उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - उत्तराखंड अपडेट समाचार

नैनीताल HC में इको सेंसटिव जोन में रिवर ड्रेजिंग मामले की सुनवाई. चंपावत उपचुनाव के लिए BJP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची. कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने किया नामांकन. शिव-शक्ति विवाह स्थल त्रियुगीनारायण मंदिर पहुंचे पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग. पिथौरागढ़ जिले में महसूस किए गए भूकंप के झटके. ITBP पासिंग आउट परेड, तीन महिलाओं समेत 13 चिकित्सा अधिकारी बने सेना का हिस्सा. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

UTTARAKHAND TOP TEN NEWS
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 11, 2022, 5:00 PM IST

1- उत्तराखंड में चारधाम व्यवस्थाएं 'धड़ाम', दुबई में मंत्री जी का क्या काम?

चारधाम यात्रा में श्रद्धालु की भीड़ इस कदर पहुंच रही है कि सरकार के व्यवस्थाओं के दावे धरे के धरे रह गए. चारधाम यात्रा के लिए सरकार के सभी सिस्टम फेल हो गए हैं तो दूसरी तरफ पर्यटन मंत्री विदेश यात्रा पर घूम रहे हैं. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज दुबई से यात्रा की व्यवस्था संभाल रहे हैं.

2- नैनीताल HC में इको सेंसटिव जोन में रिवर ड्रेजिंग मामले की सुनवाई, राज्य सरकार ने वापस ली अनुमति

उत्तराखंड हाई कोर्ट ने राजाजी नेशनल पार्क के इको सेंसेटिव जोन के सौंग नदी में सरकार द्वारा रेल विकास निगम के अनुबंधित ठेकेदार को परियोजना निर्माण कार्य के लिए रिवर ड्रेजिंग की अनुमति दिए जाने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की.

3- चंपावत उपचुनाव के लिए BJP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, योगी और स्मृति मांगेंगे वोट

चंपावत उपचुनाव के लिए भाजपा ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और स्मृति ईरानी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए वोट मांगेंगे.

4- चंपावत विधानसभा उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने किया नामांकन

चंपावत विधानसभा उपचुनाव के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन था. आखिरी दिन कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने अपना नामांकन दाखिल किया. बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले ही अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं. ये चुनाव मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का राजनीतिक भविष्य तय करेगा.

5- हरिद्वार में अतिक्रमण पर 'प्रहार', मुख्य बाजार में चला बुलडोजर

हरिद्वार जिले में बुधवार 11 मई को प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान हरकी पैड़ी इलाके के मुख्य बाजार में कई अतिक्रमणों को बुलडोजर से ध्वस्त भी किया गया. प्रशासन ने पहले ही व्यापारियों को इसके बारे में नोटिस जारी कर दिया था.

6- शिव-शक्ति विवाह स्थल त्रियुगीनारायण मंदिर पहुंचे पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, मैनेजर की शादी में हुए शामिल

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग त्रियुगीनारायण पहुंचे. वीरेंद्र सहवाग अपने मैनेजर की शादी में शामिल होने यहां पहुंचे थे. इस दौरान सहवाग ने मंदिर में पूजा अर्चना भी की.

7- उत्तराखंड में एक बार फिर डोली धरती, पिथौरागढ़ जिले में महसूस किए गए भूकंप के झटके

उत्तराखंड में एक बार फिर जोर से धरती डोली है. पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में सुबह करीब 10.03 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

8-ITBP पासिंग आउट परेड, तीन महिलाओं समेत 13 चिकित्सा अधिकारी बने सेना का हिस्सा

भारत तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी मसूरी में बुधवार को पासिग आउट परेड का आयोजन किया गया. पासिग आउट परेड के बाद तीन महिला चिकित्सा आधिकारियों समेत 13 चिकित्सा अधिकारी बल की मुख्यधारा में शामिल हुए.

9- उत्तराखंड के रेस्टोरेंट-होटल में सर्विस चार्ज देना जरूरी नहीं, मनमानी पर शिकायत कर सकता है ग्राहक

उत्तराखंड के होटल और रेस्टोरेंट संचालक ग्राहकों को जीएसटी बिल के साथ सर्विस चार्ज या टिप के लिए बाध्य नहीं कर सकेंगे. इसके बाद भी यदि कोई होटल और रेस्टोरेंट संचालक ग्राहकों से सर्विस चार्ज लेता है तो शिकायत होने पर उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है. बैठक में राज्य कर विभाग के अधिकारियों ने ये जानकारी दी.

10- चारधाम तीर्थयात्रियों के काम की खबर: ऋषिकेश में मेडिकल कराने के बाद ही आगे जाएंगे बुजुर्ग

अपर आयुक्त नरेंद्र सिंह ने संयुक्त यात्रा बस ट्रांजिट कंपाउंड (बीटीसी) ऋषिकेश का निरीक्षण किया है. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा पर जाने वाले बुजुर्ग तीर्थयात्रियों की हर हाल में मेडिकल जांच की जाएगी. इसके बाद ही उन्हें चारधाम यात्रा पर भेजा जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details