है कि हृदयेश ने मां, बहन और पत्नी के साथ दुष्कर्म करने की धमकी भी दी. मामले में पुलिस छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details